Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

क्रिकेट में अजूबा! Pakistan का 12वां नंबर का बल्लेबाज, ODI फॉर्मेट में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्रिकेट में अजूबा! Pakistan का 12वां नंबर का बल्लेबाज, ODI फॉर्मेट में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान के सुफियान मुकीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे में गजब रिकॉर्ड बना दिया। मुकीम नंबर 12 पर बल्लेबाजी करने उतरे मुकीम ने 10 गेंदों में एक चौके और एक छ्क्के की मदद से नाबाद 13 रन की पारी खेली। यह वनडे इतिहास में नंबर 12 पर बल्लेबाजी करने उतरे किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है।


Sufiyan Muqeem ने पाकिस्तान की तरफ से 12वें नंबर पर बैटिंग करते हुए बनाया विश्व रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sufiyan Muqeem Pakistan: हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में पाकिस्तान की न्यूजीलैंड से 84 रन से हार के बावजूद सुफियान मुकीम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने जीत के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।


मैच में सुफियाना मुकीम ने 10 ओवर में 2 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 33 रन लुटाए। वहीं, नंबर-12 पर बैटिंग करते हुए उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की।


Sufiyan Muqeem ने पाकिस्तान की तरफ से 12वें नंबर पर बैटिंग करते हुए बनाया विश्व रिकॉर्डदरअसल, पाकिस्तान के सुफियान मुकीम ने 2 अप्रैल को न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे में गजब रिकॉर्ड बना दिया। मुकीम नंबर 12 पर बल्लेबाजी करने उतरे मुकीम ने 10 गेंदों में एक चौके और एक छ्क्के की मदद से नाबाद 13 रन की पारी खेली। यह वनडे इतिहास में नंबर 12 पर बल्लेबाजी करने उतरे किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है।


कुल मिलाकर, मुकीम खेल के तीनों प्रारूपों में 12वें नंबर पर खेलने वाले केवल 10वें खिलाड़ी हैं। 25 साल के सुफियाना 12वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 10 से अधिक रन बनाने वाले तीनों फॉर्मेंट को मिलाकर पहले खिलाड़ी भी बने।

बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान के लिए नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के लिए हारिस रऊफ उतरे थे। विलियम ओ’रूर्के द्वारा डाले गए पारी के 25वें ओवर की चौथी गेंद रऊफ के हेलमेट पर जाकर लगी। इसके बाद रऊफ रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे और उनकी जगह कन्कशन सब्सीट्यूट के तौर पर आकिफ जावेद मैदान पर आए। हालांकि जावेद 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके चलते प्लेइंग इलेवन में पहले से मुकीम नंबर 12 पर बल्लेबाजी करने आए।


सबसे ज्यादा रन 12वें नंबर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाने वाले बल्लेबाज1. सुफियाना मुकीम- 13* (2025)-टीम- पाकिस्तान

2. जाहिर खान- 4* (अफगानिस्तान)- 2023

3. फजलहक फारूकी - 1* (अफगानिस्तान)- 2023

4.शैनन गेब्रियल- 0* (वेस्टइंडीज)- 2019

5. इबादोत हुसैन- 0* (बांग्लादेश)- 2021


PAK Vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 84 रन से मात दीन्यूजीलैंड क्रिकेैट टीम ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे में 84 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 292 रन बनाए थे। इसके जवाब में 41.2 ओवर में ही 208 रन पर पाकिस्तान की पारी का अंत हो गया। टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी गंवा दी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]