JioAICloud वेलकम ऑफर में कटौती, अब नए यूजर्स को सिर्फ इतनी स्टोरेज मिलेगी फ्री
JioAICloud वेलकम ऑफर में कटौती, अब नए यूजर्स को सिर्फ इतनी स्टोरेज मिलेगी फ्री
पिछले साल जियो ने JioAICloud वेलकम ऑफर की घोषणा की थी जिसमें अब कंपनी ने कटौती कर दी है। JioAICloud वेलकम ऑफर के लिए साइन अप करने वाले नए यूजर्स को अब सिर्फ 50 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज ही मिलेगा। हालांकि इसमें न सिर्फ फ्री स्टोरेज ऑफर मिल रहा है बल्कि इसमें कई AI-फीचर्स भी ऐड किया गए हैं। चलिए इसके बारे में जानें
जियो ने 100 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज ऑफर को घटाकर 50GB कर दिया गया है।
पिछले साल जियो ने JioAICloud वेलकम ऑफर की घोषणा की थी जिसमें अब कंपनी ने कटौती कर दी है। JioAICloud वेलकम ऑफर के लिए साइन अप करने वाले नए यूजर्स को अब सिर्फ 50 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज ही मिलेगा। हालांकि इसमें न सिर्फ फ्री स्टोरेज ऑफर मिल रहा है बल्कि इसमें कई AI-फीचर्स भी ऐड किया गए हैं। चलिए इसके बारे में जानें

सितंबर 2024 में रिलायंस जियो ने JioAICloud वेलकम ऑफर अनाउंस किया था, जिसके तहत कंपनी ने अपने नेटवर्क यूजर्स के लिए 100 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज उपलब्ध कराए जाने की बात कही थी। हालांकि, अब कंपनी ने इस ऑफर में कुछ कटौती की है जिसके बाद इसे 100 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज से घटाकर 50GB कर दिया गया है। इसका मतलब है कि JioAICloud वेलकम ऑफर के लिए साइन अप करने वाले नए यूजर्स को अब सिर्फ 50 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज ही मिलेगा। हालांकि अगर इसे Google, Microsoft और Apple से कंपेयर करें तो जियो द्वारा दिया जा रहा ऑफर अभी भी एक बेस्ट ऑफर है।
नॉन-जियो यूजर्स भी ले सकते हैं क्लाउड स्टोरेज
यही नहीं कंपनी का कहना है कि नॉन-जियो यूजर्स भी 50 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज ले सकते हैं लेकिन यह सिर्फ पहले 90 दिनों के लिए ही फ्री रहेगा। जबकि दूसरी तरफ Jio नेटवर्क यूजर्स लंबी वैलिडिटी के लिए फ्री क्लाउड स्टोरेज का मजा ले सकते हैं, हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि कंपनी कुछ टाइम बाद इसके लिए आपसे चार्ज लेना शुरू कर सकती है लेकिन अभी के लिए ये क्लाउड स्टोरेज पूरी तरह से फ्री है।
इन यूजर्स को मिलेगा 100 जीबी तक फ्री स्टोरेजहालांकि जो लोग पहले ही JioAICloud वेलकम ऑफर को रिडीम कर चुके हैं, वे बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के 100 जीबी तक फ्री स्टोरेज का मजा ले सकते हैं। हालांकि, जियो ने नए यूजर्स के लिए लिमिट को घटाकर 50 जीबी कर दिया है। यूजर्स JioAICloud वेलकम ऑफर के लिए एलिजिबल बनने के लिए 299 रुपये से ज्यादा की कीमत वाले किसी भी प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं, जिसे MyJio ऐप के जरिए या JioCloud ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है।JioCloud न सिर्फ फ्री स्टोरेज ऑफर कर रहा है, बल्कि इसमें कई AI-फीचर्स भी ऐड किया गए हैं, जैसे AI फोटो प्ले, जो रेगुलर फोटो को एनिमेटेड इमेज में बदल सकता है जिसमें फ्री में घिबली-स्टाइल पोर्ट्रेट बनाने की पावर भी है।
एक्सेस करना भी बेहद आसान
JioCloud का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो, वीडियो, ऑडियो फाइल्स और डिजिटल डाक्यूमेंट्स सेव कर सकते हैं, जिन्हें सभी डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकता है। प्लेटफॉर्म DigiLocker के साथ भी इंटीग्रेटेड है, जिससे आपके सभी सरकारी जारी किए गए डाक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट्स को एक ही जगह पर डाउनलोड करना और एक्सेस करना आसान हो जाता है।
नॉन-जियो यूजर्स भी ले सकते हैं क्लाउड स्टोरेज
यही नहीं कंपनी का कहना है कि नॉन-जियो यूजर्स भी 50 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज ले सकते हैं लेकिन यह सिर्फ पहले 90 दिनों के लिए ही फ्री रहेगा। जबकि दूसरी तरफ Jio नेटवर्क यूजर्स लंबी वैलिडिटी के लिए फ्री क्लाउड स्टोरेज का मजा ले सकते हैं, हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि कंपनी कुछ टाइम बाद इसके लिए आपसे चार्ज लेना शुरू कर सकती है लेकिन अभी के लिए ये क्लाउड स्टोरेज पूरी तरह से फ्री है।
इन यूजर्स को मिलेगा 100 जीबी तक फ्री स्टोरेजहालांकि जो लोग पहले ही JioAICloud वेलकम ऑफर को रिडीम कर चुके हैं, वे बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के 100 जीबी तक फ्री स्टोरेज का मजा ले सकते हैं। हालांकि, जियो ने नए यूजर्स के लिए लिमिट को घटाकर 50 जीबी कर दिया है। यूजर्स JioAICloud वेलकम ऑफर के लिए एलिजिबल बनने के लिए 299 रुपये से ज्यादा की कीमत वाले किसी भी प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं, जिसे MyJio ऐप के जरिए या JioCloud ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है।JioCloud न सिर्फ फ्री स्टोरेज ऑफर कर रहा है, बल्कि इसमें कई AI-फीचर्स भी ऐड किया गए हैं, जैसे AI फोटो प्ले, जो रेगुलर फोटो को एनिमेटेड इमेज में बदल सकता है जिसमें फ्री में घिबली-स्टाइल पोर्ट्रेट बनाने की पावर भी है।
एक्सेस करना भी बेहद आसान
JioCloud का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो, वीडियो, ऑडियो फाइल्स और डिजिटल डाक्यूमेंट्स सेव कर सकते हैं, जिन्हें सभी डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकता है। प्लेटफॉर्म DigiLocker के साथ भी इंटीग्रेटेड है, जिससे आपके सभी सरकारी जारी किए गए डाक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट्स को एक ही जगह पर डाउनलोड करना और एक्सेस करना आसान हो जाता है।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :