सस्ते iPhone 16e की हुई चीरफाड़ तो सारा सच आया सामने, बैटरी और डिस्प्ले की डिटेल कर देगी दंग
सस्ते iPhone 16e की हुई चीरफाड़ तो सारा सच आया सामने, बैटरी और डिस्प्ले की डिटेल कर देगी दंग
Apple के लेटेस्ट iPhone 16e का टीयरडाउन वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को REWA Technology ने अपने YouTube चैनल पर शेयर किया है। iPhone 16e क स्क्रीन को रिपेयर करा आसान है। इसके साथ ही बैटरी रिप्लेसमेंट भी काफी आसान है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि iPhone 16e में दिए चिपसेट को रिप्लेस करना काफी मुश्किल है।
Apple iPhone 16e का टीयर डाउन वीडियो
Apple के लेटेस्ट iPhone 16e का टीयरडाउन वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को REWA Technology ने अपने YouTube चैनल पर शेयर किया है। iPhone 16e क स्क्रीन को रिपेयर करा आसान है। इसके साथ ही बैटरी रिप्लेसमेंट भी काफी आसान है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि iPhone 16e में दिए चिपसेट को रिप्लेस करना काफी मुश्किल है।

एपल ने कुछ दिनों पहले ही अपने आईफोन 16 लाइनअप का सबसे अफोर्डेबल मॉडल iPhone 16e को लॉन्च किया है। इस मॉडल की बिक्री भारत समेत कई देशों में शुरू हो चुकी है। iPhone 16e का डिजाइन भले ही पुराने हो, लेकिन इसमें Apple Intelligence सपोर्ट करने वाला पावरफुल A18 चिपसेट दिया गया है। अब आईफोन के इस मॉडल का टीयर डाउन वीडियो सामने आया है, जिसमें इसके डिजाइन और दूसरी जानकारी सामने आई हैं।
iPhone 16e का टीयर डाउन वीडियो
आईफोन 16ई का टीयर डाउन वीडियो REWA Technology ने अपने YouTube चैनल पर शेयर किया है। इसमें iPhone 16e का इंटरनल डिजाइन के बारे में पता चलता है, जो काफी हद तक iPhone 15 जैसा ही है। इस वीडियो की शुरुआत इसके बॉटम में टाइप-सी पोर्ट के साथ दिए दो स्क्रू को खोलने से होती है। इसका रियर पैनल को खोलने के लिए इसे गर्म करना पड़ता है। बैक पैनल को डिवाइस से अलग करने के लिए बैटरी और वायरलेस चार्जिंग कनेक्टर्स को डिस्कनेक्ट करना पड़ता है।
iPhone 16e में एपल ने वायरलेस चार्जिंग कॉइल दी है। इसमें मैगसेफ फीचर नहीं मिलता है। इसमें बैटरी को रिमूव करने के लिए पुल टैब नहीं मिलता है। बैटरी हटाने के लिए स्पेशल एडहेसिव का इस्तेमाल किया गया है, जिसे हटाने के लिए इलेक्ट्रिक करंट की जरूरत पड़ती है।
मिलती है बड़ी बैटरीइस फोन में कैमरा मॉड्यूल छोटा है। इसके साथ ही सिंगल कैमरा सेंसर होने के चलते एपल ने इसमें ज्यादा कैपेसिटी की बैटरी दी है। वीडियो में बताया गया है कि iPhone 16e में 4,005mAh की बैटरी दी है। पहले रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि इसमें 3961mAh की बैटरी दी गई है। एपल ने iPhone 16 में 3561mAh की बैटरी दी थी।
iPhone 16e के फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह iPhone 14 की तरह है। इसमें iPhone 16 की तरह डायनामिक आइलैंड नहीं मिलता है। इस आईफोन मॉडल के स्क्रीन कनेक्टर्स की बात करें तो ये iPhone 14 की तरह हैं। REWA Technology ने इस वीडियो में इसकी स्क्रीन की जगह आईफोन 14 की डिस्प्ले कनेक्ट की तो वह काम कर रही थी।
iPhone 16e Repairabilityमदरबोर्ड की बात करें तो iPhone 16e में कंपनी ने A18 चिपसेट के साथ Apple का C1 सेल्यूलर मॉडेम का इस्तेमाल किया है। इसमें 4 नैनोमीटर बेसबैंड टेक्नोलॉजी के साथ 7-नैनोमीटर ट्रांससीवर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस वीडियो में बताया गया है कि iPhone 16e में नया A18 चिप दिया गया है,जिसकी प्लेसमेंट ऐसी है कि इसे रिपेयर करना थोड़ा मुश्किल है।

