देवदास के सेट पर कट गई थी Shah Rukh Khan की उंगली, को-स्टार्स को दे देते थे अपनी लाइन्स
देवदास के सेट पर कट गई थी Shah Rukh Khan की उंगली, को-स्टार्स को दे देते थे अपनी लाइन्स
देवदास शाह रुख खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म में उनकी उम्दा परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था। अब फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाले सिकंदर खेर ने सेट से एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने शाह रुख खान की तारीफ करते हुए पर्दे के पीछे की कहानी बताई है।
देवदास के सेट पर कट गई थी शाह रुख खान की उंगली। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
HIGHLIGHTS2000 में रिलीज हुई थी शाह रुख की देवदास
संजय लीला भंसाली ने किया था देवदास का निर्देशन
देवदास में सिकंदर खेर बने थे असिस्टेंट डायरेक्टर
देवदास शाह रुख खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म में उनकी उम्दा परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था। अब फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाले सिकंदर खेर ने सेट से एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने शाह रुख खान की तारीफ करते हुए पर्दे के पीछे की कहानी बताई है।

HIGHLIGHTS2000 में रिलीज हुई थी शाह रुख की देवदास
संजय लीला भंसाली ने किया था देवदास का निर्देशन
देवदास में सिकंदर खेर बने थे असिस्टेंट डायरेक्टर
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म देवदास (Devdas) सिनेमा की क्लासिक कल्ट मूवीज में से एक है। शाह रुख खान ने अपने करियर की सबसे शानदार परफॉर्मेंस दी थी। देवदास की भूमिका में उन्होंने जान डाल दी थी। एक हालिया इंटरव्यू में सिकंदर खेर (Sikandar Kher) ने देवदास के सेट का किस्सा शेयर किया है।
सिकंदर ने देवदास मूवी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। फिल्म में उनकी मां किरण खेर ने भी अहम भूमिका निभाई थी। संजय लीला भंसाली को असिस्ट करते समय जिस शख्स ने सिकंदर का दिल जीता, वो शाह रुख खान थे। उन्होंने बताया कि अभिनेता सेट पर दूसरों के साथ कैसे रहते थे।
सेट पर कट गई थी शाह रुख की एंट्रीटेप ए टेल पॉडकास्ट में सिकंदर खेर ने बताया कि देवदास का BTS शूट करने के लिए शाह रुख खान ने उन्हें अपना कैमरा दिया था। बकौल एक्टर, "मुझे एक हैंडीकैम खरीदने में मुश्किल आ रही थी और शाहरुख ने मुझे अपना खुद का हैंडीकैम दिया और यह एक बहुत ही बढ़िया सेटअप था। इसमें कई तरह के लेंस और एक ट्राइपॉड था और मैंने 22 घंटे की फुटेज शूट की। जिस सीन में शाहरुख बोतलें तोड़ रहे हैं, उसमें उनकी उंगली कट जाती है और मैं नाइट विजन का उपयोग करके अपने कैमरे के साथ गया और उस फुटेज को शूट किया।"
.JPG)
Photo Credit- X
खुद की लाइनें दूसरों को देते थे शाह रुखअपने काम के लिए डेडीकेटेड होने के साथ-साथ शाह रुख खान बहुत को-ऑपरेटिव भी थे। फिल्म अच्छे से शूट हो, इसके लिए वह अपनी फिल्म की लाइन भी दूसरों को दे देते थे। सिकंदर ने अभिनेता की तारीफ में कहा, "मैंने उन्हें काम करते हुए देखा है और वे गिविंग अभिनेता हैं। मैंने जो देखा है और लोगों से सुना है, उसके मुताबिक वे सेट पर सबसे अद्भुत व्यक्ति हैं। वे अपने आप में इतने सुरक्षित हैं कि वे सीन को कामयाब बनाने के लिए आपको अपनी लाइनें खुद ही दे देंगे।"

बात करें देवदास की स्टार कास्ट की तो फिल्म में शाह रुख खान के साथ लीड रोल में ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ और किरण खेर जैसे कलाकार थे। फिल्म 2000 की सबसे हिट में से एक रही।
सिकंदर ने देवदास मूवी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। फिल्म में उनकी मां किरण खेर ने भी अहम भूमिका निभाई थी। संजय लीला भंसाली को असिस्ट करते समय जिस शख्स ने सिकंदर का दिल जीता, वो शाह रुख खान थे। उन्होंने बताया कि अभिनेता सेट पर दूसरों के साथ कैसे रहते थे।
सेट पर कट गई थी शाह रुख की एंट्रीटेप ए टेल पॉडकास्ट में सिकंदर खेर ने बताया कि देवदास का BTS शूट करने के लिए शाह रुख खान ने उन्हें अपना कैमरा दिया था। बकौल एक्टर, "मुझे एक हैंडीकैम खरीदने में मुश्किल आ रही थी और शाहरुख ने मुझे अपना खुद का हैंडीकैम दिया और यह एक बहुत ही बढ़िया सेटअप था। इसमें कई तरह के लेंस और एक ट्राइपॉड था और मैंने 22 घंटे की फुटेज शूट की। जिस सीन में शाहरुख बोतलें तोड़ रहे हैं, उसमें उनकी उंगली कट जाती है और मैं नाइट विजन का उपयोग करके अपने कैमरे के साथ गया और उस फुटेज को शूट किया।"
Photo Credit- X
खुद की लाइनें दूसरों को देते थे शाह रुखअपने काम के लिए डेडीकेटेड होने के साथ-साथ शाह रुख खान बहुत को-ऑपरेटिव भी थे। फिल्म अच्छे से शूट हो, इसके लिए वह अपनी फिल्म की लाइन भी दूसरों को दे देते थे। सिकंदर ने अभिनेता की तारीफ में कहा, "मैंने उन्हें काम करते हुए देखा है और वे गिविंग अभिनेता हैं। मैंने जो देखा है और लोगों से सुना है, उसके मुताबिक वे सेट पर सबसे अद्भुत व्यक्ति हैं। वे अपने आप में इतने सुरक्षित हैं कि वे सीन को कामयाब बनाने के लिए आपको अपनी लाइनें खुद ही दे देंगे।"
बात करें देवदास की स्टार कास्ट की तो फिल्म में शाह रुख खान के साथ लीड रोल में ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ और किरण खेर जैसे कलाकार थे। फिल्म 2000 की सबसे हिट में से एक रही।
Post A Comment
No comments :