Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Nawazuddin Siddiqui के हाथ से निकली 8.3 की रेटिंग वाली सीरीज, डेब्यू के साथ एक्टर ने बना दिया था रिकॉर्ड

Nawazuddin Siddiqui के हाथ से निकली 8.3 की रेटिंग वाली सीरीज, डेब्यू के साथ एक्टर ने बना दिया था रिकॉर्ड

बॉलीवुड की तरह अब कुछ सालों से ओटीटी पर भी बड़े स्टार के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। इस लिस्ट में अजय देवगन( Ajay Devgn) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का नाम शामिल है। ऐसे ही एक स्टार साल 2023 में एक वेब सीरीज में नजर आया था जिसमें पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) काम करने वाले थे।

एंट्री करते ही बनाया था बड़ा रिकॉर्ड (Photo Credit- Instagram)

पिछले कुछ वक्त से ओटीटी का बज लोगों के बीच काफी बढ़ गया है। ऑडियंस को ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाला कंटेंट ज्यादा पसंद आ रहा है। यही कारण है कि अब बॉलीवुड के सितारे भी सिल्वर स्क्रीन के साथ ओटीटी पर दिखाई देने लगे हैं। हालांकि जिस तरह सिनेमाघरों में कुछ कलाकारों की फिल्मों को जनता का सबसे ज्यादा प्यार मिलता है।


उसी तरह ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली फिल्मों और सीरीज में जनता को कुछ ही एक्टर्स पसंद आते हैं। मगर साल 2023 में एक ऐसा शो ओटीटी पर रिलीज किया गया था जिसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली। सीरीज से बॉलीवुड एक्टर ने नए प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था।


क्या थी सीरीज की कहानी?यह सीरीज एक ऐसे लड़के की कहानी थी जो अपने करियर में स्ट्रगल करने के साथ अपने दादा के प्रिंटिंग प्रेस को बचाने के लिए कई कोशिशें करता है। इसके लिए वो अपने दोस्त के साथ मिलकर एक बड़ा कदम भी उठाता है। वो नकली नोट छापना शुरू कर देता है। आप में से कई लोगों अब तक समझ आ गया होगा कि हम किस शो की बात कर रहे हैं। जिन लोगों अभी तक इस शो का नाम ध्यान नहीं आया है, उनके लिए बता दें कि हम बात कर रहे हैं शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फेमस सीरीज फर्जी की। इस सीरीज से उन्होंने ओटीटी की दुनिया में सीरीज से डेब्यू किया था।




Photo Credit- Instagram

सीरीज नहीं फिल्म बनाना चाहते थे मेकर्ससाल 2023 में आई Ormax Media की रिपोर्ट के अनुसार, फर्जी उस साल की सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक था। लिस्ट को देखकर हर कोई हैरान रह गया था कि टॉप पर ‘मिर्जापुर’, ‘सैक्रेट गेम्स’ और ‘द फैमिली मैन’ जैसी पॉपुलर सीरीज नहीं है बल्कि शाहिद कपूर की एंट्री वाली वेब सीरीज ‘फर्जी’ थी। रिलीज के कुछ दिन बाद ही फर्जी को 3.7 मिलियन यानी 3.7 करोड़ व्यूज मिल गए थे। फर्जी एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज थी जिसका निर्देशन राज और डीके ने मिलकर किया था। मगर क्या आप जानते हैं पहले मेकर्स इसे सीरीज नहीं बल्कि फिल्म की तरह बनाने वाले थे।



Photo Credit- Instagram


किसके साथ बनने वाली थी फिल्म?हाल ही में न्यूज 18 की एक खबर में दावा किया गया है कि मेकर्स फर्जी को पहले फिल्म की तरह बनाने वाले थे। शो में वे लोग नवाजुद्दीन सिद्दीकी कास्ट करने वाले थे। फिल्म में वो आलसी पुलिस वाले की भूमिका देने वाले थे। हालांकि बाद में उन्होंने सीरीज की तरह बनाने का फैसला लिया ताकि वो शो के किरदारों तो बेहतर तरीके से सामने रख सकें। सीरीज में मशहूर साउथ एक्टर विजय सेथुपथी ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है। शो को IMDb की तरफ से 8.3 की रेटिंग मिली है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]