Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Samsung Galaxy F16 5G भारत में लॉन्च, कीमत 11,499 रुपये से शुरू; 6 साल मिलेगा OS अपडेट

Samsung Galaxy F16 5G भारत में लॉन्च, कीमत 11,499 रुपये से शुरू; 6 साल मिलेगा OS अपडेट

Samsung Galaxy F16 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये एक बजट फोन है। ऑफर्स के साथ ग्राहक फोन को 11499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे। फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है और इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। खास बात ये है कि इसमें 6 साल का OS अपडेट भी मिलेगा।

Samsung Galaxy F16 5G को भारत में लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy F16 5G को भारत में Galaxy F15 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है, जिसे मार्च 2024 में देश में पेश किया गया था। लेटेस्ट Galaxy F16 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है और इसमें 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 13-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। इस फोन को 6 OS अपग्रेड्स और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।


Samsung Galaxy F16 5G की कीमत
Samsung Galaxy F16 5G की भारत में कीमत 11,499 रुपये से शुरू होती है, जिसमें सभी ऑफर्स शामिल हैं। Flipkart पर मौजूद एक प्रमोशनल बैनर के मुताबिक, ये हैंडसेट 13 मार्च को दोपहर 12 बजे IST से देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा। ये फोन ई-कॉमर्स साइट पर Bling Black, Glam Green, और Vibing Blue शेड्स में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

पहले आई एक लीक में सुझाव दिया गया था कि Galaxy F16 5G की कीमत भारत में 4GB, 6GB और 8GB RAM ऑप्शन्स के लिए क्रमशः 13,499 रुपये, 14,999 रुपये और 16,499 रुपये होगी। सभी वेरिएंट्स में 128GB स्टोरेज सपोर्ट की बात कही गई थी।




Samsung Galaxy F16 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्सSamsung Galaxy F16 5G में 6.7-इंच का फुल-HD+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) Super AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये हैंडसेट MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM पेयर की गई है। फोन में 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज है और microSD कार्ड के जरिए 1.5TB तक की एक्सटर्नल स्टोरेज सपोर्ट भी है। ये फोन Android 15-बेस्ड One UI 7 पर चलता है और इसे 6 OS अपग्रेड्स और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने की गारंटी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F16 5G में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर रियर में है। फ्रंट पर फोन में 13-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

सैमसंग ने Galaxy F16 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.3, GPS, Glonass, Beidou, Galileo, QZSS और एक USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट का साइज 164.4 x 77.9 x 7.9mm है और वजन 191 ग्राम है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]