Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Samsung Galaxy Book 5 series भारत में लॉन्च, AI फीचर्स से है लैस; 25 घंटे तक चलेगी बैटरी

Samsung Galaxy Book 5 series भारत में लॉन्च, AI फीचर्स से है लैस; 25 घंटे तक चलेगी बैटरी

Samsung Galaxy Book 5 series को भारत में लॉन्च किया गया है। इस लाइनअप में Galaxy Book 5 Pro Galaxy Book 5 Pro 360 और Galaxy Book 5 360 वाले तीन मॉडल शामिल हैं। इन लैपटॉप्स में Intel Core Ultra (Series 2) प्रोसेसर्स दिए गए हैं। Pro मॉडल्स में Dolby Atmos के साथ क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं। इन मॉडल्स में कई AI बेस्ड फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
Samsung के लेटेस्ट लैपटॉप्स भारत में लॉन्च हुए हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy Book 5 series को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। साउथ कोरियन ब्रांड की लेटेस्ट लैपटॉप लाइनअप में तीन मॉडल शामिल हैं। ये मॉडल Galaxy Book 5 Pro, Galaxy Book 5 Pro 360, और Galaxy Book 5 360 हैं। गैलेक्सी बुक 5 सीरीज लेटेस्ट Intel Core Ultra प्रोसेसर्स (Series 2) से लैस है, जिसमें एक NPU है जो AI-बेस्ड फीचर्स के लिए 47 TOPS तक की परफॉर्मेंस देने का दावा करता है। ये Copilot+ PCs AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, जो 3K तक रेजोल्यूशन ऑफर करते हैं। Pro मॉडल्स में Dolby Atmos के साथ क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं। ये लैपटॉप कई Galaxy AI कैपेबिलिटीज के साथ आते हैं और दावा किया गया है कि ये सिंगल चार्ज पर 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ देंगे।


Samsung Galaxy Book 5 Series की भारत में कीमत
Galaxy Book 5 Pro की कीमत 1,31,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि Galaxy Book 5 Pro 360 की शुरुआती कीमत 1,55,990 रुपये है। वहीं, Galaxy Book 5 360 की शुरुआती कीमत 1,14,990 रुपये रखी गई है।

Galaxy Book 5 360, Galaxy Book 5 Pro, और Galaxy Book 5 Pro 360 के लिए प्री-ऑर्डर Samsung.com, Samsung India Smart Cafes, और चुनिंदा ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन पोर्टल्स पर शुरू हो गए हैं। इनकी सेल 20 मार्च से शुरू होगी। लेटेस्ट लैपटॉप को प्री-बुक करने वाले ग्राहक Galaxy Buds 3 Pro को 19,999 रुपये की ओरिजनल प्राइस की जगह 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं।



Samsung Galaxy Book 5 Series के स्पेसिफिकेशन्स




यह विडियो भी देखें

Galaxy Book 5 series Windows 11 के साथ आती है। इन्हें Intel Core Ultra 7 सीरीज CPUs या Intel Core Ultra 5 सीरीज CPUs के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है, जिसमें Intel Arc GPU भी शामिल है। तीनों मॉडल्स दो रैम ऑप्शन्स- 16GB और 32GB और तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 256GB, 512GB, और 1TB— के साथ उपलब्ध हैं। Lunar Lake का री-डिजाइन्ड CPU-GPU सेटअप और NPU पिछले जेनरेशन की तुलना में AI कंप्यूट पावर में 3x बूस्ट और SoC पावर कंजम्प्शन में 40 प्रतिशत की कमी का दावा करता है। ये Galaxy AI फीचर्स जैसे AI Select और Photo Remaster ऑफर करते हैं।

Galaxy Book 5 Pro में 14-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो 3K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Galaxy Book 5 Pro 360 में 16-इंच AMOLED 3K डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है, जबकि Galaxy Book 5 360 में 15.6-इंच फुल-HD AMOLED स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है।

Galaxy AI सुइट के अलावा, नई Galaxy Book 5 series कई AI फीचर्स जैसे Microsoft Phone Link, Quick Share, Multi-Control और मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी के लिए कई फीचर्स लाती है। इनमें Samsung Knox प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

Galaxy Book 5 Pro और Galaxy Book 5 Pro 360 में क्वाड स्पीकर्स हैं, जबकि Galaxy Book 5 360 में स्टीरियो स्पीकर्स हैं। ये लैपटॉप Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं। वीडियो कॉल्स के लिए, तीनों मॉडल्स में 2-मेगापिक्सल 1080-पिक्सल फुल-HD वेबकैम दिया गया है।

सैमसंग का Galaxy Book 5 Pro 63.1Wh बैटरी से लैस है, जबकि Galaxy Book 5 Pro 360 और Galaxy Book 5 360 में क्रमशः 76.1Wh और 68.1Wh बैटरी यूनिट्स हैं। इस लाइनअप को सिंगल चार्ज पर 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने के लिए एडवर्टाइज किया गया है। Galaxy Book 5 Pro, Galaxy Book 5 Pro 360, और Galaxy Book 5 360 का वजन क्रमशः 1.23kg, 1.56kg, और 1.46kg है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]