Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कोई और तो नहीं चला रहा आपका Gmail अकाउंट, किन डिवाइसेज में है एक्टिव ? ऐसे करें पता

कोई और तो नहीं चला रहा आपका Gmail अकाउंट, किन डिवाइसेज में है एक्टिव ? ऐसे करें पता

Gmail अकाउंट की सेफ्टी के लिए यह जानना जरूरी है कि आपका अकाउंट कहां-कहां लॉग इन है। Google आसानी से डिवाइसेज और लोकेशन्स की लिस्ट चेक करने की सुविधा देता है। इसे चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका हम यहां आपको बताने जा रहे हैं। आप यहां से किसी संदिग्ध डिवाइस को पहचान सकते हैं और उससे अकाउंट को हटा भी सकते हैं। आइए जानते हैं तरीका।

Gmail अकाउंट कहां-कहां लॉगिन है ऐसे पता करें।


अपने Gmail अकाउंट को सेफ रखने के लिए ये जानना बेहद जरूरी होता है कि आपका अकाउंट कहां लॉग इन है। Google आपके अकाउंट को एक्सेस करने वाले डिवाइसेज और लोकेशन्स की लिस्ट चेक करने का ऑप्शन देता है। आप इसे चेक कर ये सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका अकाउंट किसी संदिग्ध डिवाइस पर एक्सेस न किया जा रहा हो। आइए जानते हैं इसे चेक करने का तरीका।


सबसे पहले, अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर Gmail अकाउंट ओपन करें। अगर आप कंप्यूटर पर हैं, तो Gmail पर जाएं और अपनी क्रेडेंशियल्स से साइन इन करें। इनबॉक्स में आने के बाद, पेज के सबसे नीचे स्क्रॉल करें। बॉटम राइट कॉर्नर में आपको 'Last account activity' टेक्स्ट दिखेगा, जिसके नीचे 'Details' लिंक होगा। 'Details' पर क्लिक करें।

'Details' पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें रिसेंट एक्टिविटीज की लिस्ट दिखेगी। इस लिस्ट में शामिल होंगे:


डिवाइस का टाइप (जैसे Windows PC, iPhone, Android आदि)।
इस्तेमाल किया गया ब्राउजर।
IP एड्रेस।
लोकेशन (शहर या जनरल एरिया)।
एक्टिविटी का समय और डेट।


ये सेक्शन आपको ये रिव्यू करने देता है कि आपका अकाउंट कब और कहां से एक्सेस किया गया है। अगर आपको कुछ भी अनजान दिखे- जैसे कोई डिवाइस जो आप नहीं पहचानते या कोई ऐसी लोकेशन जहां आप कभी नहीं गए। तो ये संकेत हो सकता है कि किसी और ने आपके अकाउंट को एक्सेस किया है।

दूसरा तरीका Google Account सेटिंग्स के जरिए है:

myaccount.google.com पर जाएं।
लेफ्ट मेन्यू से 'Security' पर क्लिक करें।
नीचे स्क्रॉल करके 'Your devices' पर जाएं और 'Manage all devices' को सेलेक्ट करें।यहां आपको उन सभी डिवाइसेज की लिस्ट दिखेगी जो मौजूदा वक्त में आपके Google अकाउंट में साइन इन हैं। ये डिवाइस नेम, टाइप, लास्ट एक्टिविटी टाइम और लोकेशन दिखाएगा।

अगर आपको कोई डिवाइस या सेशन ऐसा दिखे जो आप नहीं पहचानते, तो उस पर क्लिक करें और 'Sign out' सेलेक्ट करें। इसके बाद, तुरंत अपना पासवर्ड बदलें और एडिशनल सेफ्टी के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें।

अपनी लॉगिन एक्टिविटी को रेगुलर तौर पर चेक करने से आपका Gmail अकाउंट अनऑथोराइज्ड एक्सेस से सुरक्षित रहता है। ये आपको संदिग्ध डिवाइसेज को जल्दी स्पॉट करने और हटाने की सुविधा देता है। हमेशा शेयर्ड या पब्लिक कंप्यूटर्स से लॉग आउट करें और उन डिवाइसेज पर पासवर्ड सेव करने से बचें जिन पर आप भरोसा नहीं करते।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]