Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Samsung Galaxy S24 Ultra पर Amazon लाया बड़ा डिस्काउंट ऑफर! सिर्फ इतनी रह गई कीमत

Samsung Galaxy S24 Ultra पर Amazon लाया बड़ा डिस्काउंट ऑफर! सिर्फ इतनी रह गई कीमत

सैमसंग का Galaxy S24 Ultra इस वक्त 95 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहा है। Amazon इस फोन पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर लाया है जिसने सभी को चौंका दिया है। सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन की कीमत अभी 119999 रुपये है लेकिन अमेजन इसे सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है। साथ ही फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

Galaxy S24 Ultra इस वक्त 95 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहा है।


अगर आप फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन आपका बजट 1 लाख रुपये से कम है, तो हम आपको अमेजन की सबसे बेहतरीन डील के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल इस वक्त सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा Amazon पर अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है, जिस पर आप हजारों रुपये की छूट ले सकते हैं। सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन की कीमत अभी 1,19,999 रुपये है लेकिन अमेजन डिवाइस को एक लाख रुपये से कम में खरीदने का मौका दे रहा है। खास बात यह है कि डील का मजा लेने के लिए आपको किसी बैंक कार्ड की भी जरूरत नहीं है।


फोन के साथ आपको S Pen, Galaxy AI, डुअल टेलीफोटो लेंस के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप और शानदार AMOLED डिस्प्ले और कई प्रीमियम फीचर्स मिल रहे हैं। ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Galaxy S24 Ultra इस वक्त 95 हजार रुपये से कम कीमत में आपका नेक्स्ट डिवाइस हो सकता है। चलिए इस बढ़िया डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।



Samsung Galaxy S24 Ultra पर डिस्काउंटAmazon पर Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत कम होकर 92,490 रुपये हो गई है। इतना ही नहीं ग्राहक Amazon Pay ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके 2,897 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी ले सकते हैं। अगर आप EMI पर डिवाइस खरीदना चाहते हैं, तो Amazon 4,164 रुपये पर मंथ से शुरू होने वाली आसान EMI का ऑप्शन भी दे रहा है। ध्यान दें कि यह डील 12GB और 256GB वेरिएंट और ब्लैक कलर के लिए उपलब्ध है।

मिल रहा एक्सचेंज ऑफर

इतना ही नहीं आप इस डील के अलावा अपना पुराना डिवाइस भी एक्सचेंज करके कीमत को और कम कर सकते हैं। Amazon पुराने डिवाइस की कंडीशन के बेस पर 22,800 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू भी दे रहा है। हालांकि ये वैल्यू पूरी तरह से आपके पुराने फोन के बेस पर तय होगी। यानी जितनी अच्छी कंडीशन में फोन उतनी ज्यादा वैल्यू मिलने के चांस हैं।

अगर आप फोन के खराब होने या टूट न जाए इस डर को भी दूर करना चाहते हैं तो आप फोन के साथ 6,999 रुपये में Samsung Care+ एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन भी ले सकते हैं। प्रोटेक्शन प्लान भी 6,999 रुपये में उपलब्ध है।






Samsung Galaxy S24 Ultra के खास फीचर्सफीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 6.8 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर की गई है। यही नहीं फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर स्क्रीन है जो इसे खरोंच और गिरने से बचाता है, इससे डिवाइस की मजबूती काफी बढ़ जाती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है, जिसे 12GB तक LPDDR5X रैम के साथ पेश किया गया है।

डिवाइस में दमदार 5,000mAh की बैटरी है और यह फास्ट 45W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर, 5x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10MP का टेलीफोटो लेंस और तो और एक वाइड-एंगल शॉट्स के लिए 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]