Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Axar Patel को मिली किस गलती की सजा? BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना

Axar Patel को मिली किस गलती की सजा? BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना

Axar Patel Fined दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 में पहली हार मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली। रविवार को खेले गए मैच में मुंबई ने दिल्ली को 12 रन से मात दी। इस मैच में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को दोहरा झटका बीसीसीआई ने दिया। उन्होंने अक्षर पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन के लिए 12 लाख का जुर्माना ठोका।

Axar Patel पर BCCI ने लगाया 12 लाख रुपये का जुर्माना

 Axar Patel Fined: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से 12 रन से हार मिली। ये उनकी मौजूदा सीजन की पहली हार रही, जो कि उनके ही घरेलू मैदान में उन्हें मिली। इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान अक्षर पटेल को एक और झटका लगा।


बीसीसीआई ने उन्हें एक गलती की सजा दी है। ये गलती रही कि उनकी टीम ने निर्धारित समय से ज्यादा समय लिया 20 ओवर डालने में। इस वजह से स्लो ओवर रेट (Slow Over Rate) के चलते उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना बीसीसीआई (BCCI) ने ठोका है।


Axar Patel पर BCCI ने लगाया 12 लाख रुपये का जुर्मानादरअसल, बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel Fined 12 Lakhs Rupees by BCCI) को अनुच्छेद 2.2 के तहत आईपीएल के नियमों का उंल्लघन करते हुए दोषी पाया गया। दिल्ली ने अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ मैच नंबर 29 के दौरान धीमी ओवर रेट बनाए रखी।

रिलीज में आगे ये लिखा है,

"चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिचतता के अनुच्छेद 2.2 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर रेट अपराधों से संबंधित है। पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया"मुंबई इंडियंस के खिलाफ अक्षर ने दो ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 19 रन खर्च किए। उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी। वहीं बल्ले से अक्षर ने शुरुआत अच्छी की थी। उन्होंने दो बाउंड्री लगाई थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें अपना शिकार बनाया और सूर्यकुमार यादव ने उनका कैच लपका। अक्षर ने मैच में 6 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन बनाए।

DC Vs MI Highlights: मुंबई ने दिल्ली को उसके घर में हरायाआईपीएल 2025 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से मात दी। इस मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। मुंबई की टीम की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा (59) रन की पारी खेली।

इसके जवाब में दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गई। इंपैक्ट प्लेयर करुण नायर ने 40 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

मुंबई के इम्पैक्ट प्लेयर कर्ण शर्मा ने 3 विकेट लिए, मिचेल सैंटनर के नाम दो विकेट रहे। वहीं, बुमराह, चाहर को एक-एक सफलता मिली।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]