बल्लेबाजों के मन में किस वजह से खत्म हुआ तेज गेंदों का खौफ? Mohammed Shami ने किया खुलासा
बल्लेबाजों के मन में किस वजह से खत्म हुआ तेज गेंदों का खौफ? Mohammed Shami ने किया खुलासा
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बताया कि आखिर आधुनिक युग में बल्लेबाजों के मन में तेज गेंदों का खौफ क्यों खत्म हो गया है। शमी ने बताया कि बल्लेबाज तो गति से डरना बंद कर चुके हैं और उनके खिलाफ अब स्विंग और रिवर्स से ही काम लेना पड़ता है। शमी का मानना है कि युवा क्रिकेटरों के पास अब ज्यादा अवसर हैं।
मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे
तेज गति की गेंदबाजी बल्लेबाजों को पहले डराती थी, लेकिन बॉलिंग मशीनों से अभ्यास करने वाले खिलाड़ी अग इसके अभ्यस्त हो चुके हैं। उनका डर समाप्त हो गया है। ऐसे में नए तेज गेंदबाजों को गति के बजाय स्विंग एवं रिसर्व स्विंग पर ध्यान देना जरूरी है। यह कहना है भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद शमी का।
सोमवार को मेरठ पहुंचे शमी ने कहा कि नए क्रिकेटरों के पास अब ज्यादा अवसर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट और विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय क्रिकेटर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल-2025 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे।
तेज गेंदबाजों को दिए टिप्सइसके लिए शमी ने सोमवार को मेरठ से गेंद, बल्ला और अन्य क्रिकेट उपकरण लिए। विशेष बातचीत में शमी ने नए तेज गेंदबाजों को परामर्श दिया कि वो अपने एक्शन के अनुरूप इनस्विंग या आउटस्विंग चुनें। वो स्विंग पोजीशन और कलाई पोजीशन बेहतर करें। जनवरी 2013 में भारतीय टीम का हिस्सा बनने के बाद मो. शमी 2014 में दिल्ली कैपिटल्स, 2019 में पंजाब किंग्स, 2022 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे।
हैदराबाद को दिलाना चाहेंगे खिताब2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में शमी को अपने साथ जोड़ा। टेस्ट में 229, वनडे में 206, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 27 और आइपीएल में 127 विकेट ले चुके शमी ने कहा कि उम्मीद है कि वह अपनी टीम के साथ इस वर्ष का आईपीएल खिताब उठाएंगे।
शमी का रिकॉर्ड
याद हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान मोहम्मद शमी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था। शमी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। शमी ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड भी मोहम्मद शमी के नाम दर्ज है।
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बताया कि आखिर आधुनिक युग में बल्लेबाजों के मन में तेज गेंदों का खौफ क्यों खत्म हो गया है। शमी ने बताया कि बल्लेबाज तो गति से डरना बंद कर चुके हैं और उनके खिलाफ अब स्विंग और रिवर्स से ही काम लेना पड़ता है। शमी का मानना है कि युवा क्रिकेटरों के पास अब ज्यादा अवसर हैं।

तेज गति की गेंदबाजी बल्लेबाजों को पहले डराती थी, लेकिन बॉलिंग मशीनों से अभ्यास करने वाले खिलाड़ी अग इसके अभ्यस्त हो चुके हैं। उनका डर समाप्त हो गया है। ऐसे में नए तेज गेंदबाजों को गति के बजाय स्विंग एवं रिसर्व स्विंग पर ध्यान देना जरूरी है। यह कहना है भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद शमी का।
सोमवार को मेरठ पहुंचे शमी ने कहा कि नए क्रिकेटरों के पास अब ज्यादा अवसर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट और विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय क्रिकेटर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल-2025 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे।
तेज गेंदबाजों को दिए टिप्सइसके लिए शमी ने सोमवार को मेरठ से गेंद, बल्ला और अन्य क्रिकेट उपकरण लिए। विशेष बातचीत में शमी ने नए तेज गेंदबाजों को परामर्श दिया कि वो अपने एक्शन के अनुरूप इनस्विंग या आउटस्विंग चुनें। वो स्विंग पोजीशन और कलाई पोजीशन बेहतर करें। जनवरी 2013 में भारतीय टीम का हिस्सा बनने के बाद मो. शमी 2014 में दिल्ली कैपिटल्स, 2019 में पंजाब किंग्स, 2022 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे।
हैदराबाद को दिलाना चाहेंगे खिताब2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में शमी को अपने साथ जोड़ा। टेस्ट में 229, वनडे में 206, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 27 और आइपीएल में 127 विकेट ले चुके शमी ने कहा कि उम्मीद है कि वह अपनी टीम के साथ इस वर्ष का आईपीएल खिताब उठाएंगे।
शमी का रिकॉर्ड
याद हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान मोहम्मद शमी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था। शमी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। शमी ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड भी मोहम्मद शमी के नाम दर्ज है।
Labels
Sports
Post A Comment
No comments :