Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

यहीं से हमने मैच गंवा दिया,' संजू सैमसन ने बताया कहां फिसला मैच, भविष्य के प्लान का किया खुलासा

यहीं से हमने मैच गंवा दिया,' संजू सैमसन ने बताया कहां फिसला मैच, भविष्य के प्लान का किया खुलासा

आईपीएल 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटन्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। गुजरात ने राजस्थान को 58 रन से हराया। इस जीत के साथ ही गुजरात प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स दो जीत और तीन हार के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है। हार के बाद संजू सैमसन ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स ने कहं मैच गंवाया।

आउट होने के बाद निराश संजू सैमसन। फोटो- सोशल मीडिया

 साई सुदर्शन की 82 रनों की पारी की बदौलत गुजरात टाइटन्स ने अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। उनका साथ दिया जोस बटलर सहित शाहरुख खान ने, जहां से गुजरात टाइटंस 217 रन बनाने में सफल रही और 58 रनों से यह मैच जीतकर टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।


लक्ष्य का पीछा करते हुए संजू सैमसन और शिमरन हेटमायर की पारियां यहां पर राजस्‍थान रॉयल्‍स के काम नहीं आ पाई हैं। गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्‍णा ने बहुत अच्‍छी गेंदबाजी की है और राशिद खान को भी दो विकेट मिले हैं, अंत में साई किशोर भी दो विकेट ले गए। हार के बाद संजू निराश दिखे।


'यहां हमने मैच खो दिया'


संजू सैमसन ने कहा, हमने गेंदबाजी में 15-20 रन अतिरिक्त दे दिए। जब ​​हमें गति की आवश्यकता थी, तब हमने विकेट खो दिए। हेटमायर के साथ, छक्के और चौके आते रहे। लेकिन मैंने अपना विकेट खो दिया और यहीं से हमने मैच खो दिया।
बेहतर टीम बनना चाहते हैं हम


सैमसन ने कहा, जोफ्रा ने जिस तरह से शुरुआत की वह अच्छी थी, उसने शुभमन का विकेट लिया। फिर हम योजना से भटक गए। हमें कल इस पर विचार करना होगा। जब आप गेम हारते हैं, तो हमें भी लगता है कि क्या हमें लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था? क्या हमें कुछ और करना चाहिए था? लेकिन हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो लक्ष्य का पीछा करते हुए गेम जीते, न कि केवल पहले बल्लेबाजी करते हुए।
पांच में से दो ही मैच जीते हैं राजस्थानगौरतलब हो कि गुजरात टाइटन्स ने इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके अब 8 अंक हो गए हैं। पांच में से गुजरात ने एक मैच गंवाया है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स तीसरी लगातार जीत नहीं दर्ज कर सका। राजस्थान के चार अंक हैं। वह पांच मैच में से दो ही जीत सकी है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]