Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

नई नवेली दुल्हन को सफेद साड़ी पहनाकर शूट करवाना चाहते थे Manoj Kumar, एक्ट्रेस ढूंढ़ रही थी बच निकलने का रास्ता

नई नवेली दुल्हन को सफेद साड़ी पहनाकर शूट करवाना चाहते थे Manoj Kumar, एक्ट्रेस ढूंढ़ रही थी बच निकलने का रास्ता

क्रांति को मनोज कुमार की हिट फिल्मों मे गिना जाता है। इस फिल्म का निर्माण संपादन संवाद और निर्देशन मनोज कुमार ने किया है और कहानी और पटकथा सलीम-जावेद ने लिखी है। फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो इसने तहलका मचा दिया। दिलीप कुमार इसके लीड एक्टर थे। फिल्म की लीड एक्ट्रेस काफी नखरे कर रही थी जिससे मनोज कुमार नाराज हो गए।


हेमा मालिनी फिल्म क्रांति के समय (Photo: Instagram)

 मनोज कुमार का नाम इंडस्ट्री के उन कलाकारों में आता है जिन्होंने अपने हर एक किरदार को जिया है। मनोज ना सिर्फ एक अच्छे अभिनेता बल्कि एक बेहतरीन डायरेक्टर भी थे। अपनी देशभक्ति की फिल्मों की वजह से ही उन्हें भारत कुमार के नाम से जाना जाता था।


पॉपुलर एक्ट्रेस थीं हेमा मालिनी
साल 1980 में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) ने धर्मेंद्र (Dharmendra) से शादी की थी। हेमा मालिनी 70 और 80 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में से एक थीं। उनके पास एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स आते थे और वो काफी बिजी रहती थीं।


शादी के बाद करना था शूट

अपनी शादी के समय, वह 'क्रांति' की शूटिंग कर रही थीं, जो सुपरहिट रही। इस फिल्म को मनोज कुमार ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। 'क्रांति' एक मल्टी-स्टारर फिल्म थी। इसे बनाने में मनोज ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था। हेमा उन दिनों ‘रजिया सुल्तान’ की शूटिंग भी कर रही थीं। उस समय उनका स्टारडम काफी था। हर एक एक्टर और डायरेक्ट उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता था।




जल्दी शूटिंग खत्म करना चाहती थीं


शादी के अगले दिन हेमा ‘क्रांति’ के सेट पर पहुंचीं और चाहती थीं कि शूटिंग जल्दी खत्म हो जाए क्योंकि उन्हें ‘रजिया सुल्तान’ की शूटिंग के लिए जाना था। लेकिन यहां उनके साथ खेल हो गया। वह सब काम बहुत जल्दी-जल्दी कर रही थीं और चीजों का बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही थीं।

मनोज कुमार ने लगाई हेमा की डांटमनोज को हेमा का यह अनप्रोफेशनल एटीट्यूड बिल्कुल पसंद नहीं आया। इस पर उन्होंने हेमा मालिनी को जोर की फटकार लगाई और सजा के तौर पर पूरे दिन बिना काम के सेट पर बैठाए रखा। हेमा नाराज होकर अपने घर वापस चली गईं। हेमा जाहिर तौर पर 'रज़िया सुल्तान' को ज्यादा महत्व दे रही थीं क्योंकि उन्हें लग रहा था कि यह फिल्म हिट होगी। लेकिन जब दोनों फिल्में रिलीज हुईं तो ‘रजिया सुल्तान’ ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया जबकि ‘क्रांति’ सुपरहिट रही।




क्या थी असली वजह?जब 'रजिया सुल्तान' के निर्देशक कमाल अमरोही को इस बारे में पता चला तो उन्होंने मनोज को फोन किया, जिन्होंने अमरोही से कहा कि हेमा को किसी दूसरी फिल्म में काम करने के लिए उनसे इजाजत लेनी चाहिए थी। मनोज ने कहा कि उन्हें नहीं बताया गया कि वह 'क्रांति' के अलावा किसी और फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। हालांकि, इसके पीछे एक और कहानी है। कहा जाता है कि हेमा शूटिंग के दौरान सफेद साड़ी नहीं पहनना चाहती थीं, क्योंकि उनकी नई-नई शादी हुई थी और उन्होंने मनोज से कहा था कि वह यह सीन किसी और समय शूट करें, जिसके बाद मनोज नाराज हो गए।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]