Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Infinix Note 50X 5G को भारत में जल्द किया जाएगा लॉन्च, फोन का डिजाइन आया सामने

Infinix Note 50X 5G को भारत में जल्द किया जाएगा लॉन्च, फोन का डिजाइन आया सामने

Infinix Note 50X 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए टीजर जारी कर दिया है। फ्लिपकार्ट पर इस अपकमिंग फोन के लिए एक लाइव माइक्रोसाइट जारी कर दी गई है। आने वाले दिनों में इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 15 हजार रुपये से कम रखी जा सकती है।

Infinix Note 50X को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।


Infinix Note 50X 5G को जल्द ही भारत में पेश किया जाएगा। कंपनी ने लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है और अपकमिंग हैंडसेट के डिजाइन को टीज किया है। Flipkart पर एक लाइव माइक्रोसाइट ने इसकी ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्धता की पुष्टि की है। स्मार्टफोन के बारे में बाकी डिटेल लॉन्च से पहले आने वाले दिनों में सामने आ सकते हैं। खास बात ये है कि Infinix ने इस हफ्ते की शुरुआत में इंडोनेशिया में बेस Note 50, Note 50 Pro और Note 50 Pro+ को अनवील किया था। इन वेरिएंट्स की भारत में लॉन्चिंग की अभी पुष्टि नहीं हुई है।


Infinix Note 50X 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च
Infinix Note 50X 5G भारत में 27 मार्च को लॉन्च होगा। ये कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कंफर्म किया है। फोन में Active Halo लाइट फीचर होगा, जो नोटिफिकेशन्स के लिए ग्लो होता है, सेल्फी टाइमर के तौर पर काम करता है, चार्जिंग स्टेटस दिखाता है और गेम बूट-अप के दौरान 'डायनामिक इफेक्ट' क्रिएट करता है।

कंपनी द्वारा शेयर की गई एक इमेज में, Infinix Note 50X 5G एक ऑक्टागोनल ‘जेम-कट’ कैमरा मॉड्यूल के साथ सिल्वर फिनिश में नजर आ रहा है। इसमें तीन सेंसर, एक LED फ्लैश और एक Active Halo यूनिट मौजूद हैं। कैमरा आइलैंड बेस Infinix Note 50 से मिलता-जुलता लगता है। Flipkart माइक्रोसाइट से पता चलता है कि हैंडसेट की कई Key फीचर्स आने वाले दिनों में रिवील किए जाएंगे।



खास बात ये है कि Infinix Note 50X के Infinix Note 40X 5G का सक्सेसर होने की उम्मीद है, जिसे भारत में अगस्त 2024 में अनवील किया गया था। उस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 6.78-इंच 120Hz फुल-HD+ स्क्रीन और 5,000mAh बैटरी है। बैटरी के साथ 18W वायर्ड चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें 108-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर है। हैंडसेट Android 14-बेस्ड XOS 14 के साथ शिप होता है।

लॉन्च के समय, Infinix Note 40X की भारत में कीमत 8GB + 256GB ऑप्शन के लिए 14,999 रुपये थी। जबकि, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये थी। उम्मीद है कि Infinix Note 50X को भारत में इसी प्राइस रेंज में पेश किया जाएगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]