WhatsApp पर ऐसे बनाएं AI इमेज, नहीं पड़ेगी ऐप को छोड़ने की जरूरत; आसान है तरीका
WhatsApp पर ऐसे बनाएं AI इमेज, नहीं पड़ेगी ऐप को छोड़ने की जरूरत; आसान है तरीका
WhatsApp अब यूजर्स को AI-जनरेटेड इमेज बनाने की फीचर देता है वो भी ऐप छोड़े बिना। ये फीचर क्रिएटिविटी को एक्सप्रेस करने का बढ़िया तरीका है। Meta AI के साथ चैट में imagine और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से आप आसानी से इमेज बना सकते हैं। यहां हम स्टेप-बाय-स्टेप गाइड आपको दे रहे हैं जिससे आप WhatsApp पर अपनी आइडियाज को इमेज में बदल सकेंगे।
यहां जानें WhatsApp पर AI जनरेटेड इमेज बनाने का तरीका। Photo- Grok AI.
WhatsApp अब यूजर्स को AI-जनरेटेड इमेज बनाने की फीचर देता है वो भी ऐप छोड़े बिना। ये फीचर क्रिएटिविटी को एक्सप्रेस करने का बढ़िया तरीका है। Meta AI के साथ चैट में imagine और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से आप आसानी से इमेज बना सकते हैं। यहां हम स्टेप-बाय-स्टेप गाइड आपको दे रहे हैं जिससे आप WhatsApp पर अपनी आइडियाज को इमेज में बदल सकेंगे।

AI-जनरेटेड इमेज बनाना अपने आइडियाज को एक्सप्रेस करने का एक मजेदार और क्रिएटिव तरीका बन गया है। लेकिन क्या होगा अगर मैं कहूं कि आप ये इमेज सीधे WhatsApp पर बना सकते हैं? हां, आपने सही सुना। सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स में एक WhatsApp अब एक फीचर देता है जिससे यूजर्स ऐप छोड़े बिना AI-पावर्ड इमेज बना सकते हैं। अगर आपको इस एक्साइटिंग अपडेट की जानकारी नहीं थी, तो आपके लिए ये एक ट्रीट है।
हम आपको यहां स्टेप-बाय-स्टेप गाइड बता रहे हैं कि इस फीचर का इस्तेमाल करके AI-जनरेटेड इमेज कैसे बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप WhatsApp पर अपने आइडियाज को इमेजेस में कैसे बदल सकते हैं।
WhatsApp पर AI इमेज कैसे बनाएं?Meta AI के साथ चैट खोलें।
मैसेज फील्ड में 'imagine' टाइप करें और उसके बाद अपना टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालें। प्रॉम्प्ट टाइप करते वक्त आपको इमेज का प्रीव्यू दिखेगा।
एक इमेज चुनें, फिर Send पर टैप करें।
जनरेटेड इमेज चैट में दिखाई देगी।
AI इमेज जनरेट होने के बाद, आपके पास इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन होता है। इसके लिए AI इमेज को टैप करके होल्ड करें, फिर 'Save' पर टैप करें।
WhatsApp पर AI-जनरेटेड इमेज को कैसे एडिट करें?इमेज जनरेट करने के बाद, अगर आप इसे अपडेट या एडिट करना चाहते हैं, तो ऐसा भी कर सकते हैं। यहां है पूरा स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:
जिस चैट में AI इमेज जनरेट की थी, उसे खोलें।
इमेज को टैप करके होल्ड करें।
'Reply' पर टैप करें।
मैसेज फील्ड में नया टेक्स्ट प्रॉम्प्ट टाइप करें।
Send पर टैप करें। अपडेटेड जनरेटेड इमेज चैट में दिखाई देगी।

ध्यान देने लायक बातेंइस फीचर का इस्तेमाल करते वक्त आप Meta की AI Terms of Service से बंधे होते हैं।
WhatsApp आपको AI के साथ इंडिविजुअल चैट डिलीट करने या पहले शेयर की गई जानकारी को हटाने की रिक्वेस्ट करने की सुविधा देता है।
Meta AI से जनरेटेड कुछ इमेजेस सटीक या उचित नहीं हो सकती हैं।
Meta AI widget
WhatsApp, जो दुनियाभर में अरबों लोगों का पसंदीदा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। ये यूजर्स को ऐप छोड़े बिना AI की ताकत इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। अब डेवलपर्स एक नए Meta AI widget पर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, जो जल्द ही WhatsApp यूजर्स को ऐप खोले बिना भी इस फीचर का यूज करने की आजादी देगा।
हम आपको यहां स्टेप-बाय-स्टेप गाइड बता रहे हैं कि इस फीचर का इस्तेमाल करके AI-जनरेटेड इमेज कैसे बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप WhatsApp पर अपने आइडियाज को इमेजेस में कैसे बदल सकते हैं।
WhatsApp पर AI इमेज कैसे बनाएं?Meta AI के साथ चैट खोलें।
मैसेज फील्ड में 'imagine' टाइप करें और उसके बाद अपना टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालें। प्रॉम्प्ट टाइप करते वक्त आपको इमेज का प्रीव्यू दिखेगा।
एक इमेज चुनें, फिर Send पर टैप करें।
जनरेटेड इमेज चैट में दिखाई देगी।
AI इमेज जनरेट होने के बाद, आपके पास इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन होता है। इसके लिए AI इमेज को टैप करके होल्ड करें, फिर 'Save' पर टैप करें।
WhatsApp पर AI-जनरेटेड इमेज को कैसे एडिट करें?इमेज जनरेट करने के बाद, अगर आप इसे अपडेट या एडिट करना चाहते हैं, तो ऐसा भी कर सकते हैं। यहां है पूरा स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:
जिस चैट में AI इमेज जनरेट की थी, उसे खोलें।
इमेज को टैप करके होल्ड करें।
'Reply' पर टैप करें।
मैसेज फील्ड में नया टेक्स्ट प्रॉम्प्ट टाइप करें।
Send पर टैप करें। अपडेटेड जनरेटेड इमेज चैट में दिखाई देगी।

ध्यान देने लायक बातेंइस फीचर का इस्तेमाल करते वक्त आप Meta की AI Terms of Service से बंधे होते हैं।
WhatsApp आपको AI के साथ इंडिविजुअल चैट डिलीट करने या पहले शेयर की गई जानकारी को हटाने की रिक्वेस्ट करने की सुविधा देता है।
Meta AI से जनरेटेड कुछ इमेजेस सटीक या उचित नहीं हो सकती हैं।
Meta AI widget
WhatsApp, जो दुनियाभर में अरबों लोगों का पसंदीदा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। ये यूजर्स को ऐप छोड़े बिना AI की ताकत इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। अब डेवलपर्स एक नए Meta AI widget पर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, जो जल्द ही WhatsApp यूजर्स को ऐप खोले बिना भी इस फीचर का यूज करने की आजादी देगा।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :