Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

फेमस हॉलीवुड सिंगर Dolly Parton के पति Carl Dean का निधन, 82 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

फेमस हॉलीवुड सिंगर Dolly Parton के पति Carl Dean का निधन, 82 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

ऑस्कर 2025 के एक दिन बाद ही हॉलीवुड से फेमस सिंगर Dolly Parton को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है। सिंगर के पति का निधन हो गया है जिसके कारण डॉली को गहरा सदमा लगा है। उनके पति डॉली को मिलने वाली लाइमलाइट से दूर रहा करते थे। उन्होंने अपने पति के निधन की खबर सोशल मीडिया पर कन्फर्म की है।

अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर के पति का निधन। (Photo Credit- X)

 दुनियाभर में अपनी आवाज का जादू चलाने वाली सिंगर Dolly Parton के घर इस वक्त मातम का माहौल बना हुआ है। उसके पति कार्ल थॉमस डीन का 82 साल का निधन हो गया है। डीन का सोमवार को टेनेसी के नैशविले में निधन हुआ था। थॉमस पेशे से एक बिजनेसमैन थे जो नैशविले में डामर-फर्श बनाने वाली कंपनी के मालिक थे। डीन के परिवार में केवल उनके भाई-बहन थे।


60 साल की शादी की पुरानी यादें
डॉली पार्टन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निधन की जानकारी देते हुए लिखा, 'कार्ल और मैंने कई साल साथ में गुजारे। शब्द हमारे प्यार को बयां नहीं कर सकते जो हम दोनों के बीच 60 सालों से था। आप सभी लोगों को शुक्रिया और संवेदनाएं।' '9-5' जैसे गाने में अपनी आवाज देने वाली सिंगर की पति से पहली मुलाकात नैशविले पहुंचने के पहले दिन एक लॉन्ड्रोमैट के बाहर हुई थी। पार्टन ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए बताया था कि वो हैरान थीं क्योंकि जब वो उनसे बात कर रहे थे तब वो मेरे चेहरे की तरफ ही देख रहे थे। वो उस वक्त जानना चाह रहे थे मैं क्या हू्ं और मैं क्या करने वाली हूं।




Photo Credit- X


मुलाकात के दो साल बाद रचाई थी शादीसिंगर को लेकर सामने आई जानकारी से पता चलता है कि मुलाकात के दो साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था। 30 मई, 1966 को कपल ने रिंगगोल्ड, जॉर्जिया में एक निजी समारोह में करीबियों के बीच शादी की थी। अपनी पूरी शादी के दौरान, डीन लोगों की नजरों से दूर रहे और इसके बजाय उन्होंने नैशविले में अपने डामर-फर्श के बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला लिया।

गानों में होता था पति का जिक्रहालांकि वह काफी हद तक सुर्खियों से दूर रहने की कोशिश करते थे मगर डीन ने पार्टन के काम पर काफी असर दिखता था। सिंगर का जब "जोलेन" नाम का गाना रिलीज हुआ था उस वक्त वो गाना डीन से ही प्रेरित था। उन्होंने 2008 में अमेरिकी मीडिया को इंटरव्यू नें बताया था कि यह गाना एक बैंक टेलर के बारे में था जिसे डीन पर क्रश हो गया था। बातचीत में उन्होंने बताया कि उस लड़की को मेरे पति पर क्रश हो गया था। डॉली कहती हैं, 'वह सिर्फ बैंक जाना पसंद करता था क्योंकि वह उस पर बहुत ध्यान देती थी।'



Photo Credit- X


लोगों को नहीं होता था शादी पर विश्वासपार्टन और डीन का रिश्ता इतना प्राइवेट था कि लोगों को कभी कभी यकीन ही नहीं होता था कि सिंगर का कोई पति भी है। उन्होंने 1984 में एसोसिएटेड प्रेस से कहा था, 'बहुत से लोग कहते हैं कि कोई कार्ल डीन नहीं है, कि वह ऐसा व्यक्ति है जिसे मैंने अन्य लोगों को मुझसे दूर रखने के लिए बना दिया है।' बता दें कि पार्टन और डीन की कोई संतान नहीं थी। पार्टन ने अपने दिए बयान में बताया था कि उनके परिवार केवल भाई-बहन, सैंड्रा और डॉनी हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]