Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'जब करना था मैंने किया...', Rohit Sharma-जहीर खान की बातचीत हुई लीक; सोशल मीडिया पर मची खलबली

'जब करना था मैंने किया...', Rohit Sharma-जहीर खान की बातचीत हुई लीक; सोशल मीडिया पर मची खलबली

IPL 2025 के 16वें मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें मुंबई इंडियंस के स्टार रोहित शर्मा और जहीर खान नजर आ रहे हैं। वीडियो में रोहित शर्मा जहीर खान से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जो जब करना था मैंने किया बराबर से अब मेरे को कुछ करने की जरूरत नहीं है।


Rohit Sharma और Zaheer Khan की लीट चैट का वीडियो वायरल


Rohit Sharma Leaked Chat: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत और मुंबई इंडियंस के स्टार रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दोनों टीमों का सामना शुक्रवार यानी आज 4 अप्रैल को खेला जाना है।


यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन इस मैच से पहले एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और एएसजी के मेंटोर जहीर खान (Zaheer Khan) की लीक चैट वायरल हो गई है, जिसके बाद फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि मुंबई इंडियंस के खेमे में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बता दें कि जहीर खान पहले मुंबई इंडियंस के कोच थे।


Rohit Sharma और Zaheer Khan की लीट चैट का वीडियो वायरलदरअसल, वायरल वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जहीर खान (Zaheer Khan) से बातचीत करते हुए देखा जा रहा हैं। इस दौरान रोहित कह रहे हैं कि जब करना था मैंने किया बराबर से, अब मेरे को कुछ करने की जरूरत नहीं हैं।


सोशल मीडिया में इस लीक बातचीत के बाद मुंबई इंडियंस के फैंस डरे हुए हैं। यह वीडियो पिछले साल जैसा ही है जब हार्दिक के कप्तान बनने के बाद ईडन गार्डन्स के मैदान पर रोहित केकेआर के बैटिंग कोच अभिषेक नायर से बात करते नजर आए थे। उस वीडियो से भी खूब बवाल मचा था।


MI Vs LSG: दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्डमुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें जब आमने सामने होगी तो सभी की निगाहें रोहित शर्मा और ऋषब पंत पर होगी। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने मौजूदा सीजन में अभी तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और तीन मैचों में उसके पास दो अंक है। लखनऊ-मुंबई के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 6 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें एलएसजी ने 5 बार जीत हासिल की है। मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ एकमात्र मैच 2023 में जीता था।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]