Hyundai Ioniq 6 facelift का हुआ खुलासा, नए ट्रिम में हुई पेश
Hyundai Ioniq 6 facelift का हुआ खुलासा, नए ट्रिम में हुई पेश
हुंडई ने Seoul Motor Show 2025 में अपनी कई गाड़ियों को शोकेस किया है। जिसमें से एक Hyundai Ioniq 6 facelift है। इसे नई डिजाइन के साथ ही नए N Line ट्रिम के साथ पेश किया गया है। इसमें पहले की तरह ही दो बैटरी पैक दिया गया है। Hyundai Ioniq 6 facelift के बाहर और अंदर के डिजाइन में हल्के बदलाव किए गए हैं।
Hyundai Ioniq 6 facelift नए लुक में पेश हुई।
हाल में Seoul Motor Show 2025 चल रहा है। यहां पर कई ऑटोमेकर अपनी गाड़ियों को शोकेस कर रही है। इसमें Hyundai भी शामिल है। कंपनी ने यहां पर Hyundai Ioniq 6 facelift को पेश किया है, वो भी नए N Line ट्रिम के साथ जो इसे और स्पोर्टी और अट्रैक्टिव बनाता है। आइए जानते हैं कि Hyundai Ioniq 6 facelift में क्या कुछ नया देखने के लिए मिला है?
Hyundai Ioniq 6 facelift का एक्सटीरियरइसका डिजाइन Hyundai RN22e मोटरस्पोर्ट-केंद्रित कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। इसके फ्रंट में नए स्लिमर हेडलाइट दिए गए हैं, जिसमें Ioniq 9 SUV की तरह पिक्सल मोटोफ दिया गया है। इसके बम्पर को फिर से डिजाइन किया गया है। इसमें एक नया फ्रंट स्प्लिटर एरोडायनामिक्स को बेहतर बनाने के लिए शामिल करने के साथ बोनट को और ऊंचा किया गया है।
इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और रिवाइज्ड रियरव्यू कैमरे दिए गए हैं और इसके साइड स्कर्ट्स पर काले रंग की फिनिश दी गई है। इसमें पुराने के मुकाबले ज्यादा डिस्क्रीट एक्सटेंडेड बूट लिप दिया गया है।
Hyundai Ioniq 6 facelift का इंटीरियरइसके बाहरी डिजाइन के मुकाबले अंदर के डिजाइन में मामूली बदलाव किए गए हैं। इसमें अब तीन-स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके सेंट्रल कंसोल के कंट्रोल्स के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए फिर से सिस्टमैटिक किया गया है और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसके दरवाजों के लिए नए मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।
इसके अलावा, इसमें दो 12.3 इंच के स्क्रीन (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट्स के लिए), एंबियंट लाइटिंग, वाहन-से-लोड (V2L) की सुविधा, 8-वे इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके डैशबोर्ड के दोनों तरफ एक्स्ट्रा स्क्रीन दी गई है, जो रियर व्यू कैमरे के आउटपुट को डिस्प्ले करती हैं।
Hyundai Ioniq 6 facelift बैटरी और रेंज
इसमें पुराने मॉडल की तरह ही 77.4kWh और 53kWh बैटरी दिया गया है। इसकी बड़ी बैटरी पैक के लिए दो पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है। इसका सिंगल-मोटर रियर-व्हील ड्राइव सेटअप 225hp का पावर जनरेट करता है और ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप 21hp का पावर जनरेट करता है। वहीं, इसका 53kWh बैटरी पैक केवल सिंगल-मोटर के साथ पेश किया गया है, जो 149hp की पावर जनरेट करता है। इसमें दी गई बैटरी पैक फुल चार्ज होने के बाद कितना रेंज देगी अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
हुंडई ने Seoul Motor Show 2025 में अपनी कई गाड़ियों को शोकेस किया है। जिसमें से एक Hyundai Ioniq 6 facelift है। इसे नई डिजाइन के साथ ही नए N Line ट्रिम के साथ पेश किया गया है। इसमें पहले की तरह ही दो बैटरी पैक दिया गया है। Hyundai Ioniq 6 facelift के बाहर और अंदर के डिजाइन में हल्के बदलाव किए गए हैं।

हाल में Seoul Motor Show 2025 चल रहा है। यहां पर कई ऑटोमेकर अपनी गाड़ियों को शोकेस कर रही है। इसमें Hyundai भी शामिल है। कंपनी ने यहां पर Hyundai Ioniq 6 facelift को पेश किया है, वो भी नए N Line ट्रिम के साथ जो इसे और स्पोर्टी और अट्रैक्टिव बनाता है। आइए जानते हैं कि Hyundai Ioniq 6 facelift में क्या कुछ नया देखने के लिए मिला है?
Hyundai Ioniq 6 facelift का एक्सटीरियरइसका डिजाइन Hyundai RN22e मोटरस्पोर्ट-केंद्रित कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। इसके फ्रंट में नए स्लिमर हेडलाइट दिए गए हैं, जिसमें Ioniq 9 SUV की तरह पिक्सल मोटोफ दिया गया है। इसके बम्पर को फिर से डिजाइन किया गया है। इसमें एक नया फ्रंट स्प्लिटर एरोडायनामिक्स को बेहतर बनाने के लिए शामिल करने के साथ बोनट को और ऊंचा किया गया है।
इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और रिवाइज्ड रियरव्यू कैमरे दिए गए हैं और इसके साइड स्कर्ट्स पर काले रंग की फिनिश दी गई है। इसमें पुराने के मुकाबले ज्यादा डिस्क्रीट एक्सटेंडेड बूट लिप दिया गया है।
Hyundai Ioniq 6 facelift का इंटीरियरइसके बाहरी डिजाइन के मुकाबले अंदर के डिजाइन में मामूली बदलाव किए गए हैं। इसमें अब तीन-स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके सेंट्रल कंसोल के कंट्रोल्स के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए फिर से सिस्टमैटिक किया गया है और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसके दरवाजों के लिए नए मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।
इसके अलावा, इसमें दो 12.3 इंच के स्क्रीन (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट्स के लिए), एंबियंट लाइटिंग, वाहन-से-लोड (V2L) की सुविधा, 8-वे इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके डैशबोर्ड के दोनों तरफ एक्स्ट्रा स्क्रीन दी गई है, जो रियर व्यू कैमरे के आउटपुट को डिस्प्ले करती हैं।
Hyundai Ioniq 6 facelift बैटरी और रेंज
इसमें पुराने मॉडल की तरह ही 77.4kWh और 53kWh बैटरी दिया गया है। इसकी बड़ी बैटरी पैक के लिए दो पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है। इसका सिंगल-मोटर रियर-व्हील ड्राइव सेटअप 225hp का पावर जनरेट करता है और ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप 21hp का पावर जनरेट करता है। वहीं, इसका 53kWh बैटरी पैक केवल सिंगल-मोटर के साथ पेश किया गया है, जो 149hp की पावर जनरेट करता है। इसमें दी गई बैटरी पैक फुल चार्ज होने के बाद कितना रेंज देगी अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :