Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Hyundai Exter Hy CNG का नया वेरिएंट EX हुआ लॉन्‍च, की-लैस एंट्री, छह एयरबैग जैसे मिलेंगे फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

Hyundai Exter Hy CNG का नया वेरिएंट EX हुआ लॉन्‍च, की-लैस एंट्री, छह एयरबैग जैसे मिलेंगे फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली निर्माता Hyundai की ओर से एंट्री लेवल एसयूवी के तौर पर Exter की बिक्री की जाती है। एसयूवी के नए वेरिएंट को हुंडई की ओर से लॉन्‍च किया गया है। नए वेरिएंट के तौर पर आए EX में किस तरह के फीचर्स को दिया जाएगा। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।


हुंडई एक्‍सटर Hy CNG के नए वेरिएंट EX को किया गया लॉन्‍च। जानें पूरी डिटेल।


साउथ कोरियाई की वाहन निर्माता Hyundai की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही एंट्री लेवल एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Exter Hy CNG को नए वेरिएंट के साथ लॉन्‍च किया गया है। नए वेरिएंट में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।


हुंडई एक्‍सटर का नया वेरिएंट हुआ लॉन्‍च
हुंडई एक्‍सटर Hy CNG के नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से एसयूवी के नए वेरिएंट के तौर पर EX को लॉन्‍च किया गया है। जिसमें कई फीचर्स को ऑफर किया गया है। इस वेरिएंट को खासतौर पर युवाओं को आकर्षिक करने के लिए लॉन्‍च किया गया है। नए वेरिएंट को सीएनजी में बेस वेरिएंट के तौर पर ऑफर किया गया है।


कैसे होंगे फीचर्सनिर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एसयूवी में कुछ फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। जिसमें स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, 4.2 इंच कलर्ड डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लटर, एच-शेप एलईडी टेल लैंप, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्‍टमेंट, की-लैस एंट्री जैसे फीचर्स (Hyundai Exter EX Variant features) को शामिल किया गया है।


कितना दमदार इंजन

निर्माता की ओर से एसयूवी के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa इंजन दिया गया है। इस इंजन से एसयूवी को 69 पीएस की पावर और 95.2 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है।


अधिकारियों ने कही यह बातहुंडई मोटर इंडिया के डायरेक्‍टर और सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई एक्सटर हाई-सीएनजी डुओ लाइनअप में ईएक्स वेरिएंट की शुरूआत हमारे ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण का प्रमाण है, जो यह सुनिश्चित करता है कि स्मार्ट मोबिलिटी व्यापक दर्शकों तक पहुँच सके। अपनी कुशल बाई-फ्यूल तकनीक, बेहतर सुरक्षा सुविधाओं और हुंडई की विश्वसनीयता के साथ, एक्सटर हाई-सीएनजी डुओ ईएक्स वेरिएंट किफ़ायती और दक्षता का एक संतुलन प्रदान करता है।


कितनी है कीमत

हुंडई एक्‍सटर के नए वेरिएंट EX को भारतीय बाजार में 7.50 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च (Hyundai Exter Hy CNG EX Variant Price) किया गया है।


किनसे है मुकाबलाहुंडई की ओर से एक्‍सटर को एंट्री लेवल एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Tata Punch, Renault Kiger, Nissan Magnite जैसी एसयूवी के साथ होता है। इसके अलावा कीमत के मामले में इसे कई हैचबैक और प्रीमियम हैचबैक कारों से भी चुनौती मिलती है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]