Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कैसा है Jio Tele OS के साथ आने वाला पहला स्मार्ट TV? यहां पढ़ें रिव्यू; कीमत 20 हजार से कम

कैसा है Jio Tele OS के साथ आने वाला पहला स्मार्ट TV? यहां पढ़ें रिव्यू; कीमत 20 हजार से कम

Jio Tele OS को कुछ समय पहले कंपनी की ओर से स्मार्ट टीवी के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर पेश किया गया था। इसके बाद Thomson की ओर से इस OS के साथ पहले स्मार्ट टीवी को पेश किया गया। इस टीवी की कीमत भारतीय बाजार में 20 हजार रुपये से कम रखी गई है। इस टीवी में कई फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसका रिव्यू।

Thomson Jio 43-inch QLED TV का रिव्यू यहां पढ़ें।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Thomson Jio 43-inch QLED TV को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। ये Jio Tele OS के साथ आने वाला पहला टीवी है। ये टीवी 18,999 की कीमत पर बजट सेगमेंट में एक दमदार ऑप्शन बनकर उभरा है। हमने इस टीवी को काफी समय तक इस्तेमाल किया है और अब इसका रिव्यू हम आपको यहां बताने जा रहे हैं। ताकी आप समझ सकें कि इस पर पैसा लगाना चाहिए या नहीं।


डिजाइन और बिल्ड
Thomson Jio 43-inch QLED TV का डिजाइन स्लीक और मॉडर्न है। इसमें तीन तरफ लगभग बेजल-लेस डिजाइन है, जबकि नीचे की ओर थोड़ा मोटा बेजल है, जहां Thomson का ब्रांडिंग मौजूद है। ये टीवी प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है और दो प्लास्टिक फीट्स के साथ टेबलटॉप पर फिक्स रहता है। इसके साथ वॉल माउंट भी है। इसका स्लिम प्रोफाइल इसे अट्रैक्टिव बनाता है और पीछे की ओर इंटरनल्स और कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के लिए छोटा हाउसिंग दिया गया है। बजट के हिसाब से डिजाइन में कोई शिकायत नहीं है।




Jio Tele OS

इस टीवी की सबसे बड़ी खासियत इसका Jio Tele OS है। इसे पहले Jio सेट-टॉप बॉक्स में देखा गया था और अब इस टीवी में इंटीग्रेटेड है। टीवी ऑन करते ही Jio Tele लोगो और यूआई दिखती है। यूज करने के लिए Jio ID से लॉगिन करना जरूरी है, जिसके लिए आपको अपना फोन नंबर और OTP डालना होगा। दूसरे स्मार्ट टीवी की तरह लॉगिन को स्किप करने का ऑप्शन यहां नहीं है।

UI Xiaomi के PatchWall, Google TV या Fire TV जैसी दिखती है, जो यूजर-फ्रेंडली है। पहली बार यूज करने पर Jio TV ऐप डाउनलोड करना पड़ता है, और शुरुआत में UI थोड़ी स्लो हो सकती है। हालांकि, कुछ घंटों के यूज और चैनल्स ब्राउज करने के बाद ये स्मूद हो जाती है। इसकी सबसे बड़ी खूबी है 400 से ज्यादा फ्री लाइव चैनल्स, जिसमें स्पोर्ट्स, रीजनल कंटेंट, मूवीज और म्यूजिक शामिल हैं। ये चैनल्स होम स्क्रीन पर डेडिकेटेड सेक्शन में आसानी से मिल जाते हैं।



Jio Store से Netflix, Prime Video, YouTube, JioHotstar, SonyLiv जैसे पॉपुलर ऐप्स डाउनलोड किए जा सकते हैं। हालांकि, Apple TV ऐप सपोर्ट नहीं करता। UI में मल्टी-लैंग्वेज वॉयस कंट्रोल भी है और अंग्रेजी में ये ठीक काम करता है। कुछ मौकों पर UI क्रैश होते भी देखा गया, लेकिन भविष्य में अपडेट्स से इसे ठीक किया जा सकता है। कुल मिलाकर, Android TV बेस्ड ये OS लोकल अपील के साथ बजट यूजर्स के लिए शानदार है।


डिस्प्ले और परफॉरमेंसये टीवी QLED पैनल के साथ आता है, जो VA टाइप है। इसमें 4K रेजॉल्यूशन, HDR सपोर्ट और 450 निट्स ब्राइटनेस है, जो 1.1 बिलियन कलर्स डिलीवर करता है। रोजमर्रा के कंटेंट के लिए पिक्चर क्वालिटी अच्छी है। व्यूइंग एंगल्स 45-डिग्री सीटिंग अरेंजमेंट के लिए डीसेंट हैं, लेकिन बहुत चौड़े एंगल्स से थोड़ी क्वालिटी कम हो सकती है। बजट में ये परफॉरमेंस संतोषजनक है। अच्छी बात ये है कि इसमें पिक्चर के लिए एडिशनल सेटिंग्स भी हैं, जिससे आप इसे कस्टमाइज कर सकते हैं। हालांकि, इसमें डेडिकेटेड गेम मोड या Auto Low Latency Mode (ALLM) की कमी है, जो गेमिंग परफॉरमेंस को प्रभावित कर सकता है।



प्रोसेसर Amlogic है, जिसे 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ऐप्स स्विच करने या हैवी टास्क्स में यह स्मूद परफॉरमेंस देता है। हालांकि, रिमोट से वॉयस कमांड देने पर ये कई बार लैग शो करता है। ऑडियो के लिए 40W स्टीरियो स्पीकर्स हैं, जो Dolby Digital Plus और सराउंड साउंड सपोर्ट करते हैं, लेकिन साउंड क्वालिटी औसत है। अच्छी ऑडियो क्वालिटी के लिए साउंडबार लगाना बेहतर होगा।


कनेक्टिविटी और एक्स्ट्रा फीचर्सटीवी में तीन HDMI पोर्ट्स (ARC सहित), एक ऑप्टिकल पोर्ट, दो USB पोर्ट्स, डुअल-बैंड Wi-Fi और Bluetooth 5.0 जैसे ऑप्शन्स हैं। HelloJio फीचर के जरिए 10 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में वॉयस सर्च सपोर्ट मिलता है। स्क्रीन मिररिंग भी आसान है। रिमोट में Netflix, JioCinema, JioHotstar और YouTube के लिए डेडिकेटेड हॉटकीज हैं, जो यूज को क्विक बनाते हैं।




प्राइस और वैल्यू18,999 रुपये में ये टीवी शानदार वैल्यू ऑफर करता है। लॉन्च ऑफर में तीन महीने का JioHotstar, JioSaavn और एक महीने का Jio Games सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। 20 हजार से कम में 43-इंच QLED टीवी, 400+ फ्री चैनल्स और स्मार्ट OS के साथ यह बजट यूजर्स के लिए अपीलिंग है।

बॉटम लाइनThomson Jio 43-inch QLED TV अपने प्राइस पॉइंट पर एक अच्छा ऑप्शन है। Jio Tele OS कुछ बग्स के बावजूद ये अच्छा काम करता है और फ्री चैनल्स बड़ा प्लस पॉइट है। पिक्चर क्वालिटी रोजाना यूज के लिए बढ़िया है, हालांकि ऑडियो को कमियों में गिना जा सकता है। फिर भी, कीमत के हिसाब से यह एक सॉलिड चॉइस है और कॉम्पिटिशन को टक्कर देने में सक्षम है। अगर आप बजट में स्मार्ट टीवी चाहते हैं, तो यह एक अच्छा ऑप्शन है। रेटिंग- 8/10.
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]