तलाक के बाद Esha Deol को मां Hema Malini से 'रोमांस' को लेकर मिली ये एडवाइज, क्या अमल करेगी बेटी?
तलाक के बाद Esha Deol को मां Hema Malini से 'रोमांस' को लेकर मिली ये एडवाइज, क्या अमल करेगी बेटी?
हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की लाडली एशा देओल इस वक्त अपनी जिंदगी के टफ पीरियड से गुजर रही हैं। 11 साल की शादी के बाद धूम एक्ट्रेस ने बीते साल बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से तलाक लेने का फैसला लिया था। हाल ही में एशा ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में उनकी मां हेमा मालिनी ने उन्हें क्या सलाह दी है।
एशा देओल को हेमा मालिनी ने तलाक के बात कहीं ये बातें/ फोटो- Instagram
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बड़ी बेटी एशा देओल की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी। उनके एक्स हसबैंड भरत तख्तानी उनके स्कूल फ्रेंड्स थे। दोनों में बचपन से ही काफी गहरी दोस्ती थी। हालांकि, बड़े होने के साथ दोनों अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो गए। एशा देओल ने जहां फिल्मों पर ध्यान देना शुरू किया, वहीं भरत भी बिजनेस में जुट गए। हालांकि, दोनों की राह दोबारा टकराई और उनके प्यार की कहानी शुरू हुई।
कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 29 जून 2012 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया। हालांकि, 11 साल बाद 2023 में दोनों के अचानक अलग होने की खबरों ने फैंस को पूरी तरह से हैरान कर दिया। ईशा देओल अपने पति भरत से तलाक के बाद सिंगल मदर के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि हसबैंड से अलग होने के बाद उनकी मां हेमा मालिनी ने प्यार से लेकर फाइनेंस तक कोई लेकर उन्हें किन-किन चीजों के बारे में समझाया।
फाइनेंस को लेकर हेमा मालिनी ने एशा देओल को दी ये सलाह एशा देओल ने हाल ही में द क्विंट से खास बातचीत करते हुए पति भरत से तलाक के बाद उनकी मां और बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री ने उन्हें फाइनेंस को लेकर क्या समझाया, इसके बारे में बताया। एशा ने कहा, "मुझे लगता है कि हर मां को अपनी बेटी को यह सलाह देनी चाहिए कि वह शादी के बाद अपनी खुद की पहचान बनाए रखे। लड़के तो शादी के बाद स्वाभाविक रूप से अपनी पहचान बनाए रखते हैं, लेकिन बेटियों के लिए भी यह बहुत ही महत्वपूर्ण है"।
"वह (Hema Malini) मुझे हमेशा समझाती हैं कि तुमने अपना नाम बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, तुम्हारा एक प्रोफेशन है। अगर तुमने नाम नहीं भी बनाया होता, तो भी तुम्हारा एक प्रोफेशन होता। ये तुम्हारा है, इसे कभी मत छोड़ना, लगातार काम करने की कोशिश करो। चाहे तुम मिलिनियर से भी शादी कर रही हो, तो भी इन्डिपेंडेंट रहो, क्योंकि जब आप फाइनेनशियली इंडिपेंडेंट होते हो, तो बिल्कुल एक अलग ही महिला होते हो"।

Photo Credit- Instagram
हेमा मालिनी ने बेटी को रोमांस को लेकर बोली ऐसी बातएशा देओल ने अपने इस इंटरव्यू में आगे बताया कि तलाक के बाद 'शोले' की बसंती ने उन्हें एक और सलाह दी थी, जोकि लव लाइफ और रोमांस से जुड़ी हुई थी। नो एंट्री एक्ट्रेस कहा,
"मेरी मां ने मुझसे एक और बहुत ही प्यारी बात कही कि हम सब करते हैं खुद की केयर, काम और देखभाल, सब कुछ। हालांकि, वह एक चीज जो कभी लाइफ में नहीं खत्म होनी चाहिए, वह रोमांस है। मां ने कहा ये वही फीलिंग है जिसकी वजह से पेट में बटरफ्लाइस होती हैं। रोमांस एक ऐसी भावना है, जो हम सब चाहते हैं। मैं उनकी उस एडवाइस को सुना है, बस अब तक उस पर अमल नहीं किया है।

