Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

HMD X1 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हुए Amped Buds और Barca थीम वाला फोन, जानिए खूबियां

HMD X1 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हुए Amped Buds और Barca थीम वाला फोन, जानिए खूबियां

दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट MWC 2025 का आगाज हो चुका है। इस इवेंट के पहले दिन HMD Global ने नए स्मार्टफोन फ्लिप और फीचर फोन के साथ-साथ अपना वायरलेस इयरबड्स लॉन्च किया है। ये डिवाइसेस HMD X1 HMD Barca 3210 HMD Amped Buds और HMD 2660 Flip नाम से लॉन्च किए गए हैं। यहां हम इनकी डिटेल शेयर कर रहे हैं।

MWC 2025 के पहले दिन HMD Global ने लॉन्च किए स्मार्टफोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Mobile World Congress (MWC 2025) आज से बार्सेलोना में शुरू हो गया है। इस इवेंट के दौरान HMD Global ने कई डिवाइस लॉन्च किए हैं। इनमें स्मार्टफोन, TWS ईयरफोन्स, फीचर फोन और एक फ्लिप फोन भी शामिल हैं। इनमें HMD X1, HMD Barca 3210, HMD Amped Buds, और HMD 2660 Flip फोन शामिल हैं। यहां हम आपको इन सभी के डिटेल्स शेयर कर रहे हैं।


HMD के लेटेस्ट लॉन्चHMD ने पिछले साल FC Barcelona के साथ पार्टनरशिप की थी। अब कंपनी ने FCB-थीम पर आधारित Fusion स्मार्टफोन और HMD Barca 3210 फीचर फोन लॉन्च किया है।
Barca Fusion को कंपनी ने स्मार्ट आउटफिट के साथ रिलीज किया है, जिसमें गोल्डन FCB लोगो दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल में प्लेयर्स के ऑटोग्राफ भी हैं।
इस स्मार्टफोन की कोर स्पेसिफिकेशन्स पिछले साल सितंबर में लॉन्च HMD Fusion की तरह ही हैं।
फीचर फोन की बात करें तो इसमें सिर्फ क्लब का लोगो मिलता है। इसमें प्लेयर्स के मैसेज, कस्टम वॉलपेपर और आइकॉनिक स्नेक गेम मिलता है।


इसके साथ ही कंपनी ने कलेक्टर्स लिए खास Barca Fusion एडिशन पेश किया है। कंपनी का कहना है कि इसमें रोज सुबह यूजर्स को प्लेयर्स की आवाज सुनने को मिलेगी।
HMD Barca 3210 फोन को बार्सेलोना फुटबॉल क्लब के दो कलर Blau और Grana ऑप्शन में लॉन्च किया है।
HMD का कहना है कि उसने टीन्स यूजर्स के लिए खास X1 स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
इस फोन को Xplora के साथ पार्टरनशिप में तैयार किया है, जो पेरेंट्स को बच्चों के स्मार्टफोन पर फुल कंट्रोल देता है।
Xplora का सब्सक्रिप्शन 4.99 यूरो प्रति महीना है। इसमें यूजर्स को इमर्जेंसी SOS, लो बैटरी अलर्ट, रिमोट डिवाइस एक्सेस और इंटरनेट और सोशल मीडिया पर कंट्रोल मिलता है।
HMD Amped Buds की खूबियां


HMD Amped Buds में 1,600mAh की बैटरी दी है, जो 95 घंटे का बैकअप ऑफर करता है। ये ईयरबड्स स्लीम डिजाइन के साथ आता है। यह ईयरबड्स इन-ईयर डिजाइन और स्टेम और सिलिकन ईयर टिप्स के साथ होता है। ईयरबड्स का केस IPX4 रेटिंग और बड्स को IP54 सर्टिफाइड हैं। इसमें चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है।

ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो Amped Buds में 10mm का ड्राइव दिया गया है। यह बड्स एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट करता है। एचएमडी के लेटेस्ट बड्स Google Fast Pair सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही ये एक साथ दो डिवाइस में कनेक्ट हो जाते हैं। ये तीन कलर ऑप्शन – Black, Cyan, और Pink में आता है।

एचएमडी के फीचर फोन

MWC 2025 में कंपनी ने HMD Flip 2660, HMD 130, और HMD 150 Music जैसे फीचर फोन भी लॉन्च किए हैं। एचएमडी के फ्लिप फोन में 2.8-इंच का QVGA डिस्प्ले और 1.77-इंच का कवर QVCA स्क्रीन, 0.3MP कैमरा, IP54 रेटिंग, इमरजेंसी बटन और 1,450mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन Cosy Black, Twilight Violet, और Raspberry Red कलर ऑप्शन में आता है।



HMD 130 और 150 Music की बात करें तो इनमें 2.4-इंच का QVGA डिस्प्ले, sdcard सपोर्ट, S30+ OS, और 2,500mAh की रिमूवेबल बैटरी मिलती है। इन फोन में 2W स्पीकर और प्लेबैक कंट्रोल बटन मिलता है। HMD 150 Music का डिजाइन थोड़ा प्रीमियम है, जिसमें QVGA कैमरा के साथ फ्लैश भी मिलता है। कंपनी ने फिलहाल इन नए लॉन्च डिवाइसेस की कीमत का एलान नहीं किया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]