जब Shah Rukh Khan की इस हरकत से आगबबूला हो गए थे Manoj Kumar, एक्टर पर ठोक दिया था 100 करोड़ का मानहानि का दावा
जब Shah Rukh Khan की इस हरकत से आगबबूला हो गए थे Manoj Kumar, एक्टर पर ठोक दिया था 100 करोड़ का मानहानि का दावा
Manoj Kumar Death मनोज कुमार हिंदी सिनेमा के सूरमा थे। उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्मों के अलावा सबसे ज्यादा देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए जाना जाता था। अपने अनोखे स्टाइल और शांत मिजाज के लिए मशहूर मनोज एक बार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) से इतना खफा हुए थे कि उन्होंने अभिनेता के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया था। जानिए इसकी वजह।
शाह रुख खान से भिड़ गए थे मनोज कुमार। फोटो क्रेडिट- एक्स
मनोज कुमार ने हिंदी सिनेमा को अपने तीन दशक दिए हैं। उनका उल्लेखनीय योगदान कोई भुला नहीं सकता है। बड़े पर्दे पर अभिनय हो या फिर सिग्नेचर स्टाइल, उन्होंने सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है। वह सिनेमा के वो दिग्गज अभिनेता थे, जिनके जैसा न कोई था और ना कोई होगा।
यूं तो मनोज कुमार ने करीब ढाई दशक पहले ही अभिनय और निर्देश से दूरी बना ली थी, लेकिन उन्होंने कई बार सुर्खियों में अपनी जगह बनाई है। एक बार वह शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ अपने विवाद को लेकर लाइमलाइट बटोरी थी। उन्होंने अभिनेता के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि वह कभी भी शाह रुख को माफ नहीं करेंगे।
ओम शांति ओम पर भड़के थे मनोज कुमारबात 9 नवंबर 2007 की है, जब शाह रुख खान की फिल्म ओम शांति ओम (Om Shanti Om) सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म सुपरहिट हुई थी और एक गाने में सलमान खान से लेकर धर्मेंद्र और जीतेंद्र जैसे दिग्गज सितारे भी नजर आए थे। यहां तक कि फिल्म में कई आइकॉनिक ओल्ड डांस मूव्स को भी रीक्रिएट किया गया था। हालांकि, उस वक्त फिल्म को लेकर खूब विवाद भी हुआ था। यह विवाद फिल्म में मनोज कुमार से जुड़े एक सीन को दिखाए जाने को लेकर हुआ था।

Photo Credit - X
किस सीन पर मनोज कुमार हुए थे नाराज?दरअसल, फिल्म में एक सीन में मनोज कुमार का कैरेक्टर दिखाया गया था। दरअसल, एक प्रीमियर में शाह रुख खान को पहुंचना था और उन्होंने रील मनोज कुमार का पास चुरा लिया था जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया और उन्हें पीटा भी। जब दिग्गज अभिनेता ने यह सीन देखा तो वह बहुत नाराज हुए थे। उन्होंने इसे अपनी बेइज्जती समझी। उन्होंने शाह रुख खान और इसके प्रोड्यूसर के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज किया था।
शाह रुख ने मांगी थी माफीइस केस के बाद ओम शांति ओम का वो सीन एडिट कर दिया गया था। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, शाह रुख खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके लिए अभिनेता से माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था, "मैं बिल्कुल गलत था। अगर उन्हें दुख पहुंचा तो मैं माफी मांगता हूं। मैंने उन्हें दोपहर में फोन किया था और उन्होंने पहली जो चीज कही, वो यह थी कि यह कोई बड़ी बात नहीं है बेटा। मुझे और भी केयरफुल होना चाहिए था। मुझे उन्हें पहले ही कॉल कर लेनी चाहिए थी।" यहां तक कि फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने भी माफी मांगी थी।
जापान में भी फिल्म बिना एडिट हुई थी रिलीजशाह रुख खान के माफी मांगने और सीन को एडिट करने के वादे के बावजूद जब ओम शांति ओम को बिना मनोज कुमार वाले सीन को एडिट किए जापान में रिलीज किया गया तो अभिनेता बहुत नाराज हुए थे। उन्होंने यह कहते हुए केस खुद ब खुद वापस ले लिया कि उनके इस कदम ने शाह रुख और फराह खान के अंदर जिम्मेदारी की भावना नहीं जगाई।

