Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

ट्रंप ने दुनिया को दिखाया गोल्ड कार्ड, पढ़ें US की नागरिकता पाने के कितने पैसे करने होंगे खर्च

ट्रंप ने दुनिया को दिखाया गोल्ड कार्ड, पढ़ें US की नागरिकता पाने के कितने पैसे करने होंगे खर्च

राष्ट्रपति ट्रंप की योजना के मुताबिक जिन लोगों को अमेरिकी नागरिकता चाहिए उन्हें 50 लाख डॉलर (43 करोड़ 55 लाख) रुपए खर्च करने होंगे। इसे गोल्ड कार्ड योजना (Gold Card) नाम दिया गया है। गौरतलब है कि यह गोल्ड कार्ड ग्रीन कार्ड का प्रीमियम वर्जन होगा। वहीं ट्रंप ने दुनिया को गोल्ड कार्ड दिखाया। सुनहरे रंग की इस कार्ड पर राष्ट्रपति ट्रंप की तस्वीर बनी हुई है।


गोल्ड कार्ड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर बना हुई है।(फोटो सोर्स: White House एक्स हैंडल)


 राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप लगातार प्रवासन नियमों में बड़े बदलाव कर रहे हैं। हालांकि, कुछ दिनों पहले ट्रंप ने एलान किया था कि जिन अमीर प्रवासियों को अमेरिका आकर देश की भलाई के लिए कार्य करना है, उनके लिए 'गोल्ड कार्ड' (Trump Gold Card) लाया गया है।


यह कार्ड अमीर प्रवासियों के लिए है। जो लोग अमेरिका में परमानेंट रेजीडेंसी या सिटीजनशिप चाहते हैं उनके लिए सरकार ये ऑफर लेकर आई है।


गोल्ड कार्ड की कीमत क्या है?इसी बीच ट्रंप ने दुनिया को गोल्ड कार्ड दिखाया। सुनहरे रंग के इस कार्ड पर राष्ट्रपति ट्रंप की तस्वीर बनी हुई है। हाल ही में अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी होवर्ड लुटनिक ने दावा किया है कि अमेरिकी सरकार ने एक ही दिन में 1000 गोल्ड कार्ड बेच दिए हैं। गोल्ड कार्ड खरीदना काफी महंगा है। इस कार्ड को खरीदने के लिए 5 मिलियन डॉलर यानी 43 करोड़ रुपए खर करने होंगे।



क्या हैं गोल्ड कार्ड के क्या फायदे?अमेरिका में गोल्ड कार्ड खरीदने के लिए 5 मिलियन डॉलर का निवेश करना होगा।
गोल्ड कार्ड धारकों को कभी भी अमेरिका में आने और रहने का अधिकार मिलेगा।
गोल्ड कार्ड धारक अमेरिका में नागरिकता भी हासिल कर सकते हैं, लेकिन यह वैकल्पिक है।
गोल्ड कार्ड होल्डर्स को ग्लोबल टैक्स से छूट मिलेगी।
क्या है इस योजना का लक्ष्य?

इस योजना का लक्ष्य दुनियाभर से अमीर लोगों को अमेरिका की ओर खींचना है, जो देश में नौकरियों के अवसर बढ़ाएंगे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]