Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Mumbai Indians के तेज गेंदबाज को पाकिस्‍तान ने क्यों दी कड़ी सजा? PSL ने इस कारण लगा दिया 1 साल का बैन

Mumbai Indians के तेज गेंदबाज को पाकिस्‍तान ने क्यों दी कड़ी सजा? PSL ने इस कारण लगा दिया 1 साल का बैन

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बोश को पाकिस्‍तान सुपर लीग से एक साल के लिए बैन कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने पीएसएल 2025 से अपना नाम वापस लिया और लिजाड विलियम्‍स के विकल्‍प के रूप में मुंबई इंडियंस से करार किया। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने अनुबंध का उल्‍लंघन करने के आरोप में बॉश को कानूनी नोटिस भी भेजा है। जानें फिर क्‍या हुआ।


कॉर्बिन बोश पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया

 दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बोश को पाकिस्‍तान सुपर लीग ने एक साल के लिए बैन कर दिया है। बोश ने पीएसएल 2025 से अपना नाम वापस लिया, जिसके कारण उन पर प्रतिबंध लगाया गया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को पीएसएल ड्राफ्ट में पेशावर जल्‍मी ने खरीदा था।


हालांकि, कॉर्बिन बोश ने चोटिल लिजाड विलियम्‍स के विकल्‍प के रूप में आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से करार किया। इस साल पाकिस्‍तान सुपर लीग और आईपीएल के कार्यक्रम में तकरार थी, बोश ने ऐसे में पाकिस्‍तानी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया। यही वजह रही कि 2026 संस्‍करण के लिए उन पर प्रतिबंध लगाया गया।

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने बोश पर अनुबंध के उल्‍लंघन का आरोप लगाते हुए उन्‍हें कानूनी नोटिस भी भेजा। पीसीबी ने एक बयान जारी करके बताया कि 30 साल के बोश ने फैंस से माफी मांगी और बोर्ड द्वारा लगाए प्रतिबंध को स्‍वीकार किया।

बोश का बयान

मुझे पीएसएल से अपना नाम वापस लेने के फैसले पर गहरा मलाल है और मैं पाकिस्‍तान के लोगों, पेशावर जल्‍मी के फैंस व विस्‍तार क्रिकेट समुदाय से माफी मांगता हूं। मैं पूरी तरह समझता हूं कि मेरे एक्‍शन से कितनी निराशा हुई होगी। पेशावर जल्‍मी के ईमानदार फैंस, मैं आपको निराश करने के लिए माफी मांगता हूं। मैं अपने एक्‍शन की पूरी जिम्‍मेदारी लेता हूं और इसके नतीजे को स्‍वीकार करता हूं, जिसमें जुर्माना और एक साल का प्रतिबंध शामिल है। यह कड़ा सबक है, लेकिन मैं इस अनुभव से सीखने को प्रतिबद्ध हूं और उम्‍मीद करता हूं कि नए समर्पण के साथ भविष्‍य में पीएसएल में वापसी करूं और फैंस का विश्‍वास जीतूं।
बोश की आईपीएल में चर्चाकॉर्बिन बोश ने अब तक 86 टी20 मैच खेले, जिसमें 59 विकेट चटकाए। बोश को आईपीएल 2025 में अब तक मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, वो तब चर्चा का केंद्र बने, जब स्‍थानापन्‍न खिलाड़ी के रूप में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान ऋषभ पंत का कैच लपका।


पीएसएल की शुरूआत

बता दें कि पेशावर जल्‍मी ने अब तक कॉर्बिन बोश के विकल्‍प के नाम की घोषणा नहीं की है। पाकिस्‍तान सुपर लीग के 10वें संस्‍करण की शुरुआत 11 अप्रैल को हो रही है, जहां उद्घाटन मैच में गत चैंपियन इस्‍लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स का आमना-सामना होगा। यह मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]