Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

IPL 2025 में Pitch को लेकर मचा बवाल, BCCI और फ्रेंचाइजियों के बीच लड़ाई-झगड़े की नौबत!

IPL 2025 में Pitch को लेकर मचा बवाल, BCCI और फ्रेंचाइजियों के बीच लड़ाई-झगड़े की नौबत!

IPL 2025 के शुरुआत में ही पिचों को लेकर काफी विवाद हो चुका है क्योंकि कई फ्रेंचाइजियों ने पिचों को लेकर निराशा जाहिर की है। कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने घरेलू मैदान की पिच पर लाभ नहीं मिलने पर निराशा जताई थी। हालांकि पिचों को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन एक रिपोर्ट सामने आई है।


IPL 2025 में पिच को लेकर मचा बवाल, BCCI और फ्रेंचाइजियों के बीच लड़ाई-झगड़े की नौबत

 आइपीएल 2025 के शुरुआत में ही पिचों को लेकर काफी विवाद हो चुका है क्योंकि कई फ्रेंचाइजियों ने पिचों को लेकर निराशा जाहिर की है। कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने घरेलू मैदान की पिच पर लाभ नहीं मिलने पर निराशा जताई थी।


केकेआर के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने कहा था कि वह ईडन गार्डेंस पर स्पिन फ्रेंडली पिच देखना चाहते थे, वहीं लखनऊ के मेंटर जहीर खान ने पंजाब से हार के बाद कहा था कि शायद लखनऊ की पिच पंजाब के किसी क्यूरेटर ने तैयार की थी। हालांकि पिचों को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को अपनी जरूरतों को पिच क्यूरेटर से साझा करने को कहा है।


IPL टीमों ने की गेंदबाजों के मुफीद पिचों की मांगरिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि अब तक पिचें काफी अच्छी हैं हालांकि कुछ फ्रेंचाइजियों ने गेंदबाजों के मुफीद पिचों की मांग की है। लेकिन यहां जरूरत है कि फ्रेंचाइजी व पिच क्यूरेटर के बीच इसको लेकर बेहतर संवाद हो।


जहां तक लखनऊ की बात है, पिच की मूल प्रकृति को बदलने के लिए स्क्वायर को फिर से बिछाने की आवश्यकता है, जो स्वाभाविक रूप से धीमी प्रकृति की है। बीसीसीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, टूर्नामेंट के दौरान खुद को बनाए रखने के लिए इस पर अच्छी घास होनी चाहिए। यही बात अन्य सभी स्थानों पर भी लागू होती है।


IPL 2025 में अब तक खेले जा चुके 15 मैचआईपीएल 2025 में अब तक 15 मुकाबले हो चुके है। अंक तालिका के टॉप पर पंजाब किंग्स की टीम मौजूद है, जिन्होंने अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है। पंजाब की टीम के पास 4 अंक है और उनका नेट रन रेट +1.495 का है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर 4 अंक के साथ +1.320 नेट रन रेट के साथ है।

दिल्ली की टीम ने भी अपने दोनों शुरुआती मैचों में जीत हासिल की। आखिरी पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूद है, जिन्होंने अपने 4 मैच खेलते हुए 1 ही मैच जीता है, जबकि 3 मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक 3 मैच में से 1 में जीत हासिल की है और वह 9वें पायदान पर है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]