Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

अमेरिका में भारतीय मुस्लिम छात्र गिरफ्तार, लगे संगीन इल्जाम; VISA भी रद

अमेरिका में भारतीय मुस्लिम छात्र गिरफ्तार, लगे संगीन इल्जाम; VISA भी रद

हिरासत में लिए गए भारतीय छात्र का नाम बदर खान सूरी है। वो वहां पोस्ट डॉक्टरेट फेलो थे। बदर खान को बताया गया कि उनका वीजा रद किया जा रहा है। उनपर सरकार ने अमेरिकी विदेश नीति का विरोध करने का आरोप लगाया है। सूरी को वर्जीनिया में उनके घर के बाहर फेडरल एजेंट्स के जरिए गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमेरिकी हिरासत में भारतीय छात्र (फाइल फोटो)

 अमेरिका में पोस्टडॉक्टरल फेलो के रूप में नामांकित एक भारतीय नागरिक को संघीय आव्रजन अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्र को अमेरिका के विरोध में हमास का समर्थन करने के आरोप में अधिकारियों ने हिरासत में लिया है।


बदर खान सूरी, एडमंड ए वाल्श स्कूल ऑफ फॉरेन सर्विस, जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी, वाशिंगटन डीसी में अलवलीद बिन तलाल सेंटर फॉर मुस्लिम-क्रिस्चियन अंडरस्टैंडिंग में पोस्टडॉक्टरल फेलो हैं। जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में रिसर्चर्स सूरी को सोमवार रात वर्जीनिया में उनके घर के बाहर फेडरल एजेंट्स के जरिए गिरफ्तार कर लिया गया है।


लगे संगीन आरोपबदर खान को बताया गया कि उनका वीजा रद किया जा रहा है। उनपर सरकार ने इजरायल के प्रति अमेरिकी विदेश नीति का विरोध करने का आरोप लगाया है।
सूरी की शादी एक अमेरिकन सिटिजन से हुई है। उनके वकील के अनुसार, वह इमिग्रेशन कोर्ट में तारीख का इंतजार कर रहे हैं।


विदेश मंत्री ने भारतीय नागरिक को लेकर क्या कहा?

रिपोर्ट के मुताबिक, 2009 से अब तक कुल 15,952 भारतीयों को अमेरिका की ओर से निर्वासित किया गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में कहा था कि भारत सरकार उन 295 लोगों की राष्ट्रीयता की जांच कर रही है, जो अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन की हिरासत में हैं।

अमेरिकी सरकार ने इन लोगों को वापस भेजने के आदेश दिए गए हैं। विदेश मंत्री ने 13 मार्च को एक लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि जिन लोगों के भारतीय नागरिक होने की पुष्टि की जाएगी, केवल उनको ही निर्वासित किये जाने के लिए स्वीकार किया जाएगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]