Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'हमारी टीम में...', Shubman Gill ने बताया Gujarat Titans के लिए कौन साबित हुआ गेम चेंजर

'हमारी टीम में...', Shubman Gill ने बताया Gujarat Titans के लिए कौन साबित हुआ गेम चेंजर

आईपीएल 2025 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को 7 विकेट से मात दी। हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने कप्तान शुभमन गिल (60*) और गुजरात की ओर से पदार्पण कर रहे वॉशिंगटन सुंदर (49) की पारियों के दम पर 7 विकेट से जीत दर्ज की।

IPL 2025: Shubman Gill ने SRH पर मिली जीत के बाद क्या कहा?

 Shubman Gill Statement: आईपीएल 2025 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को 7 विकेट से मात दी। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए थे।


इसके जवाब में गुजरात की टीम ने कप्तान शुभमन गिल (60*) और गुजरात की ओर से पदार्पण कर रहे वॉशिंगटन सुंदर (49) की पारियों के दम पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। टाइटंस की यह तीसरी जीत तो हैदराबाद की यह लगातार चौथी हार है। इस मैच में मिली जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जीत के बाद गिल ने क्या कहा आइए जानते हैं?


IPL 2025: Shubman Gill ने SRH पर मिली जीत के बाद क्या कहा?दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (GT Captain Shubman Gill) ने अपने गेंदबाजों की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि गेंदबाज ही असली गेम चेंजर्स हैं, खासतौर पर टी20 फॉर्मेट में।


बता दें कि गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्हें इस प्रदर्शन के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।


हैदराबाद की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सिराज ने पावरप्ले के भीतर ही ट्रेविस हेड (8) और अभिषेक शर्मा (18) पर आउट किया और आखिरी ओवर में अनिकेत वर्मा (18) और सिमरजीत (0) पर अपना शिकार बनाकर सनराइजर्स को पस्त कर दिया। सिराज के अलावा प्रसद्धि कृष्णा और बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर हैदराबाद की टीम 152 रन ही बना सकी।

शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा,

"गेंदबाज मैच को पलट देते हैं, खास कर इस प्रारूप में। काफी लोग टी20 में बल्लेबाजी और हिटिंग की बात करते हैं लेकिन हमें लगता है कि मैच गेंदबाजों द्वारा जीते जाते हैं। इसलिए इस फ्रेंचाइजी में गेंदबाजों को काफी तवज्जो दी जाती है।"
Shubman Gill ने Washington Sundar की खूब की तारीफगिल ने वाशिंगटन सुंदर की भी तारीफ की, जिन्होंने गेंद से नहीं, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्ले से तेजी से रन बनाए। उन्होंने 49 रन बनाए और हाथ में बल्ला लेकर अपनी काबिलियत हर किसी को दिखाई। गिल ने आगे कहा,

"मेरे और वॉशिंगटन के बीच बातचीत हुई थी कि आपको भी क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने होंगे। वह (वाशिंगटन) मुंबई के खिलाफ खेल में (खेलने के) बहुत करीब था। वह पूरे खेल में खेलने के लिए तैयार बैठा था, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर नियम के साथ, यह आपको किसी और को खिलाने का मौका देता है। एक बार जब हमने 30-40 रन की साझेदारी कर ली तो हमने खेल खत्म करने का सोचा। गेंदबाजी और फील्डिग के दौरान जो ऊर्जा सिराज लाते हैं, वह देखना शानदार है।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]