REWA Technology के इस वीडियो से पता चलता है कि iPhone 16e क स्क्रीन को रिपेयर करा आसान है। इसके साथ ही बैटरी रिप्लेसमेंट भी काफी आसान है। iPhone 16e से मदरबोर्ड को हटाना आसान है। लेकिन, A18 चिप को रिपेयर करना थोड़ा मुश्किल भरा काम है।
Apple ने iPhone 16e को भारत में 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मिलती है। यह आईफोन मॉडल दो कलर ऑप्शन - व्हाइट और ब्लैक में पेश किया गया है।
iPhone 16e का टीयर डाउन वीडियो
आईफोन 16ई का टीयर डाउन वीडियो REWA Technology ने अपने YouTube चैनल पर शेयर किया है। इसमें iPhone 16e का इंटरनल डिजाइन के बारे में पता चलता है, जो काफी हद तक iPhone 15 जैसा ही है। इस वीडियो की शुरुआत इसके बॉटम में टाइप-सी पोर्ट के साथ दिए दो स्क्रू को खोलने से होती है। इसका रियर पैनल को खोलने के लिए इसे गर्म करना पड़ता है। बैक पैनल को डिवाइस से अलग करने के लिए बैटरी और वायरलेस चार्जिंग कनेक्टर्स को डिस्कनेक्ट करना पड़ता है।
iPhone 16e में एपल ने वायरलेस चार्जिंग कॉइल दी है। इसमें मैगसेफ फीचर नहीं मिलता है। इसमें बैटरी को रिमूव करने के लिए पुल टैब नहीं मिलता है। बैटरी हटाने के लिए स्पेशल एडहेसिव का इस्तेमाल किया गया है, जिसे हटाने के लिए इलेक्ट्रिक करंट की जरूरत पड़ती है।
मिलती है बड़ी बैटरीइस फोन में कैमरा मॉड्यूल छोटा है। इसके साथ ही सिंगल कैमरा सेंसर होने के चलते एपल ने इसमें ज्यादा कैपेसिटी की बैटरी दी है। वीडियो में बताया गया है कि iPhone 16e में 4,005mAh की बैटरी दी है। पहले रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि इसमें 3961mAh की बैटरी दी गई है। एपल ने iPhone 16 में 3561mAh की बैटरी दी थी।
iPhone 16e के फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह iPhone 14 की तरह है। इसमें iPhone 16 की तरह डायनामिक आइलैंड नहीं मिलता है। इस आईफोन मॉडल के स्क्रीन कनेक्टर्स की बात करें तो ये iPhone 14 की तरह हैं। REWA Technology ने इस वीडियो में इसकी स्क्रीन की जगह आईफोन 14 की डिस्प्ले कनेक्ट की तो वह काम कर रही थी।
iPhone 16e Repairabilityमदरबोर्ड की बात करें तो iPhone 16e में कंपनी ने A18 चिपसेट के साथ Apple का C1 सेल्यूलर मॉडेम का इस्तेमाल किया है। इसमें 4 नैनोमीटर बेसबैंड टेक्नोलॉजी के साथ 7-नैनोमीटर ट्रांससीवर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस वीडियो में बताया गया है कि iPhone 16e में नया A18 चिप दिया गया है,जिसकी प्लेसमेंट ऐसी है कि इसे रिपेयर करना थोड़ा मुश्किल है।

REWA Technology के इस वीडियो से पता चलता है कि iPhone 16e क स्क्रीन को रिपेयर करा आसान है। इसके साथ ही बैटरी रिप्लेसमेंट भी काफी आसान है। iPhone 16e से मदरबोर्ड को हटाना आसान है। लेकिन, A18 चिप को रिपेयर करना थोड़ा मुश्किल भरा काम है।
Apple ने iPhone 16e को भारत में 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मिलती है। यह आईफोन मॉडल दो कलर ऑप्शन - व्हाइट और ब्लैक में पेश किया गया है।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :