Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

सोचा नहीं था कि इतनी...', ऐतिहासिक जीत पर अक्षर पटेल ने कही बड़ी बात, टीम को भविष्य के खतरे से किया सावधान

सोचा नहीं था कि इतनी...', ऐतिहासिक जीत पर अक्षर पटेल ने कही बड़ी बात, टीम को भविष्य के खतरे से किया सावधान

दिल्ली कैपिटल्स ने चेपॉक का किला ध्वस्त कर दिया है। आईपीएल 2025 के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हराया। दिल्ली की यह इस सीजन लगातार तीसरी जीत है। वहीं दिल्ली ने 15 साल बाद पहली बार चेपॉक में जीत दर्ज की है। दिल्ली ने इससे पहले साल 2010 में आखिरी बार चेपॉक में जीत दर्ज की थी।


चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद अक्षर पटेल। फोटो- सोशल मीडिया

 साल 2010 के बाद से DC ने चेपॉक में जीत का स्वाद चखा है। RCB ने भी कुछ दिन पहले इसी तरह की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और शनिवार, 4 अप्रैल को DC ने कारनामा किया। चेन्नई के गेंदबाजों ने आज अच्छा प्रयास किया था। उन्होंने दिल्ली की टीम को 200 तक नहीं पहुंचने दिया।


हालांकि, CSK के बल्लेबाजो का खराब प्रदर्शन जारी रहा और उन्हें लगातार तीसरे मैच में हार मिली। वहीं, DC की टीम तीन मैचों में तीन जीत के साथ बेहतरीन लय में है। ऐतिहासिक जीत पर मैच के बाद अक्षर पटेल ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि इतनी आसान जीत मिल जाएगी।


'अभी हमारे लिए परफेक्ट मैच नहीं आया'


अक्षर पटेल ने कहा, सोचा नहीं था कि इतनी आसान जीत मिलेगी। तीन में से तीन जीत काफी अच्छा एहसास है। हमारी टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में यही बात होती है कि अगर आपके प्रदर्शन से टीम नहीं जीत रही है तो कोई फायदा नहीं है। इसी कारण से हमारी प्लानिंग यही होती है कि अपने प्रदर्शन से प्रभाव डाला जाए। जब आप जीतते हैं तो आपको यह देखना होता है कि आप ज्यादा इसमें न बह जाए। हमें लगातार सुधार करने की कोशिश करनी होगी। एक कप्तान के तौर पर अभी तक हमारे लिए परफेक्ट मैच नहीं आया है।
'कभी भी बदल सकती है स्थिति'


गेंदबाजी नहीं करने के सवाल पर कहा अक्षर ने आगे कहा, मैं खुद को बचा रहा था। मेरी अंगुली भी चोटिल है। मैं गेंदबाजी करना चाहता था, लेकिन जोखिम नहीं लेना चाहता था क्योंकि यह एक लंबा टूर्नामेंट है। हर मैच में कुछ अच्छे कैच और कुछ ड्रॉप भी होते हैं। हमने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन आईपीएल एक लंबा टूर्नामेंट है, गति कभी भी बदल सकती है।
25 रन से जीता दिल्लीगौरतलब हो कि दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने 77 रन की पारी खेली। वहीं चेन्नई के लिए विजय शंकर ने नाबाद 69 रन की पारी खेली। एमएस धोनी 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]