Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Google Pixel 9a की इस दिन होगी भारत में एंट्री! बड़ी बैटरी, शानदार कैमरा के साथ लगेगा AI का 'तड़का'

Google Pixel 9a की इस दिन होगी भारत में एंट्री! बड़ी बैटरी, शानदार कैमरा के साथ लगेगा AI का 'तड़का'

गूगल अपनी पिक्सल 9 सीरीज का सबसे सस्ता फोन 16 अप्रैल को भारत में उपलब्ध कराने जा रहा है। इस फोन में बड़ी बैटरी के साथ कई शानदार AI फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। फोन का डिजाइन भी काफी खास है क्योंकि इसमें कोई कैमरा बंप देखने को नहीं मिलता। यही नहीं इस फोन में 7 साल तक Android OS अपडेट भी मिलेंगे।


Pixel 9a भारत में 16 अप्रैल को धमाकेदार एंट्री करने वाला है।


नई दिल्ली। क्या आप भी Google के सबसे सस्ते फोन का इंतजार कर रहे हैं? तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, Pixel 9a भारत में 16 अप्रैल को धमाकेदार एंट्री करने वाला है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, ताइवान और मलेशिया में भी इस डिवाइस को लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस 10 अप्रैल को पहले अमेरिका, कनाडा और यूके में उपलब्ध होगा। बता दें कि इस महीने 19 मार्च को कंपनी ने पहले ही इस डिवाइस को रिवील किया था लेकिन 'Component Quality Issue' के चलते इसे सभी के लिए उपलब्ध करने में देरी हुई।


Pixel 9a के खास फीचर्स
Pixel 9a कई अपग्रेड लाता है, जिसमें एक नया शानदार डिजाइन देखने को मिल रहा है जो रेगुलर कैमरा बम्प को हटाता है, इसके बजाय इस फोन में एक फ्लश रियर कैमरा देखने को मिल रहा है। डिवाइस में 6.3-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है, जो कि Pixel 8a की छोटी 6.1-इंच स्क्रीन और कम ब्राइटनेस लेवल से एक बड़ा अपग्रेड ऑफर कर रहा है।


शानदार कैमरा और दमदार चिपसेटPixel 9a में गूगल का कस्टम-बिल्ट Tensor G4 प्रोसेसर मिल रहा है। 8GB RAM के साथ डिवाइस बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का वादा करता है। कैमरे के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त है। डिवाइस में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस देखने को मिल रहा है। यही नहीं फोन में खास मैक्रो मोड भी जोड़ गया है, जो क्लोज-अप शॉट्स के लिए प्राइमरी कैमरा सेंसर का इस्तेमाल करता है। सेल्फी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।




बड़ी बैटरी और IP68 रेटिंगPixel 9a की बैटरी लाइफ भी पहले से बेहतर हो गई है, क्योंकि डिवाइस में 5,100mAh की बैटरी है, जो इसके पिछले मॉडल की 4402mAh बैटरी से एक बड़ा अपग्रेड है। यह Qi वायरलेस चार्जिंग और 23W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, ताकि यूजर्स जरूरत पड़ने पर डिवाइस को तेजी से रिचार्ज कर सकें। डिवाइस की मजबूती में भी सुधार किया गया है, क्योंकि अब डिवाइस को IP68 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगा।


7 साल तक मिलेंगे Android OS अपडेट

सॉफ्टवेयर सपोर्ट की बात करें तो Pixel 9a लेटेस्ट Android ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है और Google के AI-फीचर्स से भरा हुआ है, जिसमें Gemini AI देखने को मिल रहा है। डिवाइस को सबसे खास इसका सॉफ्टवेयर सपोर्ट बना रहा है, क्योंकि गूगल ने इस फोन के लिए 7 साल तक Android OS और सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है, जिससे यह एक फ्यूचर-प्रूफ फोन बन जाता है जो आने वाले सालों में लेटेस्ट फीचर्स ऑफर करेगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]