Photo Credit - X
मनोज कुमार ने कहा था, "फिल्म को जापान में उन दृश्यों को हटाए बिना ही रिलीज कर दिया गया। मैंने उन्हें दो बार माफ कर दिया था, लेकिन इस बार नहीं। उन्होंने मेरा अपमान किया है। उन्हें अदालत की अवमानना का भी सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि 2008 में अदालत ने उनसे कहा था कि वे सभी प्रिंट और टेलीकास्ट वाले कंटेंट से उन सीन्स को हमेशा के लिए हटा दें।" मालूम हो कि शाह रुख भी फिल्म के को-प्रोड्यूसर थे।
Manoj Kumar Death मनोज कुमार हिंदी सिनेमा के सूरमा थे। उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्मों के अलावा सबसे ज्यादा देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए जाना जाता था। अपने अनोखे स्टाइल और शांत मिजाज के लिए मशहूर मनोज एक बार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) से इतना खफा हुए थे कि उन्होंने अभिनेता के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया था। जानिए इसकी वजह।

मनोज कुमार ने हिंदी सिनेमा को अपने तीन दशक दिए हैं। उनका उल्लेखनीय योगदान कोई भुला नहीं सकता है। बड़े पर्दे पर अभिनय हो या फिर सिग्नेचर स्टाइल, उन्होंने सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है। वह सिनेमा के वो दिग्गज अभिनेता थे, जिनके जैसा न कोई था और ना कोई होगा।
यूं तो मनोज कुमार ने करीब ढाई दशक पहले ही अभिनय और निर्देश से दूरी बना ली थी, लेकिन उन्होंने कई बार सुर्खियों में अपनी जगह बनाई है। एक बार वह शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ अपने विवाद को लेकर लाइमलाइट बटोरी थी। उन्होंने अभिनेता के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि वह कभी भी शाह रुख को माफ नहीं करेंगे।
ओम शांति ओम पर भड़के थे मनोज कुमारबात 9 नवंबर 2007 की है, जब शाह रुख खान की फिल्म ओम शांति ओम (Om Shanti Om) सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म सुपरहिट हुई थी और एक गाने में सलमान खान से लेकर धर्मेंद्र और जीतेंद्र जैसे दिग्गज सितारे भी नजर आए थे। यहां तक कि फिल्म में कई आइकॉनिक ओल्ड डांस मूव्स को भी रीक्रिएट किया गया था। हालांकि, उस वक्त फिल्म को लेकर खूब विवाद भी हुआ था। यह विवाद फिल्म में मनोज कुमार से जुड़े एक सीन को दिखाए जाने को लेकर हुआ था।
Photo Credit - X
किस सीन पर मनोज कुमार हुए थे नाराज?दरअसल, फिल्म में एक सीन में मनोज कुमार का कैरेक्टर दिखाया गया था। दरअसल, एक प्रीमियर में शाह रुख खान को पहुंचना था और उन्होंने रील मनोज कुमार का पास चुरा लिया था जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया और उन्हें पीटा भी। जब दिग्गज अभिनेता ने यह सीन देखा तो वह बहुत नाराज हुए थे। उन्होंने इसे अपनी बेइज्जती समझी। उन्होंने शाह रुख खान और इसके प्रोड्यूसर के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज किया था।
शाह रुख ने मांगी थी माफीइस केस के बाद ओम शांति ओम का वो सीन एडिट कर दिया गया था। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, शाह रुख खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके लिए अभिनेता से माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था, "मैं बिल्कुल गलत था। अगर उन्हें दुख पहुंचा तो मैं माफी मांगता हूं। मैंने उन्हें दोपहर में फोन किया था और उन्होंने पहली जो चीज कही, वो यह थी कि यह कोई बड़ी बात नहीं है बेटा। मुझे और भी केयरफुल होना चाहिए था। मुझे उन्हें पहले ही कॉल कर लेनी चाहिए थी।" यहां तक कि फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने भी माफी मांगी थी।
जापान में भी फिल्म बिना एडिट हुई थी रिलीजशाह रुख खान के माफी मांगने और सीन को एडिट करने के वादे के बावजूद जब ओम शांति ओम को बिना मनोज कुमार वाले सीन को एडिट किए जापान में रिलीज किया गया तो अभिनेता बहुत नाराज हुए थे। उन्होंने यह कहते हुए केस खुद ब खुद वापस ले लिया कि उनके इस कदम ने शाह रुख और फराह खान के अंदर जिम्मेदारी की भावना नहीं जगाई।

Photo Credit - X
मनोज कुमार ने कहा था, "फिल्म को जापान में उन दृश्यों को हटाए बिना ही रिलीज कर दिया गया। मैंने उन्हें दो बार माफ कर दिया था, लेकिन इस बार नहीं। उन्होंने मेरा अपमान किया है। उन्हें अदालत की अवमानना का भी सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि 2008 में अदालत ने उनसे कहा था कि वे सभी प्रिंट और टेलीकास्ट वाले कंटेंट से उन सीन्स को हमेशा के लिए हटा दें।" मालूम हो कि शाह रुख भी फिल्म के को-प्रोड्यूसर थे।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :