Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कोई पूछ तो लेता...' Laapataa Ladies के राइटर ने फिल्म को 'बुर्का सिटी' की कॉपी बताने पर तोड़ी चुप्पी

कोई पूछ तो लेता...' Laapataa Ladies के राइटर ने फिल्म को 'बुर्का सिटी' की कॉपी बताने पर तोड़ी चुप्पी

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) इन दिनों चर्चा में है। फिल्म के राइटर पर प्लेगरिज्म का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि लापता लेडीज अरेबिक शॉर्ट मूवी बुर्का सिटी की कॉपी है। अब फिल्म के डायरेक्टर ने आरोप पर चुप्पी तोड़ी है। जानिए राइटर बिप्लब गोस्वामी ने प्लेगरिज्म पर क्या कहा है।


लापता लेडीज से तुलना पर बोले लेखक बिप्लब गोस्वामी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 लापता लेडीज पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहा गया था। यह फिल्म ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जानी वाली मूवीज की लिस्ट में शुमार हो गई थी। यही नहीं, फिल्म की कई इंटरनेशनल प्रीमियर में स्क्रीनिंग हुई थी। साथ ही इसे बेस्ट फिल्म ओरिजिनल के लिए IIFA अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।


लापता लेडीज का निर्देशन आमिर खान की एक्स वाइफ और डायरेक्टर किरण राव ने किया है, जबकि इसकी कहानी बिप्लब गोस्वामी ने लिखी है। हाल ही में फिल्म पर प्लेगरिज्म का आरोप लगा। सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि लापता लेडीज 2019 में आई फिल्म फैब्रिस ब्रैक निर्देशित बुर्का सिटी (Burqa City) की कॉपी है।


बुर्का सिटी की कॉपी है लापता लेडीजबुर्का सिटी के कई सीन्स लापता लेडीज से मिलते-जुलते हैं। जैसे बीवी के गुमशुदा होने पर अभिनेता का पुलिस स्टेशन जाना और बीवी की बुर्का वाली फोटो दिखाकर पुलिस से उसे ढूंढने के लिए कहा। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह फिल्म बुर्का सिटी की कॉपी है। अब इन आरोपों पर राइटर बिप्लब गोस्वामी ने चुप्पी तोड़ी है।




Photo Credit - Instagram


बुर्का सिटी से तुलना पर बोले लापता लेडीज के राइटर

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में लापता लेडीज के राइटर बिप्लब गोस्वामी ने कहा, "मैंने 2014 में स्क्रीनराइटर एसोसिएशन के साथ अपनी कहानी रजिस्टर करवा ली थी। मेरे पास सबूत हैं, फिर पूरी स्क्रिप्ट 2018 में स्क्रिप्ट हुई। कोई पूछा भी नहीं मुझसे। मुझे शनिवार तक नहीं पता था कि बुर्का सिटी के साथ तुलना की जा रही है।"


राइटर बिप्लब गोस्वामी का छलका दर्दबिप्लब गोस्वामी ने आगे कहा, "हमारी लापता लेडीज टीम ने इन आरोपों के बारे में बातचीत की, सब सोच रहे थे अरे ये क्या हो रहा है, हर कोई तनाव में था। बतौर लेखक जब ऐसा कुछ होता है तो किसी की क्रेडिबिलिटी पर असर पड़ता है। खराब लगता है और दुख इस बात पर होता है कि कोई पूछ तो लेता एक बार। मैंने अपनी कहानी पर 10 साल तक काम किया। फिल्म की टीम ने इस पर काम किया। कोई ऐसा कुछ आकर बोल देता है और सबको लगता है सही है। हवा का रुख बदल जाता है। यह बहुत दुख की बात है।"



Photo Credit - Instagram


2017 में लिखी गई थी बुर्का सिटीहाल ही में, बुर्का सिटी के डायरेक्टर ने भी कहा था कि लापता लेडीज से उनकी फिल्म के कुछ सीन्स मिलते हैं। IFP से बातचीत में डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने 2017 में अपनी शॉर्ट फिल्म लिखी थी और 2018 में शूट की थी। फिर 2019 में फिल्म का प्रीमियर हुआ। कुछ समय पहले फिल्ममेकर अनंत महादेवन ने भी लापता लेडीज के मेकर्स पर 1999 में रिलीज घूंघट के पट खोल मूवी से कॉपी करने का आरोप लगाया था। राइटर ने इससे भी साफ-साफ इनकार किया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]