Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'मुझे मत सिखाओ', जब MS Dhoni ने लगा दी माइकल हसी की क्लास, कोचिंग करियर खत्म होने का सताने लगा था डर

 'मुझे मत सिखाओ', जब MS Dhoni ने लगा दी माइकल हसी की क्लास, कोचिंग करियर खत्म होने का सताने लगा था डर


एमएस धोनी दुनिया के सबसे सफलतम फिनिशरों में गिने जाते हैं। वह अपने खेल को बहुत अच्छे से जानते हैं। हालांकि एक बार चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी की सलाह से वह अपना विकेट जल्दी खो बैठे थे और फिर उन्होंने हसी को जमकर सुनाई थी जिससे उन्हें अपना कोचिंग करियर खत्म होने का डर सताने लगा था।

एमएस धोनी और माइक हसी चेन्नई सुपर किंग्स में लंबे समय से साथ में हैं

HIGHLIGHTSएमएस धोनी ने लगा दी थी माइक हसी की क्लास
एमएस धोनी की बात सुन डर गए थे कोच
एमएस धोनी उस समय चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के महान फिनिशरों में होती है। इस बल्लेबाज ने अपनी इसी कला से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी वह लगातार ये काम करते आए हैं। हालांकि, एक बार बैटिंग कोच माइक हसी की सलाह के कारण धोनी जल्दी आउट हो गए थे और इस कारण उन्होंने हसी की क्लास भी लगा दी थी।


हसी ने खुद ये किस्सा बताया है। हसी ने बताया है कि कैसे उन्होंने टीम के एनलिस्ट की मदद से एक सलाह टीम के बल्लेबाजों को दी थी। हालांकि, अगले दिन जब धोनी सस्ते में आउट हो गए तो उन्होंने हसी से जो कहा उससे इस ऑस्ट्रेलियाई को अपना कोचिंग करियर खत्म होने का डर सताने लगा था।

हसी ने दी थी सलाह

हसी लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बतौर खिलाड़ी रहे हैं। अब वह इस टीम के बैटिंग कोच हैं। टीम के साथ अपने कोचिंग करियर के पहले ही साल में उनको डर सता रहा था कि उनका करियर खत्म हो जाएगा। हसी ने एक पॉडकास्ट में ये किस्सा बताया है। ये मामला साल 2018 का जब चेन्नई का सामना प्लेऑफ में सनराइजर्स हैदराबाद से था। इस मैच से पहले हसी ने उस समय सनराइजर्स के लिए खेलने वाले राशिद खान को लेकर एक डेटा निकाला था और टीम के बाकी साथियों के साथ शेयर किया था।

हसी ने कहा, "मैच से पहले रात में एनलिस्ट ने मुझे राशिद खान के दो वैरिएशंस के बारे में बताया। ये इस बारे में था कि गुगली फेंकते समय राशिद खान की उंगली कैसी रहती हैं और लेग स्पिन फेंकते समय वह कैसी ग्रीप बनाते हैं। मैं सोच रहा था कि इस बारे में बल्लेबाजों को बताऊं या नहीं क्योंकि मैं उनके दिमाग में ज्यादा बातें नहीं डालना चाहता था, क्योंकि इससे कई बार दबाव बढ़ा जाता है।"

हसी ने कहा, "मैंने सोचा कि अगर मैं ये नहीं बताऊंगा तो अपने आप को कभी माफ नहीं कर पाऊंगा। इसलिए मैंने बैटिंग ग्रुप को इस बारे में बता दिया। मैंने उनसे कहा कि अगर आप लोगों को ये काम की चीज लगे तो मानेंगे नहीं तो आप उसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर सकते हैं।"

'मैं अपनी तरह से खेलूंगा'इस मैच में चेन्नई की टीम सनराइजर्स के 140 रनों के टारगेट के सामने अपने चार विकेट 39 रनों पर ही खो बैठी थी। ऐसे में धोनी भी आउट हो गए थे। हसी ने बताया, "हमारे चार विकेट गिर चुके थे। धोनी अंदर फाफ डु प्लेसी के साथ बैटिंग कर रहे थे। राशिद आए और पहली ही गेंद गुगली फेंकी जिस पर धोनी बोल्ड हो गए। वह आउट होकर आए और सीधे मेरी तरफ देखा और कहा- मैं अपनी तरह से ही बल्लेबाजी करूंगा। ऐसा कह कर वो मेरी पास बैठ गए। मुझे लगा मेरा कोचिंग करियर खत्म।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]