Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

दिल्ली नहीं इस शहर में खुलेगा Tesla का पहला शोरूम, एक महीने का किराया जानकर उड़ जाएंगे होश

दिल्ली नहीं इस शहर में खुलेगा Tesla का पहला शोरूम, एक महीने का किराया जानकर उड़ जाएंगे होश

अमेरिकी कारोबारी और अरबपति एलन मस्क जल्दी ही अपनी कार कंपनी टेस्ला का शोरूम भारत में खोलने वाले हैं। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला को शोरूम होगा जहां का मासिक लीज किराया 35 लाख रुपये प्रति महीना बताया जा रहा है। टेस्ला ने भारत के लिए 13 नियुक्ति रिक्तियां भी निकाली हैं। शुरुआत में भारत में सस्ती टेस्ला कारें उपलब्ध होगी।

भारत में खुलने वाला है टेस्ला का शोरूम (फाइल फोटो)

HIGHLIGHTSमुंबई में खुलने वाला है टेस्ला का पहला शोरूम
हर महीने 35 लाख रुपये होगा स्थानका किराया
शुरुआत में कम कीमत वाली टेस्ला कार होगी उपलब्ध
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी कारोबारी और अरबपति एलन मस्क जल्द ही भारत में अपनी कंपनी टेस्ला का शोरूम खोलने वाले हैं। इसके बाद भारत की सड़कों पर टेस्ला की कारें देखने को मिल जाएगी। एलन मस्क भारत आने की पूरी तैयारी कर चुके हैं।


एलन मस्क ने ये भी डिसाइड कर लिया है कि भारत में टेस्ला का पहला शोरूम किस शहर में होगा? ऐसे में लोगों के दिमाग में सबसे पहले देश की राजधानी दिल्ली का नाम सामने आएगा, लेकिन मस्क दिल्ली नहीं बल्कि महानगरी मुंबई में शोरूम खोलने की तैयारी में हैं।




जानकारी के अनुसार, टेस्ला के अधिकारियों ने मुंबई में जगह की तलाश भी कर ली है और जल्द ही ये ओपन भी हो जाएगा। इससे पहले टेस्ला कंपनी ने दिल्ली, मुंबई और बाकी इलाकों के लिए 13 पदों पर जॉब भी निकाली थी। इसके बाद से ही टेस्ला के भारत आने की बात सामने आ गई थी।

कहां होगा पहला शोरूम और कितना होगा किराया?

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाने के महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अपना पहला शोरूम स्थापित करने के लिए बड़ी डील कर ली है।



ऐसा कहा जा रहा है कि, कथित तौर पर यह लीज एग्रीमेंट समझौता देश में किसी कमर्शियल स्थान के लिए सबसे बड़ा लीज एग्रीमेंट में से एक होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि, टेस्ला बीकेसी में एक कमर्शियल टॉवर के बेसमेंट में 4 हजार वर्ग फुट की जगह लेगी।

इस जगह पर कंपनी अपनी कार मॉडल को प्रदर्शित करेगी। इस जगह का मासिक लीज किराया लगभग 900 रुपये प्रति वर्ग फुट हो, जो लगभग 35 लाख रुपये प्रति माह है। लीज पांच साल की अवधी के लिए तय की गई है।

दिल्ली के एयरोसिटी में भी खुलेगा शोरूम

टेस्ला दिल्ली के एयरोसिटी में भी शोरूम खोलने की योजना में कर रही है काम
अमेरिकी में पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात के कुछ ही हफ्तों बाद इस समझौते को दिया गया अंतिम रूप
टेस्ला कंपनी ने भारत में 13 नौकरियों की रिक्तियां कीं पोस्ट'भारत कर रहा टेस्ला को मजबूर'

टेस्ला आने वाले महीनों में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चल रही चर्चाओं के अनुरूप लॉन्च के लिए हो सकता है तैयार।
पीएम मोदी और ट्रंप की बैठक के बाद हुई थी इसकी घोषणा।
वर्तमान में भारत वाहनों पर 110 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाता है।
ट्रंप का तर्क- इतने हाई टैरिफ टेस्ला को देश में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए किया जा रहा मजबूर।

टेस्ला इंडिया ने निकाली रिक्तियां

टेस्ला ने भारत में नियुक्ति प्रक्रिया की शुरू।
कस्टमर सर्विस, ऑपरेशन और सेल्स भूमिकाओं को कवर करते हुए लिंक्डइन पर 13 नौकरी के अवसर किए गए सूचिबद्ध।
इनमें पांच पद मुंबई और दिल्ली दोनों जगह उपलब्ध हैं, बाकि के सभी मुंबई में स्थित हैं।
सेल्स, ऑपरेशन, टेक्नीकल सपोर्ट और कस्टमर सर्विस सहित डिफ्रेंट डिपार्टमेंट में 13 पदों का विज्ञापन दिया गया।
इनसाइड सेल्स एडवाइजर, टेस्ला एडवाइजर, सर्विस एडवाइजर, ऑर्डर ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट, सर्विस मैनेजर, स्टोर मैनेजर, पार्ट एडवाइजर, बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट, सर्विस टेकनीशियन, कंज्यूमर एंगेजमेंट मैनेजर, कस्टमर सपोर्ट एडवाइजर और डिलिवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट शामिल हैं।

कितनी होगी भारत में टेस्ला कार की कीमत

CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला बर्लिन से कारों को इंपोर्ट करने और शुरुआत में उन्हें भारत में बेचने पर कर रही है विचार।
शुरुआत में भारत में 25 हजार डॉलर से कम कीमत में ईवी लाने की है योजना।
अमेरिका में फैक्ट्री लेवल पर 35 हजार डॉलर (लगभग 30.4 लाख रुपये) से होती है शुरू।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]