Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir को बिंदी लगाना पड़ा भारी, होली पोस्ट को लेकर 'हाला' पर भड़के लोग

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir को बिंदी लगाना पड़ा भारी, होली पोस्ट को लेकर 'हाला' पर भड़के लोग

हानिया आमिर (Hania Aamir) पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा हैं जिनकी भारत में भी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। यूं तो लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं लेकिन अपने हालिया पोस्ट के चलते एक्ट्रेस बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। उन्होंने हाल ही में होली पर एक पोस्ट किया था और बुरी चीजों से दूर रहने की नसीहत दी थी। अब लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।

हानिया आमिर को बिंदी लगाने के लिए किया जा रहा ट्रोल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 हिंदी सिनेमा में कई पाकिस्तानी सेलेब्स ने अपनी सफलता का झंडा लहराया है। फवाद खान हों, मावरा होकेन और या फिर माहिरा खान, इन सेलिब्रिटीज ने बॉलीवुड में काम किया और भारतीय ऑडियंस को अपना दीवाना बनाया। आज भले ही पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज की एंट्री बॉलीवुड में बैन हो, लेकिन फिर भी पाकिस्तानी सितारों की भारत में फैन-फॉलोइंग तगड़ी है। भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले पाकिस्तानी सितारों में एक हानिया आमिर (Hania Aamir) भी हैं।


इश्किया, मुझे प्यार हुआ था, मेरे हमसफर और कभी मैं कभी तुम जैसे फेमस पाकिस्तानी ड्रामा (Famous Pakistani Shows) में लीड रोल निभा चुकीं हानिया आमिर की भारत में एक तगड़ी फैन-फॉलोइंग है और इस बात की खुशी खुद एक्ट्रेस भी जाहिर कर चुकी हैं। वह भी बॉलीवुड की बहुत बड़ी फैन हैं। कभी वह शाह रुख खान के गाने पर रील्स बनाती दिखती हैं तो कभी दीपिका पादुकोण का ओम शांति ओम लुक रीक्रिएट करती हुई नजर आती हैं।


हानिया ने फ्लॉन्ट बिंदीहाल ही में, हानिया आमिर ने अपने भारतीय फैंस को होली की शुभकामनाएं दीं और एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस पोस्ट में एक्ट्रेस तरह-तरह के फनी पोज दे रही हैं और अपने दोस्तों के साथ फोटोज क्लिक करा रही हैं। एक तस्वीर में एक्ट्रेस को अपने माथे की बिंदी को फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया। उन्होंने लाल रंग की हुडी, ब्लैक जैकेट और ब्लू डेनिम जींस पहनकर माथे पर बिंदी लगाई थी।


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हानिया आमिर ने कैप्शन में लिखा था, "किसी समझदार व्यक्ति ने एक बार सच कह दिया था- कोई बुरा न सुनें, कोई बुरा न देखें, इसलिए मैं भी कोई बुरा नहीं बोलूंगी। साथ ही होली मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं।"

ट्रोल हो रहीं हानिया आमिर


हानिया आमिर का यूं बिंदी लगाना और होली की शुभकामनाएं देना, कुछ यूजर्स को रास नहीं आया और वे सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे। एक ने नाराज होकर पूछा, "रमजान में यह सब हानिया?" एक यूजर ने लिखा, "ये बिंदी लगानी जरूरी थी।" एक और ने कहा, "शैतान कैद हो गया, अपनी बाजी छोड़ गया।"









एक ने कहा, "मैच्योरिटी का एहसास हो रहा है। वह भारतीय ऑडियंस से ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा कर रही हैं।" एक यूजर ने लिखा, "कभी जुम्मा मुबारक कहा है? होली तो बहुत याद है।" एक ने कहा कि वह इंडियन ऑडियंस मांग रही हैं। इसी तरह कुछ लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं, जबकि कई फैंस ने उनका बचाव किया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]