Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

हम आपके हैं कौन' से पहले Salman Khan की 'भाभी' को मिली थी वॉर्निंग, एक्ट्रेस ने कहा-मैं यहां पर...

हम आपके हैं कौन' से पहले Salman Khan की 'भाभी' को मिली थी वॉर्निंग, एक्ट्रेस ने कहा-मैं यहां पर...

1994 में रिलीज हुई फिल्म हम आपके हैं कौन इंडियन सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। मूवी में माधुरी दीक्षित और सलमान खान जहां मुख्य भूमिका में नजर आए थे तो वहीं रेणुका शहाणे ने कल्ट फिल्म में सिकंदर एक्टर की भाभी का किरदार अदा किया था। हालांकि पूजा का किरदार साइन करने से पहले उन्हें सूरज बड़जात्या के पिता ने वॉर्न किया था।

'हम आपके हैं कौन' से पहले रेणुका शहाणे को किसने दी थी वॉर्निंग/ फोटो- Imdb

HIGHLIGHTSरेणुका शहाणे को क्यों सूरज बड़जात्या के पिता ने किया था वॉर्न?
हम आपके हैं कौन में 'पूजा' का किरदार करने से रोका था
रेणुका शहाणे ने फिल्म में निभाया था सलमान की भाभी का कैरेक्टर

'हम आपके हैं कौन' आज भी 90 के दशक में जन्में बच्चों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित की 'ऊंहू-ऊंहू' खासी वाला सीन हो, या फिर सलमान खान का वह शर्मिला अंदाज ऑडियंस को बेहद पसंद आया था। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी ये मूवी न सिर्फ उस वक्त की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली मूवी बनी, बल्कि यह ढाई साल तक सिनेमाघरों में लगी रही।


फिल्म की कहानी से लेकर मूवी के हर किरदार को काफी पसंद किया गया। सलमान खान ने 'मूवी' में जहां प्रेम का किरदार निभाया, तो माधुरी दीक्षित 'निशा' के रूप में काफी प्यारी लगीं। इसी के साथ दिग्गज अभिनेत्री 'नूतन' के बेटे मोहनीश बहल ने फिल्म में राजेश की भूमिका में दिखाई दिए और उनकी आदर्श पत्नी का किरदार निभाया अभिनेत्री 'रेणुका शहाणे' ने, जिन्हें अपने रोल के लिए बेहद प्यार मिला। हालांकि, फिल्म में सलमान खान की भाभी का किरदार निभाने से पहले रेणुका शहाणे को सूरज बड़जात्या के पिता ने वॉर्न कर दिया था, जिसका खुलासा हाल ही में अभिनेत्री ने अपने एक इंटरव्यू में किया।


क्यों रेणुका शहाणे को 'बाबूजी' ने किया था वॉर्न?मासूम, दिल ने जिसे अपना कहा और हम आपके हैं कौन जैसी सफल फिल्में देने वाली अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने हाल ही में फीवर FM से खास बातचीत करते हुए उस समय को याद किया जब वह फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में 'पूजा' के किरदार को साइन कर रही थीं। उन्होंने कहा,

"बाबूजी (सूरज बड़जात्या के पिता) ने मुझसे फ्रैंक होकर कहा, तुम्हें 'भाभी' का किरदार निभाने का बहुत मौका मिलेगा। अगर तुम्हें मुख्य भूमिका नहीं मिल रही है, तो इस किरदार को साइन करने से पहले 10 बार सोच लो। तुम्हें इंडस्ट्री के बारे में नहीं पता है, लेकिन ये इसी तरह से काम करती है। अगर तुम हीरोइन बनना चाहती हो, तो ये फिल्म मत करो"।


Photo Credit- Imdb
रेणुका शहाणे ने निर्देशक के पिता को दिया था ये जवाब

रेणुका शहाणे ने सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या की इस वॉर्निंग को दिल पर न लेते हुए उन्हें जवाब में कहा था, "मैं ये फिल्म करना चाहती हूं। मैं यहां पर हीरोइन बनने नहीं आई हूं। मैं थिएटर से आई हूं और मेरे लिए हर किरदार महत्वपूर्ण है। वह किरदार चाहे एक्टर का हो, राइटर, डायरेक्टर, कैरेक्टर हो, मेरे लिए कहानी जरूरी है। मैं महत्वकांक्षाओं के भ्रम में नहीं रहती"।




Photo Credit- Imdbआपको बता दें कि हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक 'हम आपके हैं कौन' ने 1994 में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 72 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म 100 करोड़ के पार हुई थी। रेणुका शहाणे इस वक्त वेब सीरीज 'दुपहिया' में नजर आ रही हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]