Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

मीलों दूर से दिख रही आग की लपटें, धमाके से हिली खिड़कियां... मलेशिया में गैस पाइप फटने से हड़कंप

मीलों दूर से दिख रही आग की लपटें, धमाके से हिली खिड़कियां... मलेशिया में गैस पाइप फटने से हड़कंप

Malaysia Gas pipe Fire मलेशिया के एक शहर में मंगलवार को भीषण आग लग गई जिसके कारण आसपास के घरों को खाली कराना पड़ा। गैस स्टेशन के पास लगी आग की ऊंची लपटें कई किलोमीटर तक दिखाई दे रही थीं। आग की सूचना मिलते ही सेलंगोर के दर्जनों अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग इतनी भयंकर थी कि आग के गोले की तस्वीरें वायरल हो गईं।


Malaysia Gas pipe Fire मलेशिया के मध्य सेलंगोर के एक इलाके में आग लगी है। (फोटो- सोशल मीडिया)

HIGHLIGHTSआग की ऊंची लपटें कई किलोमीटर तक दिखाई दे रही थीं।
आग इतनी भयंकर थी कि आग के गोले गिरते दिख रहे थे।


Malaysia Gas pipe Fire मलेशिया के एक इलाके में भीषण आग की खबर सामने आई है। आग इतनी ज्यादा थी कि उसकी लपटें मीलों दूर से दिखाई दे रही हैं। कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में एक मलेशियाई शहर में ये भीषण आग लगी। इसके कारण आसपास के घरों को खाली कराना पड़ा।


कई किलोमीटर ऊंची लपटें दिखीं
मध्य सेलंगोर राज्य के पुत्रा हाइट्स में एक गैस स्टेशन के पास लगी आग की ऊंची लपटें कई किलोमीटर तक दिखाई दे रही थीं। आग की सूचना मिलते ही सेलंगोर के दर्जनों अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

स्थानीय समाचार पत्र द स्टार ने विभाग के निदेशक वान मोहम्मद रजाली वान इस्माइल के हवाले से बताया कि मौके पर मौजूद अग्निशमन कर्मियों ने आग लगने का कारण पाइपलाइन का फटना बताया है।





हुए कई विस्फोटआग इतनी भयंकर थी कि आग के गोले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। कुछ निवासियों ने कहा कि उन्हें अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिलती हुई महसूस हुईं, ऐसा माना जाता है कि यह पहले हुए आग के विस्फोट के कारण हुआ था।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]