एक ही WhatsApp अकाउंट को दो फोन में चलाने का तरीका यहां जानें, बस चंद स्टेप्स का है काम
एक ही WhatsApp अकाउंट को दो फोन में चलाने का तरीका यहां जानें, बस चंद स्टेप्स का है काम
अगर आप अपने WhatsApp नंबर को दो स्मार्टफोन्स पर यूज कर करना चाहते हैं वो भी बिना लॉगआउट किए। कुछ समय पहले तक ये नामुमकिन था लेकिन अब WhatsApp का मल्टी-डिवाइस फीचर के जरिए ऐसा करना संभव है। चाहे वर्क के लिए हो या अपने कन्वीनियंस के लिए आप अपने चैट्स को कई फोन्स पर सीमलेसली तरीके एक्सेस कर सकते हैं। आइए जानते हैं फीचर को एक्सेस करने का तरीका।
एक WhatsApp नंबर को दो फोन में चलाने का तरीका यहां जानें। Photo- ChatGPT.
अगर आप अपने WhatsApp नंबर को दो स्मार्टफोन्स पर यूज कर करना चाहते हैं वो भी बिना लॉगआउट किए। कुछ समय पहले तक ये नामुमकिन था लेकिन अब WhatsApp का मल्टी-डिवाइस फीचर के जरिए ऐसा करना संभव है। चाहे वर्क के लिए हो या अपने कन्वीनियंस के लिए आप अपने चैट्स को कई फोन्स पर सीमलेसली तरीके एक्सेस कर सकते हैं। आइए जानते हैं फीचर को एक्सेस करने का तरीका।

कई यूजर्स को अपने WhatsApp अकाउंट को दो स्मार्टफोन्स पर एक्सेस करने की जरूरत पड़ती है। चाहे ये वर्क, कन्वीनियंस या बैकअप के लिए हो। पहले WhatsApp सिर्फ एक प्राइमरी डिवाइस की इजाजत देता था। लेकिन, अब मल्टी-डिवाइस फीचर के साथ आप अपने अकाउंट को दूसरे स्मार्टफोन से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए अब पहले फोन से लॉगआउट करने की जरूरत भी नहीं पड़ती। अगर आप एक अकाउंट को दो फोन पर चलाना चाहते हैं तो जानते हैं इसका तरीका।
WhatsApp के मल्टी-डिवाइस फीचर का यूज करें
WhatsApp ऑफिशियली मल्टी-डिवाइस लॉगिन को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स अपने अकाउंट को चार एडिशनल डिवाइसेज में यूज कर सकते हैं। इसमें एक दूसरा स्मार्टफोन भी शामिल है। इन स्टेप्स को फॉलो करें:
दूसरे फोन पर WhatsApp इंस्टॉल करेंगूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से WhatsApp डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
WhatsApp ओपन करें, लेकिन अपना फोन नंबर एंटर न करें।
'Link to Existing Account' सेलेक्ट करें
WhatsApp के वेलकम स्क्रीन पर 'Link to existing account' ऑप्शन पर टैप करें (नंबर एंटर करने की जगह)।
स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा।
प्राइमरी फोन से QR कोड स्कैन करें
फिर अपने प्राइमरी फोन पर WhatsApp ओपन करें।
Settings > Linked Devices पर जाएं।
'Link a Device' पर टैप करें और दूसरे फोन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।
लिंक होने के बाद दोनों फोन्स पर आपके WhatsApp चैट्स पूरी तरह एक्सेस हो सकेंगे, और मैसेजेस डिवाइसेज के बीच सिंक रहेंगे।

WhatsApp Web का यूज करें (ऑल्टरनेटिव तरीका)अगर मल्टी-डिवाइस ऑप्शन उपलब्ध नहीं है, तो आप दूसरे स्मार्टफोन पर WhatsApp Web को टेम्परेरी वर्कअराउंड के तौर पर यूज कर सकते हैं:
दूसरे फोन पर ब्राउजर ओपन करें और web.whatsapp.com पर जाएं।
ब्राउजर सेटिंग्स से Desktop Mode इनेबल करें।
प्राइमरी फोन परWhatsApp > Settings > Linked Devices > Link a Device पर जाएं।
दूसरे फोन के ब्राउजर पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।
ये मेथड काम करता है, लेकिन आपको पेज को बार-बार रिफ्रेश करना पड़ सकता है।
ऊपर बताए गए इन तरीकों की मदद से एक अकाउंट को दो फोन में आसानी से चला पाएंगे।
ध्यान रखने वाली बातेंकॉल्स और Status अपडेट्स सिर्फ प्राइमरी फोन पर ही काम करेंगे।
अगर आप प्राइमरी फोन से लॉगआउट करते हैं, तो लिंक्ड डिवाइसेज भी डिस्कनेक्ट हो जाएंगे।
मल्टीपल डिवाइसेज पर भी आपके चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे।
WhatsApp के मल्टी-डिवाइस फीचर का यूज करें
WhatsApp ऑफिशियली मल्टी-डिवाइस लॉगिन को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स अपने अकाउंट को चार एडिशनल डिवाइसेज में यूज कर सकते हैं। इसमें एक दूसरा स्मार्टफोन भी शामिल है। इन स्टेप्स को फॉलो करें:
दूसरे फोन पर WhatsApp इंस्टॉल करेंगूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से WhatsApp डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
WhatsApp ओपन करें, लेकिन अपना फोन नंबर एंटर न करें।
'Link to Existing Account' सेलेक्ट करें
WhatsApp के वेलकम स्क्रीन पर 'Link to existing account' ऑप्शन पर टैप करें (नंबर एंटर करने की जगह)।
स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा।
प्राइमरी फोन से QR कोड स्कैन करें
फिर अपने प्राइमरी फोन पर WhatsApp ओपन करें।
Settings > Linked Devices पर जाएं।
'Link a Device' पर टैप करें और दूसरे फोन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।
लिंक होने के बाद दोनों फोन्स पर आपके WhatsApp चैट्स पूरी तरह एक्सेस हो सकेंगे, और मैसेजेस डिवाइसेज के बीच सिंक रहेंगे।

WhatsApp Web का यूज करें (ऑल्टरनेटिव तरीका)अगर मल्टी-डिवाइस ऑप्शन उपलब्ध नहीं है, तो आप दूसरे स्मार्टफोन पर WhatsApp Web को टेम्परेरी वर्कअराउंड के तौर पर यूज कर सकते हैं:
दूसरे फोन पर ब्राउजर ओपन करें और web.whatsapp.com पर जाएं।
ब्राउजर सेटिंग्स से Desktop Mode इनेबल करें।
प्राइमरी फोन परWhatsApp > Settings > Linked Devices > Link a Device पर जाएं।
दूसरे फोन के ब्राउजर पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।
ये मेथड काम करता है, लेकिन आपको पेज को बार-बार रिफ्रेश करना पड़ सकता है।
ऊपर बताए गए इन तरीकों की मदद से एक अकाउंट को दो फोन में आसानी से चला पाएंगे।
ध्यान रखने वाली बातेंकॉल्स और Status अपडेट्स सिर्फ प्राइमरी फोन पर ही काम करेंगे।
अगर आप प्राइमरी फोन से लॉगआउट करते हैं, तो लिंक्ड डिवाइसेज भी डिस्कनेक्ट हो जाएंगे।
मल्टीपल डिवाइसेज पर भी आपके चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :