Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

The Family Man 3 में काम करने वाली थीं Chum Darang, इस वजह से ठुकरा दी थी मनोज बाजपेयी की सीरीज

The Family Man 3 में काम करने वाली थीं Chum Darang, इस वजह से ठुकरा दी थी मनोज बाजपेयी की सीरीज

क्या आपको पता है कि हिट वेब सीरीज द फैमिली मैन के तीसरे सीजन (The Family Man 3) के लिए बिग बॉस 18 फेम एक्ट्रेस चुम दरांग (Chum Darang) को चुना गया था। उन्होंने सीरीज को करने के लिए हामी भी भर दी थी लेकिन ऐन मौके पर उन्हें इससे बाहर होना पड़ा। एक हालिया इंटरव्यू में चुम ने इसके पीछे की वजह बताई है।


द फैमिली मैन 3 ठुकराने पर बोलीं चुम दरांग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

चुम दरांग आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बधाई दो और गंगूबाई काठियावाड़ी में काम कर चुकीं चुम को सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से पॉपुलैरिटी मिली है। वह शो की मजबूत कंटेस्टेंट्स रहीं जिन्होंने अपने स्ट्रॉन्ग गेम और पर्सनैलिटी के दम पर फिनाले में अपनी जगह बनाई हो। भले ही वह ट्रॉफी न जीत पाई हों, लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जरूर जीता है।


मगर शायद ही आपको पता हो कि बिग बॉ 18 से पॉपुलर हुईं चुम दरांग मनोज बाजपेयी की मच अवेटेड अपकमिंग वेब सीरीज द फैमिल मैन 3 (The Family Man 3) का हिस्सा थीं। हालांकि, उन्होंने ऐन मौके पर वेब शो से किनारा कर लिया था। हाल ही में चुम दरांग ने द फैमिली मैन 3 ठुकराने का कारण बताया है।


चुम ने क्यों ठुकराई द फैमिली मैन 3?चुम दरांग द फैमिली मैन 3 में काम करने वाली थीं, लेकिन उन्होंने सिर्फ बिग बॉस 18 के लिए इस हिट फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी से किनारा कर लिया था। स्मॉल टॉक विद कोको के साथ एक पॉडकास्ट में चुम ने कहा, "हां, मैं द फैमिली मैन 3 में थी लेकिन मैंने बिग बॉस के लिए इसे रिजेक्ट कर दिया। मुझे लगा था कि मैं बिग बॉस के घर में ज्यादा दिन तक सर्वाइव नहीं कर पाऊंगी। मुझे पता है कि अंदर सर्वाइव करने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है और यह जर्नी आसान नहीं होने वाली है।"



चुम दरांग ने आगे बताया कि उन्हें लगा था कि वह बिग बॉस के घर में ज्यादा से ज्यादा तीन हफ्ते तक ही टिक पाएंगी, लेकिन वह शो में तीन महीने टिक गईं। द फैमिली मैन 3 भले ही उनके हाथ से चली गई हो, लेकिन बिग बॉस से मिल रहे प्यार को वह एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह द फैमिली मैन 3 जैसे प्रोजेक्ट्स का फ्यूचर में मिलने की उम्मीद कर रही हैं।

बिग बॉस में चला लव एंगलबिग बॉस 18 के घर में चुम दरांग सिर्फ अपनी मजबूत पर्सनैलिटी नहीं, बल्कि अपने लव एंगल के चलते भी लाइमलाइट में रहीं। शो में उनका नाम करणवीर मेहरा के साथ जोड़ा गया और ऐसी चर्चा है कि दोनों शो के बाद भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]