Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

सीरिया में फिर भड़की हिंसा, असद समर्थकों और HTS सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त झड़प; 15 लोगों की मौत

सीरिया में फिर भड़की हिंसा, असद समर्थकों और HTS सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त झड़प; 15 लोगों की मौत

Violence In Syria सीरिया में तख्तापलट के बाद एक बार फिर हिंसा तेज हो चुकी है। गुरुवार को बशर अल-असद के प्रति वफादार लड़ाकों ने सरकारी बलों पर घातक हमला किया। तटीय क्षेत्र जाबलेह में हुई झड़पों में सुरक्षा बलों के कम-से-कम 15 सदस्य मारे गए। क्षेत्रीय सुरक्षा प्रमुख ने कहा कि असद समर्थक मिलिशिया द्वारा किए गए हमले में सुरक्षा बलों के कई सदस्य मारे गए और घायल हुए।

सीरिया में बशर अल-असद के प्रति वफादार लड़ाकों और सेना के बीच झड़प।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

HIGHLIGHTSसुरक्षा बलों के कम-से-कम 15 सदस्य मारे गए।
सीरिया में HTS ने अपना शासन स्थापित कर लिया है।
दमिश्क, रॉयटर: सीरिया के अपदस्थ नेता बशर अल-असद के प्रति वफादार लड़ाकों ने गुरुवार को सरकारी बलों पर घातक हमला किया। यह हमला विद्रोहियों द्वारा सत्ता पर कब्जा करने के बाद से सरकारी बलों के खिलाफ सबसे भीषण ¨हसा में से एक है।


सीरिया टीवी ने बताया कि तटीय क्षेत्र जाबलेह में हुई झड़पों में सुरक्षा बलों के कम-से-कम 15 सदस्य मारे गए। क्षेत्रीय सुरक्षा प्रमुख ने कहा कि असद समर्थक मिलिशिया द्वारा किए गए हमले में सुरक्षा बलों के कई सदस्य मारे गए और घायल हुए। इससे तटीय क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है।




नई सरकार को चुनौती दे रहा कोस्टल शील्ड रेजिमेंट

असद के दौर के एक कमांडर ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा गया कि नई सरकार के खिलाफ "कोस्टल शील्ड रेजिमेंट" नामक एक प्रतिरोध समूह का गठन किया गया है।


सीरिया के कई इलाकों में HTS को मिल रही चुनौतीबता दें कि सीरिया पर मोहम्मद अल-शरा के संगठन HTS ने अपना शासन स्थापित कर लिया है, हालांकि, कुछ इलाकों में अभी भी उसकी सेना छोटे-छोटे मिलिशिया से लड़ रहे हैं।




बशर अल-असद ने ली रूस में शरणसीरिया पर विद्रोहियों के कब्जे के बाद बशर अल-असद परिवार सहित रूस भागना पड़ा। सीरिया में पिछले 50 साल से असद परिवार का शासन था। असद अलवी शिया समुदाय से आते हैं और सीरिया एक सुन्नी बहूल देश है। उनके शासन के दौरान सीरिया के सुन्नी मुसलमानों को ये महसूस होने लगा कि उनको उनकी आबादी के हिसाब से सरकार में उन्हें हिस्सेदारी नहीं मिल रही है। वहीं, बशर अल-असद सरकार के दौरान सीरिया के रिश्ते मध्य पूर्व की सुन्नी ताकतों सऊदी, कतर और तुर्की से भी अच्छे नहीं रहे।

इजरायली सेना भारी सैन्य वाहनों और बख्तरबंद वाहनों के साथ दक्षिणी सीरिया के कुनेत्रा के मजदुलिया शहर की ओर बढ़ रही है। इजरायली सेना मध्य ग्रामीम क्षेत्र में उम्म बटनाह शहर और उत्तरी कुनेत्रा में ऐन अल-नूरिया गांव की ओर बढ़ रही है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]