Photo Credit- Instagram
एशा देओल और भरत तख्तानी के अलग होने की वजह इस कपल ने तो सार्वजनिक रूप से नहीं बताई, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने आपसी मतभेद बढ़ने के कारण एक-दूसरे से अलग होने का निर्णय लिया।
हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की लाडली एशा देओल इस वक्त अपनी जिंदगी के टफ पीरियड से गुजर रही हैं। 11 साल की शादी के बाद धूम एक्ट्रेस ने बीते साल बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से तलाक लेने का फैसला लिया था। हाल ही में एशा ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में उनकी मां हेमा मालिनी ने उन्हें क्या सलाह दी है।

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बड़ी बेटी एशा देओल की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी। उनके एक्स हसबैंड भरत तख्तानी उनके स्कूल फ्रेंड्स थे। दोनों में बचपन से ही काफी गहरी दोस्ती थी। हालांकि, बड़े होने के साथ दोनों अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो गए। एशा देओल ने जहां फिल्मों पर ध्यान देना शुरू किया, वहीं भरत भी बिजनेस में जुट गए। हालांकि, दोनों की राह दोबारा टकराई और उनके प्यार की कहानी शुरू हुई।
कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 29 जून 2012 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया। हालांकि, 11 साल बाद 2023 में दोनों के अचानक अलग होने की खबरों ने फैंस को पूरी तरह से हैरान कर दिया। ईशा देओल अपने पति भरत से तलाक के बाद सिंगल मदर के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि हसबैंड से अलग होने के बाद उनकी मां हेमा मालिनी ने प्यार से लेकर फाइनेंस तक कोई लेकर उन्हें किन-किन चीजों के बारे में समझाया।
फाइनेंस को लेकर हेमा मालिनी ने एशा देओल को दी ये सलाह एशा देओल ने हाल ही में द क्विंट से खास बातचीत करते हुए पति भरत से तलाक के बाद उनकी मां और बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री ने उन्हें फाइनेंस को लेकर क्या समझाया, इसके बारे में बताया। एशा ने कहा, "मुझे लगता है कि हर मां को अपनी बेटी को यह सलाह देनी चाहिए कि वह शादी के बाद अपनी खुद की पहचान बनाए रखे। लड़के तो शादी के बाद स्वाभाविक रूप से अपनी पहचान बनाए रखते हैं, लेकिन बेटियों के लिए भी यह बहुत ही महत्वपूर्ण है"।
"वह (Hema Malini) मुझे हमेशा समझाती हैं कि तुमने अपना नाम बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, तुम्हारा एक प्रोफेशन है। अगर तुमने नाम नहीं भी बनाया होता, तो भी तुम्हारा एक प्रोफेशन होता। ये तुम्हारा है, इसे कभी मत छोड़ना, लगातार काम करने की कोशिश करो। चाहे तुम मिलिनियर से भी शादी कर रही हो, तो भी इन्डिपेंडेंट रहो, क्योंकि जब आप फाइनेनशियली इंडिपेंडेंट होते हो, तो बिल्कुल एक अलग ही महिला होते हो"।

Photo Credit- Instagram
हेमा मालिनी ने बेटी को रोमांस को लेकर बोली ऐसी बातएशा देओल ने अपने इस इंटरव्यू में आगे बताया कि तलाक के बाद 'शोले' की बसंती ने उन्हें एक और सलाह दी थी, जोकि लव लाइफ और रोमांस से जुड़ी हुई थी। नो एंट्री एक्ट्रेस कहा,
"मेरी मां ने मुझसे एक और बहुत ही प्यारी बात कही कि हम सब करते हैं खुद की केयर, काम और देखभाल, सब कुछ। हालांकि, वह एक चीज जो कभी लाइफ में नहीं खत्म होनी चाहिए, वह रोमांस है। मां ने कहा ये वही फीलिंग है जिसकी वजह से पेट में बटरफ्लाइस होती हैं। रोमांस एक ऐसी भावना है, जो हम सब चाहते हैं। मैं उनकी उस एडवाइस को सुना है, बस अब तक उस पर अमल नहीं किया है।

Photo Credit- Instagram
एशा देओल और भरत तख्तानी के अलग होने की वजह इस कपल ने तो सार्वजनिक रूप से नहीं बताई, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने आपसी मतभेद बढ़ने के कारण एक-दूसरे से अलग होने का निर्णय लिया।
Post A Comment
No comments :