Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Mannat से भी आधे हिस्से में सीमित है Shah Rukh Khan का नया आशियाना, तीन साल के लिए भरेंगे इतने करोड़ रुपए

Mannat से भी आधे हिस्से में सीमित है Shah Rukh Khan का नया आशियाना, तीन साल के लिए भरेंगे इतने करोड़ रुपए

शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) अब मन्नत छोड़कर नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। खान परिवार ने डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिया है जो अपार्टमेंट भगनानी के नाम पर है। ऐसे में कई लोग किंग खान के नए पते के बारे में जानना चाह रहे हैं। आइए आपको मन्नत और उनके नए पते से जुड़ी जानकारी साझा करते हैं।

कितना बड़ा है किंग खान का रेंट वाला घर (Photo Credit- X)

शाह रुख खान ने मन्नत छोड़ दिया है। अब वो मुंबई के आलीशान पाली हिल में स्थित बिल्डिंग Puja Casa में शिफ्ट हो गए हैं। ये बिल्डिंग फिल्ममेकर वासु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी और बेटी दीपशिखा देशमुख की है।


वासु भगनानी ने इस बिल्डिंग का नाम Puja Casa पत्नी पूजा भगनानी के नाम पर रखा है। बताया जा रहा है कि शाह रुख खान के बंगले (मन्नत) में रेनोवेशन का काम चल रहा है इसी जिसको देखते हुए पूरी फैमिली कुछ समय के लिए नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई है।


मंथली रेंट और सिक्योरिटी डिपॉजिटशाहरुख खान ने इस बिल्डिंग में दो अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं। एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, जिस घर में खान परिवार शिफ्ट हुआ है एरिया में मन्नत का आधा है। वहीं डुप्लेक्स अपार्टमेंट के 2 फ्लोर्स 36 महीने के लिए शाह रुख खान को लीज पर दिए गए हैं।



Photo Credit- Instagram

प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, रेंटल एग्रीमेंट 14 फरवरी, 2025 को आधिकारिक (Official) हुआ था जिसकी स्टैंप ड्यूटी 2.22 लाख बताई गई है। इस अपार्टमेंट के लिए अभिनेता को हर महीने 24.25 लाख रुपए का किराया देना होगा।

नई लोकेशन- पाली हिल्स, पुजा कासा, मुंबई


कितना होगा किराया- 24.15 लाख (महीना)


कुल 3 साल का किराया- 8 करोड़ 64 लाख


कितने महीने रहेगा खान परिवार- 36 महीने (3 साल)

मन्नत और नए घर के बीच की दूरीपाली हिल और मन्नत बंगले के बीच की दूरी की बात करें तो ये लगभग 3 किलोमीटर दूर है। शाहरुख खान और गौरी खान मिलकर मन्नत को और शानदार बनाने की तैयारी में हैं। दिसंबर 2024 में गौरी खान ने महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (MCZMA) के पास एक एप्लीकेशन जमा करवाई थी।



Photo Credit- X

इस एप्लीकेशन में बंगले में दो नई फ्लोर बनाने की इजाजत मांगी गई थी। मन्नत का प्लॉट साइज 2091.38 स्क्वायर मीटर है। इसमें पहले से ही छह मंजिलें हैं। अब जब उन्हें इजाजत मिल गई है तो मन्नत में जल्द ही काम शुरू होने वाला है।


रेनोवेशन के लिए सरकार से ली थी परमिशनमन्नत एक ग्रेड III हेरिटेज बिल्डिंग है। इस तरह के बंगले को रेनोवेशन के लिए सरकार से इजाजत लेनी पड़ती है। सरकार की मंजूरी के बाद ही वहां पर कोई काम किया जा सकता है। पाली हिल के अपार्टमेंट में उनके नए पड़ोसी रकुल प्रीत और जैकी भगनानी होंगे।

बात करें शाह रुख खान के वर्क फ्रंट की तो एक्टर जल्दी ही 'किंग' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा किंग खान अपने बेटे आर्यन खान की डायरेक्शन डेब्यू सीरीज 'The Ba***ds of Bollywood' का भी हिस्सा होंगे जिसकी अनाउंसमेंट हाल ही में हुई थी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]