Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

हेवी बेस पसंद करने वाले यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन

हेवी बेस पसंद करने वाले यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन

Mivi SuperPods Concerto भारत में 3999 रुपये में लॉन्च हुए थे। ये TWS ईयरबड्स Hi-Res Audio Dolby Audio 3D साउंडस्टेज और एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) जैसे शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। इसमें लंबी बैटरी का भी दावा किया गया है। हमने इसे इस्तेमाल किया है और अब इसका रिव्यू हम आपको यहां बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

Mivi SuperPods Concerto का रिव्यू यहां पढ़ें विस्तार से।


Mivi ने हाल ही में भारत में अपने नए TWS ईयरबड्स, Mivi SuperPods Concerto को 3,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। ये ईयरबड्स Hi-Res Audio, Dolby Audio, 3D साउंडस्टेज, 60 घंटे तक की बैटरी, LDAC और एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। हमने इसका इस्तेमाल काफी समय तक किया है और अब हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि ये कैसा है, क्या आपको इसमें पैसे लगाने चाहिए या नहीं?


डिजाइन और बिल्ड
Mivi SuperPods Concerto का डिजाइन यूनीक और अट्रैक्टिव है। इसका केस रेक्टेंगल शेप वाला है। एज यहां पर कर्व्ड है और स्लिक फिनिशिंग है। केस में यहां एक LED इंडिकेटर है और बॉटम में Type-C चार्जिंग पोर्ट है। ईयरबड्स का डिजाइन भी काफी यूनिक है। यहां बॉडी मैट टेक्सचर वाला है। फिनिशिंग काफी जबरदस्त है। प्लास्टिक बॉडी में मेटल वाला फील आता है। ओवरऑल डिजाइन काफी प्रीमियम है।




साउंड क्वालिटी





यह विडियो भी देखें

ये ईयरबड्स बेस-हैवी साउंड सिग्नेचर के साथ आते हैं, जो बेस लवर्स को पसंद आएगा। Dolby Audio सपोर्ट थोड़ा स्पेशियल डेप्थ देता है, लेकिन बेस की वजह से बाकी फ्रीक्वेंसी थोड़ी कमजोर पड़ जाती हैं। लेकिन, हमने रॉक, मेटल, क्लासिक और बेस हेवी यानी लगभग सभी तरह के ट्रैक सुने। ओवरऑल ऑडियो क्वालिटी आपको जरूर इंप्रेस करेगी। हालांकि, 3D साउंडस्टेज ज्यादा नोटिस नहीं होगा। एक बात ये भी जरूर ध्यान रखें कि आपको LDAC ब्लूटूथ सेटिंग से जाकर ऑन करना पड़ सकता है। आप Mivi ऐप से इक्वलाइजर को ट्वीक कर साउंड को और बेहतर भी कर सकते हैं।




फीचर्स और परफॉर्मेंस

ANC ठीक-ठाक काम करता है, लेकिन ट्रांसपेरेंसी मोड और ANC ऑफ में ज्यादा फर्क नहीं दिखता। टच कंट्रोल्स कभी-कभी सही से काम नहीं करते और गलती से ट्रिगर हो जाते हैं। ऐप में Dolby Audio, गेमिंग मोड और वॉल्यूम बूस्टर जैसे ऑप्शन्स भी आपको मिलेंगे। कॉल क्वालिटी को आप एवरेज से थोड़ा ऊपर मान सकते हैं। वहीं, बैटरी लाइफ शानदार है, जो इसे लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए अच्छा बनाती है।




बॉटम लाइनMivi SuperPods Concerto बेस-हैवी साउंड और लंबी बैटरी लाइफ चाहने वालों के काफी अच्छा है। इसका डिजाइन और फीचर्स अट्रैक्टिव हैं। हालांकि, टच कंट्रोल्स, 3D साउंडस्टेज और ANC पर और काम किया जा सकता था। अगर आप 4,000 रुपये के बजट में बेस-फोकस्ड ईयरबड्स चाहते हैं और छोटी-मोटी खामियों को नजरअंदाज कर सकते हैं, तो यह एक अच्छा ऑप्शन है। रेटिंग- 7.5/10.
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]