Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

स्टार बनने का सपना देख रहे थे SRK, उसी दिन मौत ने छीन ली उनकी पहली को-स्टार

स्टार बनने का सपना देख रहे थे SRK, उसी दिन मौत ने छीन ली उनकी पहली को-स्टार

90 के दशक की स्टार Divya Bharti ने काफी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्ट्रेस के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री हैरान रह गई थी। अपने करियर में अभिनेत्री ने कई कलाकारों के साथ काम किया था जिसमें शाह रुख खान भी शामिल हैं। किंग खान ने भी एक्ट्रेस के निधन की खबर मिलने का वाकया सुनाया था।


शाह रुख खान को एक्ट्रेस की मौत का लगा था सदमा (Photo Credit- X)

 बॉलीवुड की सबसे चंचल और टैलेंटेड अदाकाराओं में से एक रहीं दिव्या भारती (Divya Bharti Death) ने सिर्फ 19 साल की उम्र में 5 अप्रैल 1993 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी अचानक हुई मौत ने न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि पूरे देश को सदमे में डाल दिया था। दिव्या की मासूमियत और स्क्रीन प्रेजेंस आज भी उनके फैंस और साथ काम कर चुके कलाकारों को याद है।


शाह रुख खान से दिव्या ने कही थी ये बात
शाह रुख खान, जो दिव्या के साथ अपने करियर की शुरुआती फिल्म ‘दीवाना’ में नजर आए थे, अक्सर उन्हें बड़े प्यार से याद करते हैं। एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने दिव्या को "अमेजिंग" एक्ट्रेस कहा था और माना था कि वो उनसे बिल्कुल अलग थीं। शाहरुख जहां खुद को एक सीरियस और सोचने-समझने वाला एक्टर मानते थे, वहीं दिव्या मस्तमौला और जिंदादिल किस्म की थीं।




Photo Credit- X


एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में किंग खान ने दिव्या से जुड़ा एक किस्सा साझा करते हुए कहा था, “हम सी रॉक होटल के बाहर थे। दिव्या ने मुझे देखा और कहा, ‘तुम सिर्फ एक एक्टर नहीं हो, तुम एक इंस्टीट्यूशन हो।’ ये बात मेरे दिल में उतर गई। उस समय मुझे एहसास हुआ कि वो कितनी खास थीं।”


मौत की खबर से लगा था झटका

दिव्या की मौत की खबर ने शाह रुख को गहरे सदमे में डाल दिया था। उस वक्त वो दिल्ली में थे और उनके गाने ‘ऐसी दीवानगी’ की चर्चा चारों ओर थी। अभिनेता ने बताया, “सुबह जब उठा, तो खबर आई कि दिव्या नहीं रही। वो खिड़की से गिर गई थीं। यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा झटका था, क्योंकि मुझे लगता था कि हमें एक साथ और फिल्में करनी थीं।” किंग खान के साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री को एक्ट्रेस के जाने से सदमा लगा था।


दिव्या भारती का फिल्मी सफरदिव्या ने महज 16 साल की उम्र में तमिल फिल्म ‘नीला पेन्ने’ (1990) से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘बोब्बिली राजा’ में काम किया, जो सुपरहिट रही। उन्होंने चिरंजीवी के साथ ‘राउडी अल्लुडु’ और मोहन बाबू के साथ ‘असेंबली राउडी’ जैसी फिल्में कीं।




Photo Credit- Xबॉलीवुड में उन्होंने ‘विश्वात्मा’ से एंट्री ली, फिर ‘दीवाना’, ‘बलवान’, ‘शोला और शबनम’ और ‘दिल ही तो है’ जैसी हिट फिल्में कीं। 1992 में उनकी 12 फिल्में रिलीज हुईं थीं, जो किसी भी एक्ट्रेस के लिए रिकॉर्ड हैं। कम उम्र में शोहरत की बुलंदियों को छूने वाली दिव्या आज भी करोड़ों दिलों में जिंदा हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]