Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

भारत की मदद के लिए कुछ भी करेगा', वेस्‍टइंडीज के महान खिलाड़ी ने ICC पर लगाया गंभीर आरोप

भारत की मदद के लिए कुछ भी करेगा', वेस्‍टइंडीज के महान खिलाड़ी ने ICC पर लगाया गंभीर आरोप

वेस्टइंडीज के दिग्गज एंडी रॉबर्ट्स (Andy Roberts) ने एक अखबार मिड-डे से बातचीत में आईसीसी की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड .(बीसीसीआई) की सभी मांगें मान ली गई। बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के पास मेजबानी थी लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने के बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट को कराया गया।

Andy Roberts ने भारत के चैंपियन बनने के बाद ICC पर लगाया बड़ा आरोप

 Andy Roberts on ICC: "मेरे लिए आईसीसी का मतलब है भारतीय क्रिकेट बोर्ड".. ये बयान दिया है वेस्टइंडीज के महान एंड्री रॉबर्ट्स ने, जिनका मानना है कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में आईसीसी का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने कहा कि भारत को फायदा पहुंचाने के लिए आईसीसी किसी भी हद तक जा सकती है।


Andy Roberts ने भारत के चैंपियन बनने के बाद ICC पर लगाया बड़ा आरोप
दरअसल, वेस्टइंडीज के दिग्गज एंडी रॉबर्ट्स (Andy Roberts) ने एक अखबार 'मिड-डे' से बातचीत में आईसीसी की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड .(बीसीसीआई) की सभी मांगें मान ली गई।

बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के पास मेजबानी थी, लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने के बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट को कराया गया। भारत ने अपने सारे मैच दुबई में खेले, जिसके बाद ये लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं कि भारत को एक ही वेन्यू पर खेलने का फायदा मिला।

एंडी ने आगे कहा कि आईसीसी (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ-साथ टी20 विश्व कप 2024 में भी भारत को फायदा पहुंचाया था। तब भारत को पहले से पता था कि वह सेमीफाइनल गयाना में खेलेगा। रॉबर्ट्स ने कहा कि कहीं तो जाकर बात रुकेगी। भारत को सब कुछ नहीं मिल सकता। आईसीसी को कभी-कभी ना भी कहना चाहिए भारत को। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को बिल्कुल भी यात्रा नहीं करनी पड़ी। यह कैसा हो सकता है कि टूर्नामेंट के दौरान एक टीम बिल्कुल जर्नी ना करें और दूसरी टीमों को अलग-अलग देशों में जाना पड़े।

IND Vs NZ: न्यूजीलैंड को रौंदकर भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबभारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 9 मार्च को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में 4 विकेट से हराया। इस मैच में मिली जीत के साथ टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। ये तीसरी बार रहा जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की और सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]