Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Trump ने फिर मारा यू-टर्न; स्मार्टफोन, कंप्यूटर पर अलग से टैरिफ लगाने की तैयारी में ट्रंप प्रशासन

Trump ने फिर मारा यू-टर्न; स्मार्टफोन, कंप्यूटर पर अलग से टैरिफ लगाने की तैयारी में ट्रंप प्रशासन

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने कहा कि ट्रंप प्रशासन अगले दो महीनों में स्मार्टफोन कंप्यूटर सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल्स पर नए टैरिफ लागू करेगा। इससे पहले ट्रंप ने इन वस्तुओं को पारस्परिक टैरिफ से छूट दी थी जिससे एप्पल और डेल जैसी कंपनियों को राहत मिली थी। अब यह नीति बदली जा रही है जिससे वैश्विक बाजार पर असर पड़ सकता है।

पहले ट्रंप ने टेक से जुड़ी चीजों पर टैरिफ लगाने से राहत दिया था। (फाइल फोटो)

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने रविवार को कहा कि स्मार्टफोन, कंप्यूटर, सेमीकंडक्टर और कुछ अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर अगले दो महीनों के भीतर नए शुल्क लगाए जाएंगे। एक दिन पहले ही ट्रंप प्रशासन ने स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर समेत कई अन्य इलेक्ट्रानिक सामान को पारस्परिक टैरिफ से बाहर रखने का एलान किया था। चूंकि, अमेरिका बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रानिक वस्तुओं का चीन से आयात करता है, इसलिए ट्रंप प्रशासन के नए फैसले से चीन को भी इन उत्पादों पर 125 प्रतिशत के पारस्परिक शुल्क से छूट मिल गई है।


टेक कंपनियों को राहत
इस कदम को एप्पल और डेल जैसी टेक कंपनियों के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा गया, जो चीन से आयात पर निर्भर हैं। एबीसी के दिस वीक कार्यक्रम में लुटनिक की टिप्पणियों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ योजनाओं में एक यूटर्न के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले ट्रंप 75 से अधिक देशों पर पारस्परिक टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित करने और इलेक्ट्रानिक उत्पादों को पारस्परिक शुल्क से बाहर रखने की घोषणा कर चुके हैं।


नए शुल्कों की तैयारीट्रंप की टैरिफ योजनाओं से वैश्विक वित्तीय बाजार में उथल-पुथल मची हुई है। लुटनिक ने कहा कि ट्रंप एक या दो महीने में स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रानिक उत्पादों पर विशेष प्रकार का टैरिफ लागू करेंगे। साथ ही सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल्स पर भी नए टैरिफ लागू करेंगे। ये नए शुल्क ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ से बाहर होंगे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]