Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

परफेक्ट बहू को लेकर Kartik Aaryan की मां का सपना हुआ पूरा, Pushpa 2 स्टार Sreeleela में है ये खास क्वालिटी?

परफेक्ट बहू को लेकर Kartik Aaryan की मां का सपना हुआ पूरा, Pushpa 2 स्टार Sreeleela में है ये खास क्वालिटी?

एक के बाद एक हिट फिल्मों की झड़ी लगाने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन एक बार फिर से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही में उनके और साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के डेटिंग रूमर्स खूब जोर पकड़ रहे हैं। इस बीच ही IIFA अवॉर्ड्स के दौरान कार्तिक की मां ने बता दिया है कि उनकी होने वाली बहू में क्या खूबी होनी चाहिए।


कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की डेटिंग की खबरों के बीच मां का बयान वायरल/ फोटो- Instagram

 कार्तिक आर्यन का नाम अब तक अनन्या पांडे से लेकर जाह्नवी कपूर सहित कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। 'लव आज कल' के दौरान उन्होंने सारा अली खान (Sara Ali Khan) को भी डेट किया, लेकिन कुछ महीने बाद ही दोनों के ब्रेकअप की सामने आ गईं। काफी समय से सिंगल रहे कार्तिक आर्यन एक बार फिर से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं।


भूल भुलैया 2 स्टार का नाम उनकी को-स्टार श्रीलीला के साथ जुड़ रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें हैं कि कार्तिक आर्यन पुष्पा 2 में 'थप्पड़ मारूंगी' गाने से फेमस हुईं साऊथ एक्ट्रेस श्रीलीला को डेट कर रहे हैं। हालांकि, कार्तिक और श्रीलीला की डेटिंग की खबरों को बढ़ावा देने का काम अभिनेता की मां ने भी किया। हाल ही में IIFA 2025 के इवेंट में उन्होंने बताया कि उन्हें कैसी बहू चाहिए। वैसे आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि श्रीलीला कहीं न कहीं 'प्यार का पंचनामा' एक्टर की मां की डिमांड के मुताबिक कार्तिक आर्यन की दुल्हनियां बनने के लिए बिल्कुल फिट हैं। कैसे, नीचे पढ़ें पूरा आर्टिकल:


कार्तिक आर्यन की मां को चाहिए ऐसी बहूवैसे तो कार्तिक आर्यन की मां पहले भी कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स (Netflix) के शो में ये बता चुकी हैं कि वह अपने बेटे के लिए कैसी बहू ढूंढ रही हैं, लेकिन आईफा के मंच पर उन्होंने जो कहा उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। मिड डे की एक खबर के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की मां की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनकी बहू से उनकी क्या उम्मीदें हैं, इस पर बातचीत कर रही हैं।

IIFA के मंच पर कार्तिक की मम्मी ने कहा कि उनके परिवार को एक अच्छी डॉक्टर बहू चाहिए। उनके इस बयान को सुनकर फैंस ने सीधा अभिनेता की कथित लेडी लव श्रीलीला की तरफ इशारा किया।




Photo Credit- Instagram
कैसे कार्तिक की मां की डिमांड के हिसाब से फिट हैं श्रीलीला? कार्तिक आर्यन की मम्मी की 'डॉक्टर बहू' वाली डिमांड में फैंस को श्रीलीला बिल्कुल फिट बैठती हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल, श्रीलीला एक मेडिकल स्टूडेंट रही हैं। उन्होंने साल 2021 में ही अपनी MBBS पूरी की है। उनकी मां ही गायनोलॉजिस्ट हैं। श्रीलीला ने एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर जरूर बनाया है, लेकिन मेडिकल को पूरी तरह से छोड़ा नहीं है। वह अक्सर अपनी फिल्मों के सेट पर मेडिकल की बुक्स पढ़ती नजर आती हैं।




Photo Credit- Instagramश्रीलीला और कार्तिक आर्यन की फिल्मों की बात करें तो, पहली बार दर्शकों को ये फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी। अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही फिल्म 'आशिकी-3' में ये दोनों रोमांस करते हुए दिखाई देंगे। श्रीलीला इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]