Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

हॉलीवुड फिल्म का टाइटल देकर Govinda ने ठुकराई मूवी? James Cameron ने दिया था 18 करोड़ का ऑफर

हॉलीवुड फिल्म का टाइटल देकर Govinda ने ठुकराई मूवी? James Cameron ने दिया था 18 करोड़ का ऑफर

बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके गोविंदा (Govinda) इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में अभिनेता के तलाक की खबरें सामने आई थीं। वहीं इस बीच गोविंद ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को नहीं पता मगर एक्टर को एक समय हॉलीवुड से 18 करोड़ का ऑफर मिला था।

फिल्मी करियर को लेकर बोले गोविंदा (Photo Credit- X)

 Govinda Rejected Hollywood Movie: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 टैग से मशहूर अभिनेता गोविंदा अपने जमाने के टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर रहे हैं। अभिनेता ने अपने करियर कई शानदार फिल्मों में काम किया है। अपने जमाने में दर्शक उनकी फिल्मों के लिए दीवाने रहते थे। लेकिन कहते हैं न सूरज उगता है तो ढलता भी है। वक्त के साथ धीरे-धीरे सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गए। हालांकि कुछ मूवीज में अब भी वो सपोर्टिंग या कैमियो रोल करते नजर आ जाते हैं।


इस वक्त वो अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। अभिनेता कहना था कि कुछ लोगों ने इंडस्ट्री में उनके खिलाफ साजिश रची थी। गोविंदा बोलते हैं, 'कुछ लोग मुझे इंडस्ट्री से बाहर निकलवाना चाहते थे। मैं समझ गया था कि मैं शिक्षित नहीं हूं और पढ़े-लिखे लोगों के बीच में आ गया हूं और वो मुझे निकालना चाहते हैं।' इसके अलावा एक्टर ने एक बयान ये भी दिया है कि उन्होंने हॉलीवुड की बड़ी फिल्म को भी छोड़ा है।


'मैंने फिल्म का टाइटल दिया'मुकेश खन्ना से बातचीत में वो कहते हैं, 'मैंने 21.5 करोड़ रुपए का ऑफर छोड़ा है और मुझे ये याद है क्योंकि इसे छोड़ना बहुत दर्दनाक था। मैं अमेरिका में एक सरदार जी से मिला था और उन्हें एक बिजनेस आइडिया दिया था जो काम आया। कुछ साल बाद, उन्होंने मुझे जेम्स कैमरून से मिलवाया। उन्होंने मुझे जेम्स के साथ एक फिल्म करने के लिए कहा, इसलिए मैंने इस पर चर्चा करने के लिए उन्हें डिनर पर बुलाया। मैंने फिल्म का टाइटल दिया- अवतार।'



Photo Credit- Instagram

फिल्म के लिए ऑफर हुए थे 18 करोड़फिल्म पर बात करते हुए अभिनेता कहते हैं कि इस फिल्म का हीरो विकलांग था। इसी कारण से उन्होंने मूवी को साइन करने से इंकार कर दिया था। गोविंदा बोले, 'उन्होंने मुझे इसके लिए 18 करोड़ रुपए ऑफर किए थे और कहा कि मुझे 410 दिनों तक शूटिंग करनी होगी। मैंने कहा कि ठीक है, लेकिन अगर मैं अपने शरीर पर पेंट करूंगा तो मैं अस्पताल में रहूंगा।' अभिनेता कहते हैं कि शरीर ही इंसान का एकमात्र साधन होता है। कई बार, कुछ चीजें प्रोफेशनल तरीके से बहुत आकर्षक लगती हैं, लेकिन आपको अपने शरीर पर इसके प्रभावों को भी देखना पड़ता है।



Photo Credit- IMDb

गोविंदा का वर्क फ्रंटगोविंदा के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार साल 2019 की फिल्म रंगीला राजा में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। हालांकि एक्टर ने हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में खुलासा किया था कि उनके पास तीन फिल्में हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]