Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद Salman Khan का बड़ा फैसला, UK टूर किया पोस्टपोन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद Salman Khan का बड़ा फैसला, UK टूर किया पोस्टपोन

पहलगाम में हुए हमले से हर भारतीय दुखी है। घटना में गई मासूमों की जान को पूरा देश आज श्रद्धांजलि दे रहा है। मनोरंजन जगत में इस घटना के कारण मातम पसरा हुआ है। Salman Khan ने अब इसे देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अभिनेता ने UK में होने वाले टूर को पोस्टपोन कर दिया है। इवेंट में फिल्मी जगत के कई मशहूर हस्तियां शामिल होने वाली थी।

सलमान खान ने UK टूर किया पोस्टपोन (Photo Credit- X)

 Salman Khan Postponed UK Tour: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े स्टार्स ने अपने अपकमिंग इवेंट्स या शो कैंसिल कर दिए हैं। अब सुपरस्टार सलमान खान ने भी एक बड़ा फैसला लिया है। भाईजान ने अपना यूके टूर पोस्टपोन कर दिया है। इसकी जानकारी खुद सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक आधिकारिक पोस्ट के जरिए दी।


गौरतलब है कि सलमान से पहले श्रेया घोषाल, बादशाह और अरिजीत सिंह जैसे बड़े नाम भी अपने शोज रद्द कर चुके हैं। आमिर खान भी हाल ही में अपनी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हुए थे।


सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारीसलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से 'यूके टूर' से जुड़ा एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा, "कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं को ध्यान में रखते हुए और भारी मन से, हमने 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में होने वाले ‘द बॉलीवुड बिग वन शो यूके’ को स्थगित करने का कठिन निर्णय लिया है। हम समझते हैं कि हमारे फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।"





Photo Credit- Instagramपोस्ट में आगे उन्होंने लिखा, "हमारा मानना है कि इस दुखद समय में शो को स्थगित करना ही सही निर्णय है। हम किसी भी असुविधा के लिए दिल से माफी मांगते हैं और आपके समर्थन और समझदारी की सराहना करते हैं। नई तारीखों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।"


फैंस ने फैसले का स्वागत कियासलमान खान के इस फैसले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "सही फैसला लिया भाईजान।" वहीं, दूसरे ने लिखा, "टाइगर जिंदा है।" कई फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी के साथ सलमान के प्रति अपना प्यार जताया।




Photo Credit- Xसलमान खान हाल ही में फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे, जिसे इस साल ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज किया गया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी और फ्लॉप साबित हुई। फिलहाल सलमान अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रहे हैं।


हमले के बाद पूरे देश में गुस्सापहलगाम आतंकी हमले ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया है। देशभर में कलाकार अपने प्रोजेक्ट्स और इवेंट्स स्थगित या रद्द कर रहे हैं। इनके अलावा शाह रुख खान, प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार और अन्य कई सितारों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पूरा देश एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा हो गया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]