Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

John Abraham का बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका! रोहित शेट्टी की फिल्म में बनेंगे रियल लाइफ हीरो, शूटिंग डेट फिक्स

John Abraham का बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका! रोहित शेट्टी की फिल्म में बनेंगे रियल लाइफ हीरो, शूटिंग डेट फिक्स

द डिप्लोमैट के बाद जॉन अब्राहम (John Abraham) अपनी आगामी फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं। वह रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं। डायरेक्टर की अपकमिंग एक्शन फिल्म में जॉन का लीड रोल होगा। फिल्म से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। आइए आपको बताते हैं कि वह किस रियल लाइफ हीरो का रोल प्ले करेंगे।


रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म की तैयारी में जॉन अब्राहम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

जॉन अब्राहम बॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं जो बड़े पर्दे पर सबसे ज्यादा अपने एक्शन की वजह से जाने जाते हैं। पठान, वेदा और द डिप्लोमैट के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर जॉन का एक्शन अवतार दिखाई देने वाला है। इस बार वह पुलिस की वर्दी में धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे।


जी हां, जॉन अब्राहम रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में शामिल हो गए हैं। फरवरी में ही ऐसी खबरें आई थीं कि अभिनेता रोहित शेट्टी के साथ एक मूवी करने जा रहे हैं जो एक्शन मूवी होगी। खुद जॉन ने भी खुलासा किया था कि उनके पास एक बढ़िया प्रोजेक्ट है। अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।


इस तारीख से शुरू होगी फिल्मद डिप्लोमैट के बाद जॉन अब्राहम रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म के लिए कमर कस चुके हैं। फिल्म की शूटिंग चार दिन बाद शुरू होने वाली है। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, आगामी एक्शन फिल्म की शूटिंग 18 अप्रैल से होने वाली है। ट्रॉम्बे के एसेल स्टूडियो में शूटिंग होगी। कहा जा रहा है कि जून के आखिर तक फिल्म का पहला हिस्सा शूट हो जाएगा।


सच्ची कहानी पर आधारित है फिल्म


सोर्स के हवाले से मिड-डे ने बताया है कि जॉन अब्राहम की आगामी एक्शन फिल्म के लिए मेकर्स 100 करोड़ रुपये का बजट लेकर चल रहे हैं। फिल्म की कहानी पुलिस अधिकारी राकेश मारिया की है। रोहित पहली बार किसी सच्ची कहानी को बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं। फिल्म में दिखाया जाएगा कि राकेश मारिया कैसे पुलिस अधिकारी बनें और उनकी अचीवमेंट्स को दिखाया जाएगा। राकेश मारिया ने कैसे 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट का खुलासा किया और कैसे उनका सामना अंडरवर्ल्ड डॉन से हुआ, एक्शन फिल्म में इस कहानी को भी पर्दे पर उतारा जाएगा।




Photo Credit - Instagram


40 लोकेशन में होगी शूटिंगरोहित शेट्टी और जॉन अब्राहम फिल्म की शूटिंग मुंबई के 40 लोकेशन पर करेंगे जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, डोंगरी, ताज महल पैलेस होटल शामिल हैं। सोर्स के मुताबिक, पहला शेड्यूल राकेश मारिया के शुरुआती दौर के इर्द-गिर्द घूमेगा। सेट पर करीब 150 क्रू मेंबर मौजूद रहेंगे, जिनमें एक्शन कोऑर्डिनेटर, प्रोस्थेटिक्स एक्सपर्ट और स्टैंडबाय पर एक रिसर्च टीम शामिल है। महाराष्ट्र एटीएस मुख्यालय को दर्शाने वाला एक सेट भी बनाया जाएगा।



Photo Credit - Instagram

फिलहाल, अभी तक रोहित शेट्टी या जॉन अब्राहम में से किसी ने भी एक्शन फिल्म के टाइटल का एलान नहीं किया है। उम्मीद है कि जल्द ही फिल्म की पहली झलक के साथ अनाउंसमेंट की जाएगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]