Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

गर्मियों में फोन की बैटरी खराब कर देते हैं ये 5 कारण, कहीं आप तो नहीं कर रहे ऐसी गलती?

गर्मियों में फोन की बैटरी खराब कर देते हैं ये 5 कारण, कहीं आप तो नहीं कर रहे ऐसी गलती?

गर्मियों में अगर आप अपने फोन के साथ जरा भी लापरवाही करते हैं तो इससे फोन की बैटरी काफी जल्दी खराब हो सकती है। हमने यहां ऐसे 5 कारण बताए हैं जिसकी वजह से फोन की बैटरी काफी जल्दी खराब हो सकती है। इसमें हमने फास्ट चार्जिंग से लेकर लगातार हैवी गेमिंग करने तक सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताया है। चलिए इसके बारे में जानें




गर्मियां आ गई हैं और अब ऐसे में स्मार्टफोन का हीट होना काफी आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये 5 कारण आपके फोन की बैटरी को बहुत जल्दी खराब कर सकते हैं। जी हां, इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना महंगा फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप ऐसी गलतियां करते हैं तो आपका फोन बहुत जल्दी डिब्बा बन सकता है जो बिलकुल भी सही से बैटरी बैकअप नहीं देगा। चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं


फास्ट चार्जिंग
कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि फास्ट चार्जिंग का गर्मियों में इस्तेमाल बैटरी को जल्दी खराब कर सकता है क्योंकि गर्मी के दिनों में पहले से ही टेम्परेचर काफी ज्यादा होता है और फास्ट चार्जिंग पर लगाने से फोन और भी ज्यादा हीट होने लगता है, जिससे डिवाइस की बैटरी ओवरहीट हो सकती है। इससे बैटरी की हेल्थ काफी जल्दी ड्राप हो सकती है। ऐसे में आप फास्ट चार्जिंग को सेटिंग में जाकर ऑफ कर सकते हैं, बहुत से स्मार्टफोन यह सुविधा देते हैं।


डायरेक्ट सनलाइट में फोन का इस्तेमाल आजकल कई स्मार्टफोन बेहतर पीक ब्राइटनेस के साथ आते है जिससे ये डिवाइस धूप में भी काफी अच्छी विजिबिलिटी ऑफर करते हैं लेकिन धूप में फोन का इस्तेमाल स्क्रीन और प्रोसेसर को ज्यादा हीट कर देता है, जिसका सीधा असर बैटरी पर भी देखने को मिलता है और बैटरी भी हीट होने लगती है जिससे इसकी लाइफ कम हो जाती है। इसलिए डायरेक्ट सनलाइट में फोन इस्तेमाल करने से बचें।





पॉकेट में फोन रखनाक्या आप जानते हैं ज्यादा देर तक पॉकेट में रखे फोन की बैटरी भी जल्द खराब हो सकती है क्योंकि गर्मियों में शरीर से निकलने वाली हीट और पसीना पॉकेट में रखे फोन को इफेक्ट करता है। जिस कारण से भी फोन की बैटरी डैमेज हो सकती है।


लगातार हैवी गेमिंग

आजकल मोबाइल गेमिंग का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है लेकिन गर्मियों में लंबे वक्त तक फोन पर गेम खेलना डिवाइस पर लोड को बढ़ा देता है। इससे न सिर्फ प्रोसेसर बल्कि बैटरी भी काफी ज्यादा हीट होने लगती है। इसके अलावा गर्मियों में लंबे टाइम तक वीडियो कॉल करना भी फोन के लोड को बढ़ा देता है, जिसकी वजह से भी बैटरी जल्दी खराब हो सकती है।


कार में फोन छोड़नाकुछ लोग तो अपनी गाड़ी में ही फोन को छोड़ देते हैं लेकिन आपको बता दें कि धूप में खड़ी बंद कार का टेम्परेचर 50°C से भी ऊपर चला जाता है जो कार में रखे फोन को डैमेज कर सकता है। अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं तो आज से ही इसे सुधार लें।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]