Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'हम कोई रिटायर...', Rohit-Virat की बातें वीडियो क्लिप के जरिए हुई लीक, संन्यास पर सामने आ गया सच

'हम कोई रिटायर...', Rohit-Virat की बातें वीडियो क्लिप के जरिए हुई लीक, संन्यास पर सामने आ गया सच

Rohit Virat Retirement सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा और विराट एक दूसरे से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि हम रिटायर नहीं हो रहे भाई। दोनों की लिपसिंग को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। इस दौरान दोनों ने हिटमैन और कोहली एक दूसरे को गले लगाया और जीत का जश्न मनाया।


'हम रिटायर नहीं हो रहे भाई....', Rohit-Virat की बातें हुई लीक

 Rohit Virat Retirement News: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड पर जीत हासिल कर 12 सालों के सूखे को भी खत्म किया।


फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से धूल चटाई। मैच में टीम इंडिया की जीत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने खिताबी मैच में 76 रन बनाए और भारत की जीत की नींव रखी।

भारत के चैंपियन बनने के बाद ये चर्चा तेजी से होने लगी कि रोहित और विराट क्या संन्यास ले लेंगे? लेकिन जब भारत ने मैच जीता तो स्टंप हाथ में पकड़े रोहित और विराट ने जीत का जश्न मनाया और इस दौरान दोनों को आप में बातचीत करते हुए देखा गया, जिसकी क्लिपस वायरल हो रही है।

'हम रिटायर नहीं हो रहे भाई....'

सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट एक दूसरे से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि हम रिटायर नहीं हो रहे भाई। दोनों की लिपसिंग को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। इस दौरान दोनों ने हिटमैन और कोहली एक दूसरे को गले लगाया और न्यूजीलैंड पर भारत की जीत का जश्न मनाया।

IND Vs NZ Final में विराट फेल तो बल्ले से चमके रोहितभारतीय टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को फाइनल में 4 विकेट से रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा खिताब जीत लिया। फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर जीत हासिल की।

मैच में रोहित शर्मा के बल्ले 83 गेंदों पर 76 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौकों के साथ 3 छक्के लगाए। रोहित का विकेट गिरने के बाद श्रेयस और अक्षर ने टीम की पारी को संभाला और दोनों के बीच 61 रन की साझेदारी बनी। मैच में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। वह 2 गेंदों का सामना करते हुए महज 1 रन बनाकर आउट हुए।

फाइनल में अक्षर ने 40 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या ने 18 रन बनाए। केएल राहुल ने 33 गेंदों पर 34 रन बाए। जडेजा ने 6 गेंदों पर 9 रन की नाबाद पारी खेली। उनके बल्ले से विनिंग चौका निकला।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]